18.5 C
London
Tuesday, July 15, 2025
Homeराज्यकौन हैं बीजेपी विधायक रायमुनि भगत जिन्होंने ईसा मसीह पर थी टिप्पणी?...

कौन हैं बीजेपी विधायक रायमुनि भगत जिन्होंने ईसा मसीह पर थी टिप्पणी? कोर्ट ने कहा- इनके खिलाफ पर्याप्त सबूत

Published on

रायपुर

छत्तीसगढ़ के जशपुर की बीजेपी विधायक रायमुनी भगत की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। एक विशेष समुदाय के खिलाफ अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करते हुए एक सभा में बेतुका बयान देने के मामले में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। मामला एक सितंबर 2024 को आस्ता चौकी क्षेत्र के ढेंगनी गांव में आयोजित एक भूमिपूजन कार्यक्रम का है। यहां बीजेपी विधायक ने ईसाई समाज के आराध्य ईसा मसीह पर विवादित टिप्पणी की थी। विधायक के बयान के खिलाफ ईसाई समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया था उसके बाद अब उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

कोर्ट ने पेश होने को कहा
जशपुर जिले की एक अदालत ने महिला विधायक को शुक्रवार को पेश होने को कहा है। वादी हरमन कुजूर के वकील विष्णु कुलदीप ने बताया कि न्यायिक मजिस्ट्रेट (प्रथम श्रेणी) अनिल कुमार चौहान ने कुजूर की ओर से दायर शिकायत पर सुनवाई करते हुए छह जनवरी को यह निर्देश दिया। अदालत ने कहा कि भाजपा विधायक रायमुनि भगत के खिलाफ समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने और अन्य आरोपों में मामला दर्ज करने के लिए पर्याप्त सबूत हैं।

धर्मांतरण को लेकर की थी टिप्पणी
एक सितंबर 2024 को रायमुनि भगत अपनी विधानसभा सीट के आस्ता थाना क्षेत्र के ढेकनी गांव में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचीं थीं। इस दौरान स्थानीय बोली में उन्होंने ईसा मसीह और धर्मांतरण को लेकर टिप्पणी की थी। उनके बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसके बाद ईसाई समाज के लोगों ने जशपुर के सभी थानों में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और मामला दर्ज करने की मांग की।

मामले की जानकारी देते हुए वकील ने बताया कि पुलिस ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की और शिकायतकर्ता को अदालत भेज दिया। जिसके बाद कुजूर ने पिछले साल 10 दिसंबर को जिला अदालत में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि अदालत में सुनवाई के दौरान छह गवाहों के बयान दर्ज किए गए और विधायक की टिप्पणियों का वीडियो पेश किया गया। गवाहों के बयानों और वीडियो सीडी की जांच करने के बाद अदालत ने अपने आदेश में कहा कि भाषण रायमुनि भगत ने ही दिया था। ऐसी स्थिति में भगत के भाषण से पुष्टि होती है।

क्या कहा था विधायक ने
दरअसल, विधायक ने सभा को संबोधित हुए ईसा मसीह पर टिप्पणी की। उन्होंने कहा था कि ईसा मसीह अगर मरने के बाद जीवित हो सकते हैं तो मतांतरितों को कब्रिस्तान की जरूरत क्यों पड़ती है? इस बयान को समाज के लोगों ने ईसा मसीह को अपमान माना और विधायक के खिलाफ प्रदर्शन किया।

कौन हैं रायमुनि भगत
रायमुनि भगत बीजेपी की कद्दावर नेता मानी जाती हैं। वह जशपुर विधानसभा सीट से पहली बार विधानसभा का चुनाव जीतकर विधायक बनी हैं। वह बचपन से ही आरएसएस की विचारधारा से जुड़ी हैं। उन्होंने टीचर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की। 1994 में वह पहली बार पार्षद बनीं। 2005 में जिला पंचायत सदस्य बनीं और फिर अध्यक्ष बनीं। 2016 से 2018 तक राज्य महिला आयोग में रहीं। लगातार तीन बार जिला पंचायत अध्यक्ष रहीं।

 

Latest articles

भेल के बेदखली अमले ने हटाए अवैध कब्जे

भेल भोपाल।भेल के बेदखली अमले ने हटाए अवैध कब्जे,भेल भोपाल के महाप्रबंधक (मानव संसाधन)...

भेल यूथ होस्टल के सौ ट्रेकर्स का जत्था रोमांचक एवं सूंदर वादियों में टपकेश्वर महादेव का सफलतापूर्वक किया ट्रेकिंग

भोपाल।भेल यूथ होस्टल के सौ ट्रेकर्स का जत्था रोमांचक एवं सूंदर वादियों में...

शासकीय हाईस्कूल पड़रिया काछी में 25 छात्राओं को बांटी साइकिल

भेल भोपालशासकीय हाईस्कूल पड़रिया काछी में 25 छात्राओं को बांटी साइकिल,भेल क्षेत्र से लगी...

बीएचईएल हरिद्वार ने डिस्पैच किया 800 मेगावाट सुपर क्रिटिकल जनरेटर स्टेटर

हरिद्वारबीएचईएल हरिद्वार ने डिस्पैच किया 800 मेगावाट सुपर क्रिटिकल जनरेटर स्टेटर,बीएचईएल हरिद्वार ने अडानी...

More like this