Rajasthan air force plane crash: राजस्थान के चूरू ज़िले के राजलदेसर के पास वायुसेना का एक जगुआर लड़ाकू विमान क्रैश हो गया. इस हादसे में दोनों पायलटों की मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना के तुरंत बाद पुलिस और प्रशासन की टीमें घटनास्थल पर पहुँच गईं. स्थानीय लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी. लोगों ने बताया कि तेज़ आवाज़ के बाद विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. मौके पर विमान का मलबा खेतों में बिखरा पड़ा है.
विमान एक नियमित उड़ान पर था
घटना की जानकारी मिलते ही शीर्ष पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुँचे. पुलिस ने वायुसेना को भी हादसे की सूचना दी है, जिसके बाद वायुसेना और सेना के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुँच गए हैं. सूत्रों के अनुसार, यह लड़ाकू विमान श्रीगंगानगर के पास सूरतगढ़ एयरबेस से उड़ान भरा था. यह एक डबल सीटर लड़ाकू विमान था, आपको बता दें कि डबल सीटर लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल प्रशिक्षण (ट्रेनिंग) के लिए किया जाता है. पायलटों के नाम लोकेन्द्र और ऋषि बताए जा रहे हैं.
सेना की टीम जांच में जुटी
स्थानीय लोगों ने बताया कि विमान में आग लगने के बाद उन्होंने खेतों में मौजूद पानी से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन इसमें ज़्यादा सफलता नहीं मिली. जिस जगह विमान गिरा है, वहाँ एक बड़ा गड्ढा बन गया है. इस मामले में एसपी जय यादव का बयान भी सामने आया है. एसपी ने कहा कि सेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. विमान एक पेड़ पर गिरा, जिससे वह पेड़ भी जल गया. दो शव बरामद किए गए हैं. फिलहाल, सेना की टीम मलबा जुटाने में जुटी हुई है.
एक हफ़्ते में दूसरा हादसा, जांच के घेरे में वायुसेना
आपको बता दें कि यह एक हफ़्ते के भीतर वायुसेना के लड़ाकू विमान का दूसरा हादसा है. इससे पहले, पिछले हफ़्ते गुजरात के जामनगर में भी वायुसेना का एक लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. यह घटना सुवर्णा रोड के पास हुई थी. विमान के क्रैश होने के बाद उसमें ज़बरदस्त आग लग गई थी, जिसके बाद विमान कई टुकड़ों में टूट गया था. इससे पहले 7 मार्च को भी अंबाला में एक लड़ाकू विमान क्रैश हुआ था. इस दौरान पायलट समय रहते विमान से इजेक्ट हो गया था, जिससे कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ था.