10.5 C
London
Wednesday, October 29, 2025
HomeUncategorizedराजू श्रीवास्तव के होश में आने की खबरें झूठीं, बेटी और भतीजे...

राजू श्रीवास्तव के होश में आने की खबरें झूठीं, बेटी और भतीजे ने कहा- एक पल के लिए खोली थीं आंखें

Published on

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को लेकर हाल ही खबर आई कि उन्हें होश आ गया है और उन्होंने ‘हां, मैं ठीक हूं’ कहा है। लेकिन यह खबर गलत है। राजू श्रीवास्तव के भतीजे कुशल श्रीवास्तव ने इन खबरों का खंडन किया और कहा कि राजू को अभी होश नहीं आया है। हालांकि उनकी हालत में सुधार हो रहा है।

15 दिन से बेहोश और वेंटिलेटर सपोर्ट पर राजू श्रीवास्तव
राजू श्रीवास्तव 10 अगस्त से दिल्ली के एम्स में आईसीयू में भर्ती हैं। जिम में वर्कआउट के दौरान सीने में दर्द के बाद वह बेहोश हो गए थे। राजू श्रीवास्तव को बेहोशी की हालत में ही एम्स में लाया गया। तभी से वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। राजू श्रीवास्तव को 15 दिन बीत चुके हैं, पर उन्होंने एक शब्द नहीं बोला। हालांकि राजू श्रीवास्तव के शरीर में हरकत हो रही है। उन्होंने अपने हाथ-पैर हिलाए हैं। राजू श्रीवास्तव के भतीजे कुशल श्रीवास्तव ने हमारे सहयोगी ईटाइम्स को बताया कि राजू जी के होश में आने की खबरें गलत हैं। उन्होंने बीच-बीच में अपनी आंखें जरूर खोलीं और अपने हाथ भी हिलाए।

कुशल बोले- बीच-बीच में आंखें खोलीं, हाथ हिलाए
कुशल श्रीवास्तव ने कहा, ‘राजू जी की हालत में सुधार हो रहा है, लेकिन उनके होश में आने की खबरें झूठी हैं। उन्होंने बीच में अपनी आंखें खोलीं और हाथ हिलाए। पर सिर्फ वही काफी नहीं है। हम चाहते हैं कि वह पूरी तरह ठीक हो जाएं। उनकी सेहत धीरे-धीरे सुधर रही है। डॉक्टर भी कह रहे हैं कि राजू जी को ठीक होने में समय लगेगा।’

‘अभी इतना सुधार नहीं कि लाइफ सपोर्ट हटा सकें’
कुशल श्रीवास्तव ने आगे कहा, ‘ राजू जी अभी भी वेंटिलेटर पर हैं और डॉक्टर्स उन्हें वेंटिलेटर से हटाना भी चाहते हैं। पर अभी कोई ऐसा प्लान नहीं है। वो इंतजार में है कि राजू जी हालत थोड़ी और सुधर जाए। राजू जी की हालत में अभी इतना सुधार नहीं हुआ है कि लाइफ सपोर्ट सिस्टम हटाया जा सके। उनके शरीर के अंगों में हरकत हो रही है। सुधार नजर आ रहा है।’

राजू श्रीवास्तव की बेटी अंतरा ने जारी किया यह बयान
इसी बीच राजू श्रीवास्तव की बेटी अंतरा श्रीवास्तव ने एक बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने पिता की हालत के बारे में जानकारी दी है और साथ ही होश में आने की खबरों का खंडन किया है। बयान को अंतरा ने अपने और पिता राजू श्रीवास्तव के ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है।

अंतरा बोलीं- प्यार और प्रार्थना जारी रखें
इसमें लिखा है, ‘प्रिय सभी शुभचिंतकों, मेरे पिता श्री राजू श्रीवास्तव जी की हालत स्थिर है और वह धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं। वह इस समय वेंटिलेटर पर हैं। केवल एम्स दिल्ली और राजू जी के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के बयान ही भरोसेमंद और वास्तविक हैं। किसी और की ओर से कोई अन्य समाचार या बयान अविश्वसनीय है। एम्स दिल्ली में डॉक्टर और उनकी पूरी टीम कड़ी मेहनत और लगन से काम कर रही है। हम उनके और उनके सभी शुभचिंतकों के आभारी हैं। आप सभी से अनुरोध है कि उनके लिए अपना प्यार और प्रार्थना जारी रखें।’

Latest articles

चक्रवात ‘Mokha’ का कहर: ओडिशा के तटीय इलाकों में तेज हवाएं और भारी बारिश

भीषण चक्रवात 'मोखा' (Cyclone Mokha) ने बुधवार सुबह ओडिशा के गंजम जिले (Ganjam district)...

महारत्न BHEL को Q2 FY26 में हुआ ₹106.15 करोड़ का मुनाफा! कुल आय रही ₹6,584.10 करोड़

सार्वजनिक क्षेत्र की प्रमुख कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) ने वित्तीय वर्ष 2025-26...

छठ पूजा महोत्सव पर पूजा दीक्षित के सुमधुर गीत ने बांधा शमां

भेल भोपाल ।डॉ. राजेन्द्र प्रसाद भोजपुरी संस्था के अध्यक्ष पुरूषोत्तम सिंह ने छठ पूजा...

अयोध्या नगर से बस सेवा शुरू नहीं

भेल भोपाल।राजधानी भोपाल के अयोध्या नगर से कजलीखेड़ा के बीच सीधी बस सेवा अब...

More like this

बीएचईएल हरिद्वार में “सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी” विषय पर कार्यक्रम

भेल हरिद्वार ।(बीएचईएल हरिद्वार में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारम्भ)हरिद्वार, 27 अक्टूबर: सार्वजनिक जीवन...

Odisha cyclone alert:ओडिशा पर मंडराया ‘चक्रवात’ का खतरा! 27 अक्टूबर तक भारी बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट, सरकार ने युद्धस्तर पर की ये...

Odisha cyclone alert:बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान की गतिविधियां सक्रिय होने से ओडिशा...