13 C
London
Monday, October 27, 2025
HomeUncategorizedCEO की फ्रेशर्स को सलाह- 'रोना-धोना नहीं, 18 घंटे काम करो...', लोगों...

CEO की फ्रेशर्स को सलाह- ‘रोना-धोना नहीं, 18 घंटे काम करो…’, लोगों ने घेरा!

Published on

नई दिल्ली,

एक ओर जहां केंद्र की मोदी सरकार कर्मचारियों को 4 दिन काम करने की सहूलियत देने पर आगे बढ़ रही है. वहीं दूसरी ओर एक CEO फ्रेशर्स को दिन में 18 घंटे काम करने की सलाह दे रहा है. हालांकि, सोशल मीडिया पर उसे ऐसी सलाह देना भारी पड़ गया और यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया.

18 घंटे काम करने की सलाह दी
दरअसल, बॉम्बे शेविंग कंपनी के फाउंडर और सीईओ शांतनु देशपांडे ने फ्रेशर्स को दिन में 18 घंटे काम करने की सलाह दी थी. लिंक्डइन पर मंगलवार सुबह साझा किए गए पोस्ट में उन्होंने लिखा कि जब आप 22 साल के हैं और कंपनी में नई नौकरी है, तो अपने आप को इसमें झोंक दें.

शांतनु ने आगे सलाह देते हुए लिखा कि अच्छा खाओ और फिट रहो, लेकिन कम से कम 4-5 साल तक दिन में 18 घंटे काम करना जारी रखो. उन्होंने अपने पोस्ट में यह दावा भी किया कि फ्रेशर के लिए यह बेहद मददगार साबित होगा और चीजें धीरे-धीरे सही होती जाएंगी.

पोस्ट पर यूजर्स ने निकाला गुस्सा
शांतनु देशपांडे ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, फ्रेशर्स को कम से कम 18 घंटे काम करके अपना समर्पण दिखाना चाहिए. अपने काम की पूजा करो और रोना-धोना मत करो. इस पोस्ट को करने के बाद देशपांडे सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए. उनका यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Viral) हो गया और यूजर्स ने जमकर अपना गुस्सा निकाला. एक यूजर ने लिखा कि अपनी सलाह अपने पास रखें, डियर फ्रेशर्स – इस जोकर की बात मत सुनो, जिंदगी काम से बढ़कर है.

यूजर्स ने CEO को दे दी सलाह
एक अन्य यूजर ने उनके पोस्ट पर रिप्लाई देते हुए लिखा, ‘सभी शुरुआती स्टार्टअप, रोना-धोना न करें बल्कि ग्राहकों को मुफ्त में उत्पाद दें. लाभ के बारे में मत सोचो. उसने लिखा पहले ऐसा करें और फिर फ्रेशर्स से भी इस तरह की उम्मीद करें.

हालांकि, किसी काम को सीखने और उसे समझने में अपना अतिरिक्त समय देना कोई गतल बात नहीं. लेकिन, एक ओर जहां सरकार नए वेज कोड के अनुसार, सरकार नौकरीपेशा लोगों को सप्ताह में चार दिन काम और तीन अवकाश के फॉर्मूले पर विचार कर रही है और कर्मचारियों को हफ्ते में 48 घंटे काम करने की सुविधा देने की तैयारी कर रही है.यानी सप्ताह में तीन दिन की छुट्टी के साथ हर दिन दफ्तर में 12 घंटे काम करना पड़ेगा. ऐसे समय में बॉम्बे शेविंग कंपनी के सीईओ की ये सलाह लोगों को रास नहीं आ रही. यही कारण है कि उन्हें इस एडवाइस के लिए जमकर ट्रोल किया जा रहा है.

Latest articles

राजधानी में आधा दर्जन किशोरियाँ और युवतियाँ लापता

भोपाल ।राजधानी में आधा दर्जन से अधिक किशोरियों और युवतियों के लापता होने के...

भेल के अयोध्या नगर में जुआ खेलते आधा दर्जन युवक गिरफ्तार

भोपाल।राजधानी के अयोध्या नगर थाना पुलिस ने नेरला शंकर इलाके में जुआ खेल रहे...

भोपाल में दो युवकों की हार्ट अटैक से मौत

भोपाल।राजधानी में कम उम्र के युवाओं में हार्ट अटैक के मामले लगातार बढ़ते जा...

भोपाल में कचरे को लेकर विवाद: नगर निगम कर्मियों ने की मारपीट

भोपाल।राजधानी के एमपी नगर जोन-1 में दीपावली की रात कचरे को लेकर हुए...

More like this

बीएचईएल हरिद्वार में “सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी” विषय पर कार्यक्रम

भेल हरिद्वार ।(बीएचईएल हरिद्वार में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारम्भ)हरिद्वार, 27 अक्टूबर: सार्वजनिक जीवन...

Odisha cyclone alert:ओडिशा पर मंडराया ‘चक्रवात’ का खतरा! 27 अक्टूबर तक भारी बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट, सरकार ने युद्धस्तर पर की ये...

Odisha cyclone alert:बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान की गतिविधियां सक्रिय होने से ओडिशा...