7.1 C
London
Sunday, November 9, 2025
Homeराज्ययूपी के अफसर दूसरे स्टेट में इन्वेस्टमेंट कर रहे… अखिलेश यादव ने...

यूपी के अफसर दूसरे स्टेट में इन्वेस्टमेंट कर रहे… अखिलेश यादव ने योगी सरकार को खूब सुनाई खरी-खोटी

Published on

लखनऊ

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा मुखिया अखिलेश यादव इस समय लगभग रोजाना प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं और उसमें किसान, नौजवान, महंगाई और भ्रष्टाचार समेत तमाम जनता से जुड़े मुद्दे उठा रहे हैं। रविवार को अखिलेश यादव ने किसानों और भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाते हुए योगी सरकार पर जोरदार हमला बोल दिया है। यूपी में मलाईदार पद पर तैनात यूपी के बाहर से आये अधिकारी भी दूसरे स्टेट में इन्वेस्टमेंट कर रहे हैं।

बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि इस सरकार में भ्रष्टाचार, लूट और बेईमानी चरम सीमा पर है। धान, मूमफली और गेहूं की खरीद में बेईमानी का आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों को लाभ नहीं मिल रहा है और ना ही तय कीमत मिल रही है। बिचौलिया और बीजेपी कार्यकर्ता मिलकर ये बेईमानी कर रहे हैं।

रविवार को लखनऊ स्थित सपा दफ्तर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि मूमफली की खरीद में बड़े पैमाने पर बेईमानी हुई है। ये सरकार बड़े-बड़े उद्योगपतियों से मिली हुई है। इस सरकार ने डीजल-पेट्रोल, खाद, कीटनाशक दवाई तक महंगी कर दी है। साथ ही खेती से जुड़े इक्यूपमेंट भी महंगे कर दिए हैं।

अखिलेश यादव में कहा कि किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और जब कोई किसान सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करता है तो उसकी पगड़ी उछाली जाती है। लेकिन किसानों की पगड़ी एक बार नहीं उछाली गई है। इससे पहले भी कई बार इस सरकार ने किसानों को अपमानित किया है।

वहीं लखनऊ के सरोजनीनगर इलाके में शनिवार को लगी बेकरी फैक्ट्री का मुद्दा उठाते हुए सपा मुखिया ने कहा कि इस अग्निकांड में दो लोगों की मौत हो गई है। ये जीता जागता भ्रष्टाचार का उदाहरण है। जो फायर एनओसी देते हैं वो हर जगह ऐसी इंडस्ट्री और संस्था चलवा रहे हैं। क्योंकि उनका महीना फिक्स है और अगर एनओसी दे देंगे तो महीने का क्या होगा।

यही नहीं 165 करोड़ रुपये की धांधली को लेकर अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होने जा रही है। इस सरकार के लिए 165 करोड़ रुपये बहुत छोटी रकम है। ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है कि यूपी में तैनात अधिकारी प्रदेश के बाहर इन्वेस्टमेंट कर रहे हैं। कमीशन का झगड़ा सबने देखा है लेकिन वो बंटवारे का झगड़ा था। जितने भी मुख्य, मुख्य और मुख्य है, सभी इसमें लगें हैं।

अखिलेश यादव ने कहा कि एक डीजीपी थे, जिन्होंने हमारी शिलान्यास और उद्घाटन की पट्टियां हटवा दी थी। उन्होंने अब यूपी से बाहर कही फॉर्म हाउस बना लिया है। बीजेपी चुनाव में धांधली करती है लेकिन इस बार 403 विधानसभा सीटों पर बीजेपी की कोई चार सौ बीसी नहीं चलने देंगे। इस सरकार में भ्रष्टाचार की कोई लिमिट नहीं है। अन्याय भी उतना ही हो रहा है। इसलिए पीडीए परिवार एकजुट हो गया है।

इसी एकजुटता से घबरा कर बीजेपी ने जातीय जनगणना कराई है। जातीय जनगणना में कोई धांधली ना हो इसके लिए पीडीए परिवार को एकजुट रहना होगा। उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना का फैसला 90% पीडीए की 100% जीत है। ये सरकार किसी शहर का ट्रैफिक इंतजाम नहीं करा पाई है।

Latest articles

भेल ऑफिसस क्लब में ओपन टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन

भोपाल,बीएचईएल, भोपाल के ऑफिसर्स क्‍लब में दिनांक 13 से 16 नवम्‍बर, 2025 तक शीतकालीन...

बीएचईएल को एनटीपीस से मिला 6,650 करोड़ का बड़ा ऑर्डर

भोपाल।भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड को नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड से ओडिशा में दर्लिपाली...

More like this

मध्यप्रदेश में हेलमेट को लेकर सख्ती, दोपहिया चालकों पर चलेगा विशेष अभियान

भोपाल।मध्यप्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने के लिए सरकार ने...

राज्य सभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी का किया स्वागत

बैरसिया।नवनियुक्त प्रदेश महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी के प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचने...

Viral Audio Clip: दिग्विजय सिंह को लेकर बवाल, एक-दूसरे पर अपशब्दों का इस्तेमाल! अब दोनों बोले- ऑडियो नकली है

Viral Audio Clip: मध्य प्रदेश कांग्रेस की राजनीति में मंगलवार को एक वायरल ऑडियो...