24.2 C
London
Thursday, July 31, 2025
Homeराज्यराहुल गांधी की बारात सजने से पहले क्यों मुंह फुलाए 'अगुवा' लालू...

राहुल गांधी की बारात सजने से पहले क्यों मुंह फुलाए ‘अगुवा’ लालू यादव, RJD-कांग्रेस में सब ठीक तो है ना?

Published on

पटना

बिहार विधानसभा चुनाव की डुगडुगी बजने में अब कुछ ही महीने का वक्त बचा है, ऐसे में यहां राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। एनडीए खेमे में जहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर अटकलों का बाजार गरम है तो इंडिया ब्लॉक या महागठबंधन के दो बड़े सहयोगी आरजेडी और कांग्रेस के बीच सबकुछ ठीक नहीं होने की बात उड़ रही है।

कांग्रेस-आरजेडी में खटपट की खबरें कहां से उड़ी?
पिछले साल 10 दिसंबर को लालू प्रसाद यादव से पूछा गया- ‘क्या इंडिया गठबंधन का नेतृत्व ममता बनर्जी को दे दिया जाए?’ इस पर लालू यादव ने कहा कि हां दे दिया जाए। लालू यादव का यह बयान इसलिए खास है क्योंकि इस वक्त राहुल गांधी लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं। इसके अलावा 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले पटना में हुई इंडिया गठबंधन की बैठक में लालू प्रसाद यादव ने राहुल गांधी की तरफ इशारा करते हुए कहा था कि आप दुल्हा बनिए हम सब आपके बाराती बनेंगे। अब लोकसभा चुनाव के बाद लालू यादव जैसे सीनियर राजनेता ममता बनर्जी को इंडिया गठबंधन की बागडोर सौंपने की बात कह रहे हैं।

लालू यादव के अलावा तेजस्वी यादव ने भी इंडिया गठबंधन पर बड़ा बयान दे चुके हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव ने आम आदमी पार्टी को सपोर्ट करने की बात कह चुके हैं। जबकि दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस आमने सामने है। तेजस्वी यादव ने कहा था- इंडिया गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए बना है, जिसका मकसद मोदी सरकार को हटाना है।’

तेजस्वी के इस बयान पर बवाल मचने के बाद उन्होंने खुद इसपर सफाई दी है। बिहार के पूर्व डेप्युटी सीएम ने कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है। बात का बतंगड़ बनाकर पेश किया गया है। उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव और पंजाब को लेकर ये बात कही थी। तेजस्वी ने अपनी सफाई में कहा था कि इंडिया गठबंधन सिर्फ राष्ट्रीय स्तर का है। बिहार में महागठबंधन पहले से ही एकजुट है और इंडिया गठबंधन का भी हिस्सा है।

18 जनवरी को पटना में लालू और राहुल का अलग-अलग कार्यक्रम
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी 18 जनवरी को पटना आ रहे हैं। उसी दिन लालू प्रसाद यादव ने राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक भी बुलाई है। बताया जा रहा है कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए लालू प्रसाद यादव ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है।

पटना में राहुल गांधी संविधान की रक्षा के विषय पर आधारित एक संवाद सम्मेलन में भाग लेंगे। बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह और पार्टी विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने 18 जनवरी को गांधी की प्रस्तावित यात्रा के बारे में मंगलवार को यह जानकारी दी। पटना दौरे पर राहुल गांधी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भी मिलेंगे और उनमें नया जोश भरने की कोशिश करेंगे।

इस दौरान राहुल गांधी कांग्रेस के राज्य मुख्यालय ‘सदाकत आश्रम’ का भी दौरा करेंगे जहां वह एक नवनिर्मित स्टाफ क्वार्टर और एक नवीनीकृत सभागार का उद्घाटन करेंगे। स्टाफ क्वार्टर का नाम पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नाम पर रखा गया है। नवीनीकृत सभागार का नाम राजीव गांधी के नाम पर रखा गया है। राहुल गांधी पटना के बापू सभागार में ‘संविधान सुरक्षा सम्मेलन’ को भी संबोधित करेंगे।कांग्रेस की तरफ से ये भी कहा गया है कि अगर हमारे किसी सहयोगी दल के नेता ने गांधी की यात्रा के दौरान उनसे मिलने की इच्छा जताई तो इसकी व्यवस्था की जाएगी।

कांग्रेस से गठबंधन पर आरजेडी का गोलमोल जवाब
एक टीवी शो के दौरान आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी से सीधे तौर से पूछा गया कि क्या आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी और कांग्रेस एक साथ मिलकर चुनाव में उतरेगी? इसपर आरजेडी प्रवक्ता ने गोलमोल जवाब दिया। उन्होंने सामने बैठे कांग्रेस प्रवक्ता चरण सिंह सापरा की तरफ इशारा करते हुए बस इतना कहा कि ये तो हमारे बगल में ही बैठे हैं। बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने सीधे शब्दों में पूछा कि लालू प्रसाद यादव का हृदय इतना विशाल है तो एक बार स्पष्ट कर दें कि आगामी बिहा विधानसभा चुनाव में आरजेडी और कांग्रेस साथ मिलकर लड़ेगी? इसपर आरजेडी प्रवक्ता मृत्युजंय तिवारी ने साफ तौर से कुछ नहीं कहा।

उन्होंने कहा, ‘ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में बीजेपी के खिलाफ मजबूती से लड़ती रही हैं। इसलिए जब लालू प्रसाद यादव से जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी को नेता बना देना चाहिए। इंडिया गठबंधन में डेमोक्रेसी है। यहां बीजेपी की तरफ मोदी-शाह की तरह नहीं है।’ बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी को चिंता सता रही है कि इंडिया गठबंधन का नेता कौन होगा, इसकी चिंता ये क्यों कर रहे हैं, ये पहले ये बताएं कि बिहार में इनका नेता कौन है। हम इन्हें क्यों बताएंगे कि बिहार में इंडिया गठबंधन का नेता कौन होगा।

Latest articles

रूस के कामचटका प्रायद्वीप में 8.8 तीव्रता का भीषण भूकंप, 4 मीटर ऊंची सुनामी जापान में 20 लाख लोग निकाले गए

रूस के कामचटका प्रायद्वीप में 8.8 तीव्रता का भीषण भूकंप, 4 मीटर ऊंची सुनामी!...

भारी बारिश के चलते स्कूलों में बुधवार को अवकाश घोषित

भेल भोपालभारी बारिश के चलते स्कूलों में बुधवार को अवकाश घोषित,राजधानी भोपाल के स्कूलों...

भेल कर्मचारियों को वेतन के साथ मिलेगा पीपीपी बोनस

भेल भोपालभेल कर्मचारियों को वेतन के साथ मिलेगा पीपीपी बोनस भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड...

More like this

मनसा देवी मंदिर में भगदड़ से 6 की मौत, 25-30 घायल

मनसा देवी मंदिर में भगदड़ से 6 की मौत, 25-30 घायल,उत्तराखंड की धर्मनगरी हरिद्वार...

MADHYA PRADESH HEAVY RAIN: मध्य प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट 27 जिलों में बाढ़ का खतरा, स्कूल बंद

MADHYA PRADESH HEAVY RAIN: मध्य प्रदेश में torrential बारिश का दौर एक बार फिर...