20 C
London
Wednesday, July 9, 2025
Homeराज्यएक नहीं तीन बार पाकिस्तान में VIP ट्रीटमेंट… दानिश से रिश्ते पर...

एक नहीं तीन बार पाकिस्तान में VIP ट्रीटमेंट… दानिश से रिश्ते पर क्या बोली यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा, जानें सबकुछ

Published on

चंडीगढ़

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के वक्त और बाद में पाकिस्तानी हैंडलर्स के संपर्क में रहने वाली हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा से सोमवार को हिसार के सिविल लाइंस थाने में पूछताछ की गई। पुलिस के साथ केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों ने भी पूछताछ की। ऐसा कहा जा रहा है कि सेना की इंटेलीजेंस भी पूछताछ में जुड़ सकती है। पुलिस की मौजूदगी में NIA और आईबी की पूछताछ में ज्योति मल्होत्रा ने खुद को बेकसूर बताया। तमाम दूसरे सवालों पर वह चुप्पी साधे रही। हरियाणा के हिसार की 33 साल यूट्यूबर और ट्रैवल ब्लॉगर ज्योति मल्होत्रा को कथित तौर पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी (आईएसआई) के लिए जासूसी करने और संवेदनशील जानकारी साझा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को कोर्ट से पांच दिन की रिमांड मिली है।

ज्योति से क्या सवाल हुए?
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ज्योति मल्होत्रा से उसकी लग्जरी लाइफस्टाइल, विदेश यात्राओं और फंडिंग को लेकर भी एजेंसियां जांच हर रही है। सोमवार को पूछताछ के दौरान ज्यादा वक्त पर यूट्यूबर खामोश रही। पुलिस ने एक तरफ जहां ज्योति मल्होत्रा से पूछताछ कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ उसके लैपटॉप और मोबाइल की जांच की भी जा रही है तीसरी तरफ फंडिंग और इनकम के स्रोतों की जांच हो रही है। ज्योति मल्होत्रा के कनेक्शन में निकली ओडिशा की यूट्यूबर की जांच शुरू की गई है।

क्यों पाकिस्तान गई ज्योति?
एसएसपी शशांक कुमार सावन ने बताया कि ज्योति पर किसी तरह का दबाव था, ऐसा अभी तक कुछ सामने नहीं आया। पूछताछ में यही सामने आया है कि लाइक और सबस्क्राइबर्स के चक्कर में पाकिस्तान इंटेलिजेंस ऑपरेटिव के जाल में फंस गई। इसके बाद उसे स्पॉन्सर्ड यात्राएं मिलने लगीं। सावन ने बताया कि वह पहलगाम हमले से पहले कश्मीर गई थी। इससे पहले पाकिस्तान भी गई थी। इन दोनों का क्या संबंध है, इसकी जांच की जा रही है। दूसरी ओर ज्योति के पिता हरीश मल्होत्रा का कहा है कि इस घटनाक्रम के बाद पड़ोसियों ने भी बोलचाल बंद कर दी है।

ज्योति के साथियों की भी जांच
हिसार एसएसपी शशांक कुमार सावन ने कहा कि ज्योति के माध्यम से कुछ और भारतीय मिले हैं, जो इनके संपर्क में हैं। हम उनकी भी जांच कर रहे हैं। हिसार एक संवेदनशील एरिया है। ज्योति पीआईओ के संपर्क में थी। दोनों देशों के बीच विवाद के दौरान छोटी सी जानकारी साझा करना भी खतरनाक हो सकता है। फिलहाल इसकी जांच की जा रही है। यह सामने आया है कि ज्योति ब्लैकआउट के वक्त पर पाकिस्तानी हैंडलर्स के संपर्क में थी। जब पुलिस और एनआईए की तरफ यह पूछा गया कि उसे पाकिस्तान में वीआईपीए ट्रीटमेंट कैसे मिला? तो ज्योति मल्होत्रा ने चुप्पी साधा ली। उसे दानिश से रिश्ते पर यही कहा कि वह उच्चायोग में मिली थी।

ज्योति के अलावा और कौन?
ज्योति मल्होत्रा से पूछताछ में सामने आया है कि वह अब तक तीन बार पाकिस्तान जा चुकी है। इसके अलावा उसने कुछ अन्य देशों की भी यात्रा की है। वह कश्मीर में भी गई थी। इस दौरान वह पहलगाम भी पहुंची थी। जांच एजेंसियों को शक है कि ज्योति किसी एजेंडे के तहत ही पाकिस्तान जा रही थी। ज्योति मल्होत्रा ‘ट्रैवल विद Jo’ नाम से यूट्यूब चैनल चलाती थी। इंस्टाग्राम अकांउट अब ओपना नहीं हो रहा है। ज्योति मल्होत्रा के पाकिस्तान के साथ चीन भी जाने का खुलासा हुआ है। पुलिस ऐसा माना रही है कि पाकिस्तान के संपर्क में रहने वाली ज्योति मल्होत्रा अकेली इंफ्यूएंर्स नहीं है। कुछ और भी हो सकते हैं।

Latest articles

समय सीमा में पूरा करें निर्माणाधीन और स्वीकृत मार्ग राज्यमंत्री श्रीमती गौर

भेल भोपालसमय सीमा में पूरा करें निर्माणाधीन और स्वीकृत मार्ग राज्यमंत्री श्रीमती गौर,पिछड़ा वर्ग...

BHEL में ITI पास युवाओं के लिए निकली बंपर भर्ती 515 पदों पर सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, ऐसे करें आवेदन

BHEL : भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) ने ITI पास युवाओं के लिए नौकरी...

ACCIDENT IN BAGESHWAR DHAM: ढाबे की दीवार गिरी एक महिला की मौत 10 से ज़्यादा श्रद्धालु घायल

ACCIDENT IN BAGESHWAR DHAM: बागेश्वर धाम में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया....

More like this