15.6 C
London
Friday, June 13, 2025
Homeराज्यनीतीश कुमार के क्यों बदले तेवर? पीएम मोदी के सामने 'भरोसे की...

नीतीश कुमार के क्यों बदले तेवर? पीएम मोदी के सामने ‘भरोसे की दीवार’ खड़ी करते नजर आए सुशासन बाबू

Published on

पटना:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पिछली कुछ जनसभाओं से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के तेवर बदल से गए हैं। अब इस तेवर में न तो आक्रामक रूप से कुछ नई मांग मनवा लेने की कोशिश नजर आती है, और न ही उन जरूरतों को बता पाते हैं, जो आगामी विधानसभा चुनाव में मुद्दा बन सकती हैं। आज की जनसभा में मंच की तस्वीर देखें तो कभी हाथ जोड़े हुए, कभी ताली बजाते हुए सीएम नीतीश कुमार नजर आते रहे हैं। पिछले कुछ महीनों की ही बात करें तो नीतीश कुमार किसी न किसी बहाने से यह जरूर कह जाते हैं कि अब इधरे रहेंगे, उधर नहीं जाएंगे।

गर्मजोशी से पीएम मोदी की आवभगत
पीएम नरेंद्र मोदी कोई पहली बार बिहार नहीं आए थे। लेकिन इस बार उनके सम्मान में आंकड़ा भी जोड़कर रखा गया था। स्वागत करते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि पिछले 11 साल में पीएम मोदी 50वीं बार बिहार आए। यह बहुत खुशी की बात है कि रोहतास जिले के बिक्रमगंज में आज जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। इस बार बिहार की दो सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन, तीन रेल परियोजनाओं का लोकार्पण और चार योजनाओं जिसमें बिजली निर्माण और पथों और पुलों के निर्माण शामिल हैं, इन सबका शिलान्यास किया जा रहा है। ये लगभग 48500 करोड़ रुपये की योजनाएं हैं।

नीतीश कुमार ने कहा कि ‘पीएम मोदी ने इस बार के बजट में बिहार को काफी कुछ दिया, जिसमें एयरपोर्ट, एक्सप्रेस वे खास है। जो कुछ भी बिहार को मिला है, वह गौरव की बात है। केंद्र सरकार ने जातीय जनगणना कराने की घोषणा की है, यह बहुत खुशी की बात है। इन योजनाओं से बिहार को काफी फायदा होने जा रहा है। इसके लिए मैं उनका नमन करता हूं और हृदय से धन्यवाद करता हूं।’

अपने छवि भी दुरुस्त कर मार्केटिंग करना न भूले नीतीश
अपने संबोधन के दौरान नीतीश कुमार ने बड़े ही सलीके से अपनी छवि दुरुस्त पेश करते हुए अपनी मार्केटिंग भी करना नहीं भूले। नीतीश ने बात वर्ष 2005 को एनडीए की सरकार बनी, जिसमें बीजेपी से शुरू की। उन्होंने कहा कि पहले जो सरकारें थी, उसका कोई काम था। आज कितनी बड़ी संख्या में महिलाएं दिख रही हैं। इसके पहले वालों ने कोई काम किया था क्या? जब से हम लोग सरकार में आए तब से हमने सबके लिए काम किया है। हम लोग पूरे तौर से बिहार के विकास में लगे हैं और अच्छे से काम हो रहा है।

नीतीश कुमार ने आगे कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में विशेष कार्य किया गया। सड़क, पुल, पुलिया का बड़े पैमाने पर निर्माण कराया गया। महिलाओं के लिए कितना काम हुआ। पंचायत और नगरीय निकाय चुनावों में 50 फीसदी आरक्षण महिलाओं को दिया गया। सबको नौकरी में कितना काम दिया गया। गांवों को पक्की सड़कों से जोड़ने का काम किया। अभी हाल में, कुछ नई बसावटें और कुछ नये घर बन रहे हैं। इस साल जून तक हर घर बिजली, हर घर शौचालय और हर घर नल का काम पूरा कर लिया जाएगा।

और अंत में क्या बोले नीतीश कुमार?
राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दूसरी पार्टियों पर कटाक्ष करते कहा कि दूसरी पार्टी के लोग अंड-बंड बोलते रहते हैं। पहले भी हम लोग ही मांग करते थे। वो लोग पहले भी राज किया, लेकिन कभी जातीय जनगणना की मांग नहीं किया। इसलिए आप लोग एक-एक चीज याद रखिएगा। आप लोग पीएम मोदी का नमन कीजिए और आभार व्यक्त कीजिए।

Latest articles

Bhopal Railway Overbridge:भोपाल का 18 करोड़ का ओवरब्रिज बना हादसे का मोड़ 90 डिग्री घुमाव पर बवाल मंत्री ने लिया संज्ञान

Bhopal Railway Overbridge:मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक रेलवे ओवरब्रिज सोशल मीडिया पर...

Lucky Zodiac Sign: 13 जून को पलटेगी इन 5 राशियों की किस्मत खत्म होगा बुरा दौर छप्पड़ फाड़कर आएगा पैसा

Lucky Zodiac Sign: ज्योतिषाचार्य हर्षवर्धन शांडिल्य के अनुसार शुक्रवार 13 जून 2025 का दिन...

बाल श्रम के खिलाफ जागरूकता अभियान व हस्ताक्षर मुहिम

भेल भोपालबाल श्रम के खिलाफ जागरूकता अभियान व हस्ताक्षर मुहिम,विश्व बाल श्रम निषेध दिवस...

Ladli Behna Yojana: 25वीं किस्त कल आ रही है सीएम मोहन यादव जबलपुर से करेंगे ट्रांसफर खाते में आएंगे 1250

Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहना योजना को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है....

More like this