8.7 C
London
Friday, December 5, 2025
HomeUncategorizedWikipedia पर सेक्स सिंबल से टैग Mallika Sherawat, जानकर हुईं शॉक्ड, बोलीं-...

Wikipedia पर सेक्स सिंबल से टैग Mallika Sherawat, जानकर हुईं शॉक्ड, बोलीं- कौन लिखता है…?

Published on

मल्लिका शेरावत ने कई फिल्मों में बोल्ड सीन्स दिए हैं. सेक्स सिंबल के नाम से जानी जाने वाली एक्ट्रेस मल्लिका हमेशा ही दबंग एटीट्यूड में रहती है. हाल ही में उन्होंने जाहिर किया है कि उन्हें सेक्स सिंबल के नाम से टैग किया जाना बिल्कुल पसंद नहीं है. हाल ही में उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के कुछ काले सच को भी उजागर किया था. अब एक बार फिर अपने स्टेटमेंट को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं.

पीआर को फॉलो नहीं करती मल्लिका
मल्लिका शेरावत की मानें तो वो हमेशा से ही बॉलीवुड की रैट रेस से बाहर रहना पसंद करती हैं. वो किसी पीआर तक को फॉलो नहीं करती हैं. उन्हें बेवजह न्यूज में रहना भी पसंद नहीं है. मल्लिका इंडिया से यूएस अकसर काम की वजह से आती-जाती रहती हैं. अपनी जिंदगी में मग्न रहना पसंद करती हैं.

मल्लिका ने कहा- ”मैं क्या कहूं, मैं पीआर मीडिया से इतनी दूर हूं. मैं सिर्फ अपने बारे में बात कर सकती हूं. मैं बहुत ऑनेस्ट इंसान हूं. इसी वजह से कई बार मैं मुश्किल में भी पड़ जाती हूं. मैं बिल्कुल ध्यान नहीं देती बाकी एक्टर्स क्या कर रहे हैं क्या नहीं. या फिर उनके पीआर क्या कर रहे हैं. मैं सिर्फ अपनी जिंदगी पर ध्यान देती हूं. अपने काम और लाइफ में मग्न रहती हूं.”

जैसा कि मल्लिका ने कहा कि वो सिर्फ अपने ऊपर ध्यान देती हैं. उन्हे इसकी बिल्कुल परवाह नहीं कि आज के एक्टर्स क्या करते हैं क्या नहीं. मल्लिक सोशल मीडिया गेम से भी खुद को बाहर रखना चाहती हैं. बल्कि एक्ट्रेस सोशल मीडिया से नफरत करती हैं. मल्लिका ने कहा- ”मुझे सोशल मीडिया बिल्कुल पसंद नहीं है. मैं इससे नफरत करती हूं. मैं इंटरनेट पर नहीं हूं. मुझे लगता है वहां बहुत ज्यादा नेगेटिविटी है. मैं अपने आप को किसी और के सामने ओपिनियन देने का सब्जेक्ट नहीं बनाना चाहती हूं.”

सेक्स सिंबल मल्लिका
अब मल्लिका भले ही इंटरनेट के टच में ना हों, लेकिन सोशल मीडिया उन्हें बिल्कुल नहीं भूलता है. उनकी डेब्यू फिल्म मर्डर से उन्हें इंडस्ट्री में सबसे ग्लैमरस एक्टर कहा जाने लगा था. यहां तक कि विकिपीडिया पर भी उन्हें भारत की सेक्स सिंबल का खिताब दिया गया है. पूछे जाने पर कि उन्हें इस बात से दिक्कत नहीं है. क्या ये उन्हें बेकार नहीं लगता कि एक महिला को इस तरह का नाम दिया जाए.

मल्लिका ने इस बात का जवाब देते हुए तुरंत कहा, ”मुझे पता भी नहीं कौन लिखता है ये. क्या लोग सच में विकिपीडिया को सिरीयसली लेते हैं. मैं तो नहीं लेती. अभी क्या करें. चेंज कैसे करें इस इमेज को. मुझे तो पता भी नहीं कैसे. मैं इन सब पर ध्यान नहीं देती. वैसे भी, लोग इन बातों को कैसे लेते हैं, ये उनके ऊपर है. मुझे सिर्फ इस पर ध्यान देना है कि मैं क्या करती हूं.”

हाल ही में मल्लिका ने बॉलीवुड के वर्क कल्चर को लेकर बयान दिया था. मल्लिका ने कहा था कि यहां काम करने के लिए कॉम्प्रोमाइज करना पड़ता है. हीरो आधी रात को बुलाए तो भी जाना पड़ेगा. वरना करियर खत्म समझा जाता है. फिल्म मर्डर के बाद मल्लिका ने ख्वाहिश और डर्टी पॉलिटिक्स जैसी कई फिल्मों में बोल्ड सीन्स दिए हैं. वहीं मल्लिका ने जैकी चैन के साथ द मिथ में भी काम किया है. इस फिल्म में मल्लिका स्क्रीन पर न्यूड तक हो चुकी हैं.

Latest articles

IND vs SA: कप्तान KL राहुल! विशाखापत्तनम में 20 बार हो चुकी ‘ग़लती’ मत दोहराना, वरना हाथ से फिसल जाएगी सीरीज़!

IND vs SA: रांची में मिली शानदार जीत की ख़ुशी रायपुर में किरकिरी हो...

भेल ट्रेड यूनियन नेता स्व. आरडी त्रिपाठी के पुण्यतिथि पर विशेष—राष्ट्रीय ट्रेड यूनियन नेता के रूप में बनाई पहचान,श्रमिकों के हितों के लिये लड़ी...

केसी दुबे,भोपाल ।हेवी इलेक्ट्रिकल मजदूर ट्रेड यूनियन (हेम्टू) इंटक  के राष्ट्रीय नेता स्व.आरडी त्रिपाठी...

सियासी हलचल तेज, भाजपा के साथ जा सकते हैं सोरेन

झारखंड।बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की करारी हार के बाद झारखंड की सियासत में...

More like this

सर्विस सेंटर के एडवाइजर को पुलिस ने पीटा

भोपाल ।भोपाल क्षेत्र के श्यामला हिल्स इलाके में एक प्रसंग में पुलिसकर्मियों द्वारा सर्विस...

बाइक सवार चचेरे भाइयों सहित तीन को मारी टक्कर, एक की मौत

भोपाल ।पुराने शहर के खलता मंदिर थाना क्षेत्र में बीती रात लगभग 8 बजे...

जम्मू-कश्मीर में 131 आतंकी सक्रिय, पाकिस्तानी नागरिकों की संख्या में भारी उछाल! खुफिया रिपोर्ट में खुलासा

जम्मू-कश्मीर में सक्रिय आतंकवादियों की संख्या बढ़कर 131 हो गई है. नवीनतम खुफिया रिपोर्ट...