12.2 C
London
Sunday, September 14, 2025
Homeराज्य24 घंटे बाद भी डैम में डूबे 2 लोग लापता, 6 शव...

24 घंटे बाद भी डैम में डूबे 2 लोग लापता, 6 शव निकाले गए, दिनभर चला रेस्क्यू ऑपरेशन

Published on

कोडरमा,

झारखंड के कोडरमा जिले में रविवार को डैम में नाव पलटने से एक ही परिवार के 8 लोग डूब गए थे. अब तक 6 शव बरामद कर लिए गए हैं. लेकिन, दो लोगों का कुछ पता नहीं चल रहा है. घटना के दूसरे दिन सोमवार को रेस्क्यू टीम ऑपरेशन चलाती रहीं. मगर कुछ पता नहीं चल सका. ये परिवार गिरिडीह जिले के खेतों गांव का रहने वाला था.

बता दें कि रविवार को कोडरमा के मरकच्चो प्रखंड के पंचखेरो डैम पर एक ही परिवार के 9 लोग घूमने गए थे. वहां एक ही नाव पर सवार होकर घरवाले डैम में इंजॉय कर रहे थे. तभी तेज हवा के चलते नाव असंतुलित हो गई और डूब गई. घटना के बाद परिवार का मुखिया और नाविक तैरकर बाहर निकल आया. जबकि बच्चे और अन्य लोग पानी में डूब गए. बाद में मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया.

रविवार को ही NDRF की रेस्क्यू टीम ने 6 लोगों के शव बरामद कर लिए थे. लेकिन, दो लोगों के बारे में कुछ पता नहीं चल सका है. घटनास्थल पर भारी भीड़ जुटी है, जिसे नियंत्रण करने के लिए पुलिस बल लगाया गया है. कोडरमा के एसपी कुमार गौरव सुबह से ही घटनास्थल पर डटे हुए हैं. उन्होंने बताया कि 8 में से 6 शव निकाल लिए गए हैं. दो की तलाश जारी है. उन्होंने कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा होने के बाद जांच करवाई जाएगी. जो भी दोषी होंगे, उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.

एनडीआरएफ की टीम ने पंचखेरो डैम से उस नाव को भी ढूंढ निकाला है जिसमें सवार ये पर्यटक डूब गए थे. बता दें कि नाव सवार परिवार गिरिडीह जिले के घोड़थंबा ओपी अंतर्गत ग्राम खेतों का रहने वाला थे. नाविक समेत 10 लोग नौका विहार करने पहुंचे थे. इसी दौरान नाव पलट गई जिसमें 8 लोग डूब गए जबकि नाविक और घर का मुखिया तैरकर बाहर आ गए.

Latest articles

बीएचईएल में “उद्योग में हरित ऊर्जा का उपयोग” पर प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

भोपाल।बीएचईएल, भोपाल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से “उद्योग में हरित ऊर्जा के उपयोग”...

रुक्मणी विवाह की कथा

भोपाल lश्री सिद्ध संकटमोचन हनुमान मंदिर आजाद नगर अयोध्या नगर बाय पास में श्री...

एमएसएमई जागरूकता व वित्तीय क्षमता कार्यक्रम की सफलता

गोविंदपुरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशनGIA हॉल में हुआ आयोजनगोविंदपुरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (GIA) ने QistonPe — एक...

ये कैसा सिस्टम कंप्यूटर व स्मार्ट क्लास के दौर में गर्मी व उमस के बीच पढ़ने को मजबूर विद्यार्थी

बड़वाह ब्लाक में 31 स्कूल ऐसे है जहां केवल चुनाव के समय बिजली आती...

More like this

ये कैसा सिस्टम कंप्यूटर व स्मार्ट क्लास के दौर में गर्मी व उमस के बीच पढ़ने को मजबूर विद्यार्थी

बड़वाह ब्लाक में 31 स्कूल ऐसे है जहां केवल चुनाव के समय बिजली आती...

गोवर्धन पूजा का प्रसंग सुनाया,56 भोग लगाए,विधायक,नपाध्यक्ष भी शामिल हुए

बडवाह।कवर कालोनी स्थित पूजा गार्डन में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के पांचवे दिन कथा...

सतना में शिवराज सिंह चौहान का काफिला रोका, कांग्रेस नेताओं ने उठाई किसानों की समस्या

सतना में कांग्रेस नेताओं ने केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज...