जयपुर
जयपुर के माणक चौक थाना पुलिस ने एक शातिर महिला चोर गैंग का खुलासा करते हुए गुजरात की तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है। इन महिलाओं के कब्जे से करीब 50 लाख रुपये के कीमती रत्न पन्ना, पुखराज और बैरूज बरामद किए गए हैं। पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशी डोगरा डूडी (IPS) के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। माणक चौक थाना पुलिस की तत्परता और सतर्कता से न सिर्फ एक बड़ी चोरी का खुलासा हुआ, बल्कि लाखों के कीमती रत्न भी बरामद किए गए। जांच अभी जारी है।
वारदात का खुलासा ऐसे हुआ
पीड़ित सुधांशु जायसवाल (27), निवासी चांदपोल बाजार, ने 5 मई 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 1 मई को सांगानेरी गेट पार्किंग में गाड़ी खड़ी कर ई-रिक्शा से ऑफिस जा रहे थे। रास्ते में तीन महिलाएं, जिन्होंने चेहरा स्कार्फ से ढक रखा था, उन्हीं के साथ रिक्शा में सवार हुईं। संदेहास्पद रूप से पैर छूने की हरकत के बाद, जब वे ऑफिस पहुंचे तो पता चला कि बैग से एक प्लास्टिक बॉक्स चोरी हो चुका है जिसमें लाखों के कीमती नग थे।
सीसीटीवी और खुफिया टीम की भूमिका
राजस्थान पुलिस के पुलिस उपायुक्त के निर्देशन में एडीसीपी डॉ. दुर्गसिंह राजपुरोहित, एसीपी पीयूष कविया, और थानाधिकारी धर्मसिंह के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम का गठन किया गया। टीम के कांस्टेबल गिरधर सिंह व अनिल तंवर ने सादावेश में सीसीटीवी फुटेज और क्षेत्र की निगरानी के जरिए अहम सुराग जुटाए।
आरोपित महिलाएं और उनकी पहचान
गिरफ्तार महिलाओं की पहचान इस प्रकार की गई:
पुष्पा (23) – निवासी साबरमती पुल के नीचे, थाना एलिस ब्रीज, अहमदाबाद
मनीषा (22) – निवासी साबरमती पुल के नीचे, थाना एलिस ब्रीज, अहमदाबाद
शोभा (26) – निवासी साबरमती पुल के नीचे, थाना एलिस ब्रीज, अहमदाबाद
मुकदमा दर्ज और आगे की कार्रवाई
माणक चौक थाने में प्रकरण संख्या 121/2025, धारा 303 (2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस इनसे जुड़ी अन्य घटनाओं की भी जांच कर रही है। जयपुर पुलिस के अनुसार तीनों महिलाएं पेशेवर अपराधी हैं और पहले भी चोरी की घटनाओं में संलिप्त रही हैं।