9.8 C
London
Sunday, November 9, 2025
HomeUncategorizedदिल्ली-टू-इजरायल फ्लाइट डायवर्ट करने के बाद एयर इंडिया का बड़ा ऐलान, मिसाइल...

दिल्ली-टू-इजरायल फ्लाइट डायवर्ट करने के बाद एयर इंडिया का बड़ा ऐलान, मिसाइल अटैक के बाद लिया ये फैसला

Published on

नई दिल्ली

इजरायल एयरपोर्ट पर हूती विद्रोहियों के मिसाइल अटैक के बाद एयर इंडिया ने अगले दो दिनों तक इजरायल के तेल अवीव के लिए अपनी सभी फ्लाइट्स कैंसिल कर दी हैं। एयर इंडिया ने यह फैसला तब लिया है, जब आज ही मिसाइल अटैक के कारण कंपनी की एक फ्लाइट को अचानक अबु धाबी डायवर्ट करना पड़ा। इस वाकये के बाद एयर इंडिया ने फैसला लिया कि वह 6 मई तक तेल अवीव के लिए किसी भी फ्लाइट का संचालन नहीं करेगी। कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए एक संदेश भी जारी किया है।

एयर इंडिया ने संदेश जारी करते हुए कहा कि आज सुबह तेल अवीव में हुए घटनाक्रम के बाद हमारे ग्राहकों और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए, तेल अवीव आने-जाने वाले हमारे ऑपरेशंस 6 मई 2025 तक तत्काल प्रभाव से निलंबित रहेंगे। हमारे सहकर्मी ग्राहकों की सहायता कर रहे हैं और उन्हें वैकल्पिक व्यवस्था करने में मदद कर रहे हैं। 4 से 6 मई 2025 के बीच वैध टिकटों के साथ हमारी उड़ानों में बुक किए गए ग्राहकों को रिशेड्यूलिंग पर एक बार छूट या कैंसिलेशन के लिए पूरे पैसे वापस करने की पेशकश की जाएगी। एयर इंडिया के लिए ग्राहकों और चालक दल की सुरक्षा सबसे ऊपर है।

खतरे से बचाने के लिए मोड़ दिया प्लेन
बता दें कि आज एयर इंडिया की फ्लाइट एआई139 दिल्ली से तेल अवीव जा रही थी, तभी यमन से हूती विद्रोहियों की तरफ से दागी गई मिसाइल बेन गुरियन एयरपोर्ट के पास गिरी। यह हमला फ्लाइट के उतरने से एक घंटे से भी कम समय पहले हुआ। जॉर्डन के हवाई क्षेत्र में उड़ान भर रहे एयर इंडिया के विमान को खतरे से बचाने के लिए अबू धाबी की ओर मोड़ दिया गया। इसके बाद विमान वापस दिल्ली के लिए रवाना हुआ और तेल अवीव से दिल्ली के लिए वापसी की उड़ान को दिन भर के लिए रद्द कर दिया गया।

बेन गुरियन एयरपोर्ट पर गिरी मिसाइल
मिसाइल हमले के बाद सुबह तेल अवीव के बेन गुरियन एयरपोर्ट पर हवाई यातायात को निलंबित कर दिया गया। जर्मन कैरियर लुफ्थांसा जैसी अन्य वैश्विक एयरलाइनों ने भी इस घटना के कारण इजरायली शहर के लिए अपनी उड़ानें निलंबित कर दीं। इजरायली अधिकारियों ने बताया कि रविवार सुबह यमन से दागी गई एक मिसाइल बेन गुरियन एयरपोर्ट के मुख्य टर्मिनल के पास गिरी।

Latest articles

भेल ऑफिसस क्लब में ओपन टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन

भोपाल,बीएचईएल, भोपाल के ऑफिसर्स क्‍लब में दिनांक 13 से 16 नवम्‍बर, 2025 तक शीतकालीन...

बीएचईएल को एनटीपीस से मिला 6,650 करोड़ का बड़ा ऑर्डर

भोपाल।भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड को नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड से ओडिशा में दर्लिपाली...

More like this

खजुराहो से दिल्ली और बनारस के लिए इंडिगो की सीधी फ्लाइट शुरू

भोपाल ।अब खजुराहो से दिल्ली और बनारस के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू हो...

बीएचईएल हरिद्वार में “सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी” विषय पर कार्यक्रम

भेल हरिद्वार ।(बीएचईएल हरिद्वार में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारम्भ)हरिद्वार, 27 अक्टूबर: सार्वजनिक जीवन...