18.5 C
London
Tuesday, July 15, 2025
Homeराज्यपत्नी बीमार पड़ी तो शिवलिंग क्यों तोड़ने लगा पगला? महाभारतकालीन मंदिर में...

पत्नी बीमार पड़ी तो शिवलिंग क्यों तोड़ने लगा पगला? महाभारतकालीन मंदिर में कुल्हाड़ी से वारदात को अंजाम

Published on

उन्नाव

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के ऐतिहासिक बिल्लेश्वर महादेव मंदिर में महाभारत काल के शिवलिंग को बुधवार को क्षतिग्रस्त किए जाने से स्थानीय निवासियों के बीच आक्रोश फैल गया। पुलिस ने घटना के सिलसिले में मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पत्नी लंबे समय से बीमार चल रही है और इलाज में फायदा नहीं होने पर उसने कुल्हाड़ी से शिवलिंग तोड़ दिया।

पुलिस ने बताया कि घटना तहसील मुख्यालय से लगभग 3 किलोमीटर दूर पुरवा-मौरावां मार्ग पर पुरवा कोतवाली क्षेत्र में स्थित प्राचीन मंदिर में हुई। शिवलिंग महाभारत काल का बताया जाता है। अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश सिंह ने अमोनुआ खेड़ा गांव के निवासी अवधेश कुर्मी की गिरफ्तारी की पुष्टि की।

सिंह ने बताया कि आरोपी अपनी पत्नी की लंबी बीमारी से मानसिक रूप से अस्वस्थ लग रहा है और उसने हताशा में शिवलिंग क्षतिग्रस्त करने की बात स्वीकार की है। कुर्मी ने पास में ही एक अन्य शिवलिंग को नुकसान पहुंचाने की बात भी कबूल की। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

हिंदू जागरण मंच के अजय त्रिवेदी ने कहा कि मंदिर में स्थापित इस शिवलिंग का ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व है। उन्होंने दावा किया कि शिवलिंग खंडित अवस्था में मिलने से श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत हुई हैं। जानकारी के अनुसार सिरफिरे ने 2 मंदिर में 3 शिवलिंग को खंडित किया।

Latest articles

भेल के बेदखली अमले ने हटाए अवैध कब्जे

भेल भोपाल।भेल के बेदखली अमले ने हटाए अवैध कब्जे,भेल भोपाल के महाप्रबंधक (मानव संसाधन)...

भेल यूथ होस्टल के सौ ट्रेकर्स का जत्था रोमांचक एवं सूंदर वादियों में टपकेश्वर महादेव का सफलतापूर्वक किया ट्रेकिंग

भोपाल।भेल यूथ होस्टल के सौ ट्रेकर्स का जत्था रोमांचक एवं सूंदर वादियों में...

शासकीय हाईस्कूल पड़रिया काछी में 25 छात्राओं को बांटी साइकिल

भेल भोपालशासकीय हाईस्कूल पड़रिया काछी में 25 छात्राओं को बांटी साइकिल,भेल क्षेत्र से लगी...

बीएचईएल हरिद्वार ने डिस्पैच किया 800 मेगावाट सुपर क्रिटिकल जनरेटर स्टेटर

हरिद्वारबीएचईएल हरिद्वार ने डिस्पैच किया 800 मेगावाट सुपर क्रिटिकल जनरेटर स्टेटर,बीएचईएल हरिद्वार ने अडानी...

More like this