15.8 C
London
Tuesday, October 14, 2025
Homeराजनीतिराष्ट्रपति चुनाव: 'मैं कभी आपकी पार्टी का ही था', बीजेपी सदस्यों से...

राष्ट्रपति चुनाव: ‘मैं कभी आपकी पार्टी का ही था’, बीजेपी सदस्यों से यशवंत सिन्हा की अपील

Published on

नई दिल्ली,

राष्ट्रपति चुनाव के लिए सोमवार को मतदान होना है. उससे पहले विपक्ष से उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने विधायकों और सांसदों से अपील की है. सिन्हा ने कहा कि अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनें और मुझे वोट दें. उन्होंने बीजेपी के वोटर्स से भी खास अपील की है. इसके साथ ही ये भी कहा कि मैं भी कभी आपकी ही पार्टी का था. हालांकि, अब वो पार्टी खत्म हो चुकी है और पूरी तरह अलग और एक नेता के नियंत्रण में है. ऐसे में ये चुनाव भाजपा में बेहद जरूरी ‘कोर्स करेक्शन’ का आखिरी मौका है. मेरा चुनाव सुनिश्चित करके आप बीजेपी और देश के लोकतंत्र को बचाने के लिए महान काम करेंगे.

यशवंत सिन्हा का कहना था कि मैं अपना चुनाव अभियान खत्म करने के बाद कल नई दिल्ली लौटा हूं. 28 जून को केरल से शुरू हुआ प्रचार अभियान 16 जुलाई को मेरे गृह राज्य झारखंड में समाप्त हुआ है. इस अवधि में मैंने 13 राज्यों की राजधानियों का दौरा किया. प्रत्येक स्थान पर मैंने अपनी उम्मीदवारी का समर्थन करने वाले दलों के सांसदों और विधायकों के साथ बैठकें की. कुल मिलाकर पचास से अधिक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया.

सिन्हा ने आगे कहा कि ‘ये चुनाव सिर्फ दो उम्मीदवारों के बीच का नहीं है, बल्कि उन दो विचारधाराओं और आदर्शों का चुनाव है, जिनका हम प्रतिनिधित्व करते हैं. मेरी विचारधारा भारत का संविधान है. मेरे प्रतिद्वंदी उम्मीदवार उन ताकतों का प्रतिनिधित्व करते हैं, जिनकी विचारधारा और एजेंडा संविधान बदलना है. मैं भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था की रक्षा के लिए खड़ा हूं. मेरे प्रतिद्वंदी उम्मीदवार को उन लोगों का समर्थन प्राप्त है, जो लोकतंत्र पर हर दिन हमले कर रहे हैं.’

यशवंत सिन्हा ने आगे कहा कि ‘मैं धर्मनिरपेक्षता की रक्षा के लिए खड़ा हूं. जो हमारे संविधान का एक मजबूत स्तंभ है और भारत की सदियों पुरानी विविधता में एकता से भरी गंगा-जमुनी विरासत का सबसे अच्छा उदाहरण है. मेरे प्रतिद्वंदी उम्मीदवार उस पार्टी से हैं, जिसने इस स्तंभ को नष्ट करने और बहुसंख्यक वर्चस्व स्थापित करने के अपने संकल्प को छुपाया नहीं है. मैं सर्वसम्मति और सहयोग की राजनीति को प्रोत्साहित करने के लिए खड़ा हूं.’

‘मेरे प्रतिद्वंदी को एक ऐसी पार्टी का समर्थन पात्र है, जो टकराव और संघर्ष की राजनीति करती है. मैं बिना भेदभाव प्रत्येक भारतीय की संवैधानिक रूप से प्राप्त स्वतंत्रता और अधिकारों के लिए खड़ा हूं. मेरे प्रतिद्वंदी को उन लोगों ने चुना है जो इस सिद्धांत का उल्लंघन कर रहे हैं. मैं सामंजस्यपूर्ण केंद्र राज्य संबंधों और मिलकर काम करने वाले संघवाद के लिए खड़ा हूं.’

सिन्हा ने आगे कहा कि इससे पहले कभी भी नई दिल्ली में इस तरह की शक्ति केंद्रित नहीं हुई है और राज्यों ने कभी भी इतना अपमानित और असहाय महसूस नहीं किया है. उन्होंने आगे कहा कि कल आप अपना वोट डालने जाएं तो उससे पहले मैं आपसे एक आखिरी अपील करना चाहता हूं. कृपया अपने आप से पूछें- भारत का राष्ट्रपति कैसा होना चाहिए? जो संविधान की रक्षा करे या जो प्रधानमंत्री कर रक्षा करे?

इसके अलावा, कृपया ये भी ध्यान रखें राष्ट्रपति चुनाव में कोई व्हिप नहीं होता है. ये गुप्त मतदान के जरिए होता है. संविधान के महान निर्माताओं ने गुप्त मतदान की विधि इसलिए तैयार की थी, ताकि राष्ट्रपति चुनाव में भाग लेने वाले सदस्य अपनी पार्टी के निर्णय से बाध्य होने की बजाए स्वतंत्र रूप से अपने अंतरआत्मा की आवाज सुनें. इसलिए मैं आप सबसे अपील करना चाहूंगा कि संविधान को बचाने के लिए, लोकतंत्र को बचाने के लिए, धर्मनिरपेक्षता को बचाने के लिए, भारत को बचाने के लिए दल और पार्टी से ऊपर उठकर मुझे वोट दें.

उन्होंने भाजपा के मतदाताओं से भी विशेष अपील की है. सिन्हा ने कहा कि मैं भी कभी आपकी ही पार्टी का था. हालांकि, मुझे ये कहते हुए दुख हो रहा है कि जिस पार्टी का नेतृत्व अटल बिहारी वाजपेयी और लाल कृष्ण आडवाणी जी ने किया था. वो अब खत्म हो चुकी है. वर्तमान में एकमात्र नेता के नियंत्रण में ये पूरी तरह से अलग और अनैतिक पार्टी है. मुझे यकीन है कि आप में से अधिकांश लोग ये अंतर जानते-समझते होंगे और उतना ही दुखी होते होंगे, जितना मैं होता हूं. यह चुनाव आपके लिए भाजपा में बेहद जरूरी कोर्स करेक्शन का आखिरी मौका है. मेरा चुनाव सुनिश्चित करके आप बीजेपी और देश के लोकतंत्र को बचाने के लिए महान काम करेंगे

Latest articles

भेल क्षेत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने निकाली रैली

भेल भोपाल । श्री राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा शताब्दी वर्ष अंतर्गत पूरे भारत में...

भेल में जीएसटी जागरूकता एवं अनुपालन विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन

भेल भोपाल ।वित्त विभाग, बीएचईएल , भोपाल के तत्वावधान में,जीएसटी जागरूकता एवं अनुपालन विषय...

भेल में साइकिलिंग का आयोजन

भेल भोपाल ।बीएचईएल, भोपाल के तत्वावधान में आज स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत अभियान के...

विजय नगर गृह निर्माण समिति एक आदर्श संस्था : राज्यमंत्री कृष्णा गौर—12 लाख का लाभांश वितरण

भोपाल।विजय नगर गृह निर्माण समिति शहर की एक ऐसी संस्था है, जिसने अनुशासन,...

More like this

Bihar Elections 2025: NDA को बड़ा झटका, ओम प्रकाश राजभर की SBSP ने 153 सीटों पर अकेले लड़ने का किया एलान

Bihar Elections 2025: उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और SBSP अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर...

Bihar Chunav 2025: NDA के लिए क्यों ज़रूरी हैं चिराग पासवान? अलग होने पर कितना होगा नुकसान, समझिए पूरा समीकरण

Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के एलान के बावजूद, NDA गठबंधन...