जयपुर।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संवेदना से जुड़ा क्षेत्र है और राज्य सरकार इस क्षेत्र में संसाधनों की कोई कमी नहीं रखेगी। विगत दो वर्षों में स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे में बड़ा सुधार हुआ है, जिससे गांव-ढाणी तक प्रदेशवासियों को गुणवत्तापूर्ण निःशुल्क उपचार मिल रहा है। मुख्यमंत्री शुक्रवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र के प्रतिनिधियों के साथ बजट पूर्व संवाद को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बजट पूर्व चर्चा का उद्देश्य विशेषज्ञों के सुझावों के माध्यम से ऐसा बजट तैयार करना है, जिससे प्रदेश की 8 करोड़ से अधिक जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें और राजस्थान स्वास्थ्य के क्षेत्र में देश का सिरमौर बने।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘पहला सुख निरोगी काया’ की भावना के साथ लागू की गई मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना आज पूरे देश के लिए मिसाल बन चुकी है। योजना के अंतर्गत अब तक 37 लाख मरीजों को 7,300 करोड़ रुपये से अधिक का कैशलेस इलाज उपलब्ध कराया गया है। वहीं मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना के तहत दवाइयां, सर्जिकल सामग्री एवं सूचर्स उपलब्ध कराने में राजस्थान देश में प्रथम स्थान पर है। जिला चिकित्सालयों में बुजुर्गों के लिए रामाश्रय वार्ड स्थापित किए गए हैं।
