22.2 C
London
Wednesday, July 16, 2025
Homeराज्ययोगी सरकार ने दो दिन पहले रिटायर हुए यूपी के IPS को...

योगी सरकार ने दो दिन पहले रिटायर हुए यूपी के IPS को ‘नौकरियों’ के मोर्चे पर उतारा

Published on

लखनऊ:

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने रिटायर्ड आईपीएस एसएन साबत को नए साल का तोहफा दिया है। एसएन साबत को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, उनकी नियुक्ति 5 साल के लिए की गई है। साथ ही सुभाष सिंह बघेल और सुरेश चंद्र को आयोग का सदस्य बनाया गया है। कार्मिक विभाग के प्रमुख सचिव एम देवराज ने इनकी नियुक्ति को लेकर आदेश कर दिया है। बता दें, आयोग के अध्यक्ष बनाए गए सत्य नारायण साबत 31 दिसंबर को ही रिटायर हुए हैं।

दरअसल, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष का पद काफी समय से खाली चल रहा था। पिछले साल जुलाई महीने में तत्कालीन अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया था। अब योगी सरकार ने इस पद पर रिटायर्ड आईपीएस एसएन साबत को अध्यक्ष की कुर्सी सौंप दी है। बताया ये भी जा रहा है कि ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी आईपीएस को आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है। माना जा रहा है कि आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति होने के बाद भर्ती प्रक्रिया में भी तेजी आएगी।

डीजी पद से रिटायर हुए एसएन साबत
बता दें, यूपीएसएसएससी के अध्यक्ष सत्य नारायण साबत 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी है। इनका जन्म 23 दिसंबर 1964 में हुआ था वो कोरापुट के रहने वाले हैं। इनका कार्यकाल 31 दिसंबर 2024 को पूरा हो चुका है, जोकि डीजी पद से रिटायर हुए हैं। रिटायर होने के दो दिन बाद ही योगी सरकार ने एसएन साबत को UPSSSC आयोग के अध्यक्ष जैसी बड़ी जिम्मेदारी दे दी है।

रिटायर्ड आईपीएस एसएन साबत ने अपने कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी है। उन्होंने योगी सरकार में जेल महानिदेशक और महानिरीक्षक की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। सरकार ने UPSSSC भर्तियों में पारदर्शिता और निष्पक्षता लाने के उद्देश्य से एनएस साहब को बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी है।

Latest articles

अयोध्या नगर में चल रही श्री शिवपुराण कथा

भेल भोपालअयोध्या नगर में चल रही श्री शिवपुराण कथा,श्री सिद्ध हनुमान मंदिर आजाद नगर...

राजपूत समाज और करणी सेना ने किया प्रदर्शन

भेल भोपालराजपूत समाज और करणी सेना के साथियों एवं बच्चों पर बर्बरता के साथ...

भेल के बेदखली अमले ने हटाए अवैध कब्जे

भेल भोपाल।भेल के बेदखली अमले ने हटाए अवैध कब्जे,भेल भोपाल के महाप्रबंधक (मानव संसाधन)...

More like this