11.6 C
London
Tuesday, October 14, 2025
HomeUncategorizedब्रेन डेड नहीं, कोमा में हैं राजू श्रीवास्तव, मैनेजर ने बताया हाल

ब्रेन डेड नहीं, कोमा में हैं राजू श्रीवास्तव, मैनेजर ने बताया हाल

Published on

राजू श्रीवास्तव की हेल्थ को लेकर रोज नई अपडेट सामने आ रही हैं. गुरुवार को बताया गया था कि राजू ब्रेन डेड अवस्था में पहुंच गए हैं. उनकी हालत बहुत गंभीर है और उनके ब्रेन में दवाइयों और इंजेक्शन की वजह से सूजन आ गई है. ऐसे में कई मीडिया पोर्टल्स यह अफवाह भी फैली कि राजू श्रीवास्तव अब हमारे बीच नहीं हैं. अब कॉमेडियन के मैनेजर राजेश शर्मा ने सामने आकर सच्चाई बताई है.

आज कैसी है राजू की तबीयत?
राजेश शर्मा ने बताया कि कल के मुकाबले आज राजू श्रीवास्तव की हालत बेहतर है. उन्होंने aajtak.in से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा, ‘सारे ऑर्गन ठीक काम कर रहे हैं. स्टेबल हैं सभी चीजें. चीजें पॉजिटिविटी की तरफ बढ़ी हैं. कल उनकी हालत काफी परेशान करने वाली थीं. पहले ब्रेन में सूजन थी, अब वह नहीं है. वह ब्रेन डेड नहीं हैं. वह कोमा-सेमी कोमा की स्थिति में हैं. उनके सारे ऑर्गन चल रहे हैं. बिल्कुल ठीक हैं वो. नए डॉक्टर जो हैं वह मेडिकल ट्रीटमेंट करेंगे तो आगे और बेहतर होने के आसार हैं.’

उन्होंने आगे कहा, ‘डॉक्टरों की टीम में कुछ बदलाव हुआ है. पहले डॉक्टर अचल श्रीवास्तव थे, अब नए डॉक्टर भी आए हैं. उन्होंने थोड़ी सी चीजें की हैं, जिससे फायदा हुआ है. चीजें पॉजिटिव हुई हैं.’ राजू श्रीवास्तव की हेल्थ को लेकर उड़ रही अफवाहों पर राजेश शर्मा ने कहा, ‘शिखा जी (राजू की पत्नी) काफी परेशान हैं. उन्होंने गुजारिश की है कि अफवाहें ना फैलाएं. निगेटिविटी ना फैलाएं. हम सभी का यही प्रयास है कि सभी चीजें ठीक रहें.’

दोस्त अशोक मिश्रा ने कही ये बात
दूसरी तरफ राजू श्रीवास्तव के दोस्त अशोक मिश्रा ने बताया, ‘अभी डॉक्टरों ने साफ कुछ नहीं बोला है. आधिकारिक रूप से कोई खबर नहीं है. कई चैनल पर राजू भाई को मृत बताया गया था, इसपर भाभी रो रही थीं. उनके बच्चे रो रहे थे कि पापा यहां हमारे समाने हैं और लोग उन्हें मृत बता रहे हैं.’

अशोक ने यह भी कहा कि, ‘ब्रेन डेड की बात काफी हद तक ठीक है. उनके ब्रेन की नसें सिकुड़ गई हैं. इससे पूरी तरह से ब्लड सर्क्युलेट नहीं हो रहा है. ऑक्सीजन नहीं पहुंच रहा है. इसीलिए उनका ब्रेन ठीक से काम नहीं कर रहा है. इसी पर अभी डॉक्टर काम कर रहे हैं.’

ब्रेन डेड होने की आई थी खबर
गुरुवार को राजू श्रीवास्तव के मुख्य सलाहकार अजित सक्सेना का बताया था कि सुबह डॉक्टरों ने जानकारी दी है कि राजू का ब्रेन काम नहीं कर रहा है. वह लगभग डेड की स्थिति में है. हार्ट भी प्रॉब्लम कर रहा है. हम सब लोग परेशान है. सब भगवान से प्रार्थना कर रहे है. परिवार के लोग भी कुछ समझ नहीं पा रहे हैं.

इस बारे में राजू के पीए गर्वित नारंग ने भी गुरुवार को बात की थी. उनका कहना था कि डॉक्टरों ने राजू को इंजेक्शन दिए थे. उसके बाद से ब्रेन में सूजन आई है. उससे यह भी हो सकता है सूजन कम होने के बाद राजू की हालत में सुधार हो और ब्रेन फिर से काम करने लगे. गर्वित ही यह इंजेक्शन लेकर डॉक्टरों को देकर आए थे.अशोक मिश्रा ने बताया कि राजू श्रीवास्तव की पत्नी और बच्चों के साथ उनके दो साले और उनके भाई भी एम्स में मौजूद हैं. सभी राजू के साथ हैं और उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं.

Latest articles

बार-बार Acidity से हैं परेशान? सिर्फ मसालेदार खाना नहीं, ये 3 अंदरूनी कमी हैं पेट की जलन की असली वजह!

एसिडिटी (Acidity) या एसिड रिफ्लक्स आजकल एक आम समस्या बन गई है, जिसमें पेट...

भेल क्षेत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने निकाली रैली

भेल भोपाल । श्री राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा शताब्दी वर्ष अंतर्गत पूरे भारत में...

भेल में जीएसटी जागरूकता एवं अनुपालन विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन

भेल भोपाल ।वित्त विभाग, बीएचईएल , भोपाल के तत्वावधान में,जीएसटी जागरूकता एवं अनुपालन विषय...

More like this

दिल्ली में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने 16 मासूम बच्चों की मौतों को लेकर सरकार पर किया तीखा प्रहार

दिल्ली।बुधवार को दिल्ली में एआईसीसी मुख्यालय में मध्य प्रदेश और राजस्थान में जहरीले कफ...

भूटान भारत साहित्य महोत्सव में राजधानी भोपाल के कवि सुरेश सोनपुरे “अजनबी” सम्मानित

भेल भोपाल।भूटान की राजधानी थिम्फू में पोयट्री क्लब भूटान एवम् क्रांति धरा साहित्य अकादमी...

आगामी जेसीएम की बैठक में होगा पीपीपी बोनस का फैसला— BHEL -संयुक्त उप-समिति की बैठक

नई दिल्ली।BHEL में प्लांट परफॉरमेंस फॉर्मूला पर उप समिति की बैठक 12 सितंबर 2025...