8.3 C
London
Sunday, November 9, 2025
HomeUncategorizedRBI Repo Rate: आपके कार और होम लोन की EMI कितनी बढ़...

RBI Repo Rate: आपके कार और होम लोन की EMI कितनी बढ़ जाएगी?

Published on

नई दिल्ली,

करीब 4 साल के अंतराल के बाद एक बार फिर से ब्याज दरें बढ़ने का दौर लौट आया है. कई साल के उच्च स्तर पर पहुंची महंगाई ने रिजर्व बैंक (RBI) को रेपो रेट बढ़ाने पर मजबूर कर दिया है. मई और जून के बाद अगस्त बैठक में भी रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति ने पॉलिसी रेपो रेट को बढ़ाने का निर्णय लिया है. इस तरह पिछले 4 महीने में अब तक रेपो रेट 1.40 फीसदी बढ़कर 5.40 फीसदी हो चुका है. रेपो रेट में शुरू हुई बढ़ोतरी का असर बैंकों, नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों (NBFC) और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों (HFC) पर भी होने लगा है. पिछले 2-3 महीने के दौरान लगभग सारे बैंक, एनबीएफसी और एचएफसी ब्याज दरें बढ़ा चुके हैं. रेपो रेट में ताजी बढ़ोतरी के बाद ब्याज दरें और बढ़ने की आशंका मजबूत हो गई है.

इस कारण बढ़ने लगी ब्याज दरें
कोरोना महामारी के बाद रिजर्व बैंक ने अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए लगातार रेपो रेट को कम किया था. रेपो रेट कम होने लगा तो बैंकों ने भी ब्याज दरें कम की थी. इस तरह ब्याज दरें कई दशक के सबसे निचले स्तर पर आ गई थीं. करीब दो साल तक रेपो रेट 4 फीसदी पर स्थिर रहा और इस कारण दो साल तक लोगों को सस्ते में कर्ज मिलता रहा. हालांकि महंगाई ने सस्ते कर्ज का दौर समाप्त कर दिया. पहली बार मई में रिजर्व बैंक ने रेपो रेट को 0.40 फीसदी बढ़ाकर 4.40 फीसदी किया था. इसके बाद जून की बैठक में रिजर्व बैंक ने रेपो रेट को 0.50 फीसदी बढ़ाया. अगस्त में फिर से रेपो रेट को 0.50 फीसदी बढ़ाया गया. इस तरह तीन बार में रेपो रेट को 1.40 फीसदी बढ़ाया जा चुका है.

इतनी बढ़ेगी होम लोन की ईएमआई
अभी तक के हाइक के देखें तो रेपो रेट 1.40 फीसदी बढ़ा है. बैंक भी इसी अनुपात में लोन की ब्याज दरें बढ़ा रहे हैं. अब इस बार रेपो रेट 0.50 फीसदी बढ़ा है तो बैंकों की ब्याज दरें भी इसी अनुपात में बढ़ेंगी. अब मान लीजिए कि आपने 20 साल के लिए 30 लाख रुपये का होम लोन (Home Loan) लिया हुआ है. अगर रेपो रेट की तर्ज पर आपके बैंक ने भी ब्याज को बढ़ाया तो इसकी दर 7.55 फीसदी से बढ़कर 8.05 फीसदी हो जाएगी. इससे आपकी ईएमआई (EMI) 24,260 रुपये से बढ़कर 25,187 रुपये हो जाएगी. इसका मतलब हुआ कि आपकी ईएमआई हर महीने 927 रुपये बढ़ जाएगी. यानी लोन के हर एक लाख रुपये के लिए ईएमआई करीब 31 रुपये बढ़ेगी. इसी तरह 40 लाख रुपये के लोन पर EMI 32,346 रुपये से बढ़कर 33,582 हो जाएगी, यानी हर महीने 1,236 रुपये का बोझ बढ़ेगा. अगर 50 लाख रुपये के होम लोन की बात करें तो अब 40,433 रुपये की जगह 41,978 की EMI चुकानी होगी, यानी हर महीने 1,545 रुपये ज्यादा देने होंगे.

कार लोन पर होगा इतना असर
इसी तरह अगर 7 साल के टेन्योर वाले 8 लाख रुपये के व्हीकल लोन की बात करें तो यहां भी ईएमआई पर असर पड़ने वाला है. अभी कार लोन पर औसत ब्याज दर 10.50 फीसदी के आस-पास है. यह रेपो रेट की तर्ज पर बढ़ने से 11 फीसदी हो जाएगी. ऐसा हुआ तो अभी जो ईएमआई 13,489 रुपये प्रति महीने बन रही है, वह बढ़कर 13,698 रुपये हो जाएगी. यानी ईएमआई हर महीने 209 रुपये बढ़ेगी.

ऐसे कम कर सकते हैं ईएमआई
बढ़ी ईएमआई का बोझ कम करने का एक उपाय लोन का टेन्योर बढ़वाना है. आम तौर पर बैंक भी चाहते हैं कि कस्टमर लोन का टेन्योर बढ़वाए. खासकर होम लोन के मामले में अगर पुराना टेन्योर कम है, तो बैंक उसे बढ़ाने का विकल्प देते हैं. अगर आपका होम लोन 15 साल या 20 साल के लिए है तो बैंक उसे क्रमश: 20 साल व 25 साल के लिए बढ़ा देते हैं. इसका फायदा ये होता है कि मंथली ईएमआई नहीं बढ़ती है.

Latest articles

भेल ऑफिसस क्लब में ओपन टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन

भोपाल,बीएचईएल, भोपाल के ऑफिसर्स क्‍लब में दिनांक 13 से 16 नवम्‍बर, 2025 तक शीतकालीन...

बीएचईएल को एनटीपीस से मिला 6,650 करोड़ का बड़ा ऑर्डर

भोपाल।भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड को नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड से ओडिशा में दर्लिपाली...

More like this

खजुराहो से दिल्ली और बनारस के लिए इंडिगो की सीधी फ्लाइट शुरू

भोपाल ।अब खजुराहो से दिल्ली और बनारस के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू हो...

बीएचईएल हरिद्वार में “सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी” विषय पर कार्यक्रम

भेल हरिद्वार ।(बीएचईएल हरिद्वार में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारम्भ)हरिद्वार, 27 अक्टूबर: सार्वजनिक जीवन...