कासगंज,
कासगंज के बहुचर्चित चंदन गुप्ता हत्याकांड में NIA कोर्ट ने सभी 28 दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. इस फैसले के बाद चंदन के परिजनों ने न्याय मिलने पर संतोष व्यक्त किया. चंदन के पिता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि चंदन की आत्मा आज बहुत संतुष्ट होगी. हमें न्याय मिलने की पूरी उम्मीद थी और आज हमें न्याय मिल गया है, लेकिन इस पल में हमें अपने बेटे की कमी बहुत खल रही है, उसकी बहुत याद आ रही है.
चंदन के भाई विवेक गुप्ता ने कहा कि आज बहुत बड़ा दिन है, मेरे भाई की आत्मा को शांति मिली होगी. हमारे ही देश में मेरे भाई की निर्मम हत्या की गई थी. सरकार ने हमारा केस लड़ने में काफी सहयोग किया था. उन्होंने घटना के दिन यानी 26 जनवरी 2018 का जिक्र करते हुए कहा कि उस दिन तिरंगा यात्रा निकाली जा रही थी, तभी हम लोगों की बडूनगर में बाइकें रोक ली गईं, सभी के साथ जमकर मारपीट की गई थी, वहां से हम किसी तरह अपनी जान बचाकर सलीम के मकान के पास पहुंचे, वहां सलीम और अन्य लोगों ने मेरे भाई चंदन को गोली मार दी. इसके बाद हम चंदन को अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.