भोपाल
हेवु भारतीय मजदूर संर्घ की 7वीं रन फार भेल रन फार स्वच्छ भोपाल स्वच्छ भारत की दौड़ में सोमवार को चिकित्सा,शिक्षा व गैस त्रासदी राहत पुनर्वास मंत्री विश्वास सारंग पहुंचे। उन्होंने इस दौड़ में हरी झंडी दिखाई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश शासन के मंत्री श्री सारंग के अलावा प्रथम महिला नागरिक महापौर श्रीमती मालती राय, व डॉक्टर एलएन मालवीय भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के संयोजक इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से विशेष अतिथि के रूप में मौजूद थे ।
इस दौड़ में जवाहरलाल स्कूल, महात्मा गांधी स्कूल डीएवी स्कूल, सेंट जेवियर स्कूल, खजूरी कला शासकीय विद्यालय ,प्रगतिशील स्कूल, सेवा भारती, सरस्वती स्कूल, एमएलबी बरखेड़ा स्कूल ,महात्मा गांधी स्कूल, सीएम राइज स्कूल गोविंदपुरा , विक्रम स्कूल के बच्चों ने भाग लिया । इन बच्चों को हेवु बीएमएस की ओर से एक टी शर्ट और टोपी प्रदान की गई । 3 किमी. की यह दौड़ महात्मा गांधी चौराहे से प्रारंभ होकर पिपलानी कच्ची मार्केट होते हुए गुरुद्वारे के महात्मा गांधी चौराहे पर समाप्त हुई। इस दौड़ में कई गणमान्य नागरिक भी शामिल हुये । लेकिन भेल के ईडी दिखाई नहीं दिये।