17.3 C
London
Saturday, September 13, 2025
Homeराष्ट्रीयबंगाल और तमिलनाडु में कोरोना तो केरल में मंकीपॉक्स, बच्चे स्कूल जा...

बंगाल और तमिलनाडु में कोरोना तो केरल में मंकीपॉक्स, बच्चे स्कूल जा रहे इसलिए खास ध्यान रखिए

Published on

नई दिल्‍ली

देश में हाल के दिनों में कोरोना के मामले बढ़े हैं। पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में यह इजाफा खासतौर से ज्‍यादा है। नए केसों की गिनती हजारों में है। इस बीच केरल में मंकीपॉक्‍स की दस्‍तक के बाद दहशत बढ़ गई है। ज्‍यादा चिंता बच्‍चों की है। स्‍कूल खुले हुए हैं। ऐसे में उन पर खास ध्‍यान देने की जरूरत है। तमिलनाडु में मंगलवार को कोरोना के 2,142 नए केस सामने आए। गनीमत है कि इस दौरान राज्‍य में संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई। बंगाल में सोमवार को कोरोना के करीब डेढ़ हजार लोग सामने आए थे। मंकीपॉक्‍स की दस्‍तक और कोरोना में ताजा उछाल की स्थिति पर सरकार लगातार नजर बनाए हुए है।

केरल सरकार ने मंगलवार को अलप्पुझा के राष्ट्रीय विषाणु रोग विज्ञान संस्थान (एनआईवी) की प्रयोगशाला में मंकीपॉक्स की जांच शुरू कर दी है। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने यह जानकारी दी। जार्ज ने बताया कि जांच किट एनआईवी, पुणे से मंगाई गई है। राज्य के अलग-अलग जिलों से नमूने अलप्पुझा लाए जा रहे हैं। केरल के कन्नूर में सोमवार को एक व्यक्ति के मंकीपॉक्स से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। भारत में मंकीपॉक्स संक्रमण का यह दूसरा मामला है। केरल के कन्नूर का 31 वर्षीय यह व्यक्ति दुबई से लौटा था।

मंकीपॉक्‍स के लिए कैसी तैयारी?
मंकीपॉक्स की पुष्टि मरीज के नाक और गले से लिए जाने वाले नमूनों की आरटी-पीसीआर जांच से होती है। राज्य में 28 प्रयोगशालाएं है, जहां पर कोविड-19 की आरटी-पीसीआर जांच की जाती है। अगर नमूनें बढ़े तो इन प्रयोगशालाओं का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। मंकीपॉक्स के पहले मामले की पुष्टि होने के तीन से चार दिन के भीतर केरल में जांच केंद्र स्थापित कर लिया गया है।

वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंकीपॉक्स के जोखिम को कम से कम रखने के लिए कई कदम उठाए हैं। इस बारे में केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में राज्यसभा को जानकारी दी है। पवार ने बताया है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, चार जुलाई तक यूरोपीय क्षेत्र में 4,920 मंकीपॉक्स के मामले पाए गए हैं। मामलों में बढ़ोतरी का ट्रेंड है। ज्‍यादातर मामले ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस और नीदरलैंड में मिले हैं। भारत में पहले मामले का 14 जुलाई को पता चला था। तब एक व्यक्ति केरल आया था। इसके बाद केंद्र ने दक्षिणी राज्य में इसके फैलाव को रोकने और रोकथाम के प्रयासों में मदद के लिए विभिन्न विषयों के विशेषज्ञों की एक टीम भेजी।

कोरोना ने भी बढ़ाई है टेंशन
मंकीपॉक्‍स के साथ कोरोना की टेंशन भी बनी हुई है। अब भी हजारों की संख्‍या में नए केस आ रहे हैं। मंगवार को देशभर में कोरोना के 15,528 नए मामले सामने आए। इसके बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,37,83,062 हो गई थी। तमिलनाडु और बंगाल उन राज्‍यों में शामिल हैं, जहां से कोरोना के सबसे ज्‍यादा केस सामने आ रहे हैं। मंगलवार को तमिलनाडु में 2,142 नए केस रेकॉर्ड किए गए। राज्‍य में कोरोना से अब तक 38,030 लोगों की मौत हो चुकी है। बंगाल में भी पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामले बढ़े हैं। रविवार को राज्‍य में कोरोना के 2,659 नए केस सामने आए थे। सोमवार को यह आंकड़ा 1,449 रहा। इस दौरान संक्रमण से छह लोगों की मौत हो गई।

स्‍कूल में बच्‍चे, बढ़ रही चिंता
देश में मंकीपॉक्‍स की दस्‍तक और कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सबसे ज्‍यादा चिंता बच्‍चों को लेकर है। स्‍कूल पूरी तरह से खुल चुके हैं। बच्‍चे पढ़ने जा रहे हैं। ऑनलाइन क्‍लासेज तकरीबन खत्‍म हो चुकी हैं। ऐसे में जरूरी है कि उन पर खास ध्‍यान दिया जाए। उन्‍हें सोशल डिस्‍टेंसिंग को बनाए रखने के साथ क्‍लास में भी मास्‍क लगाए रखने के लिए प्रोत्‍साहित करना जरूरी है। ताजा हालातों में स्‍कूलों की भी जिम्‍मेदारी है कि वे कोरोना एप्रोप्रिएट बिहेवियर को अपनाएं। इसमें क्‍लास का सैनिटाइजेशन और दूसरे साफ-सफाई के कदम जरूरी हैं। बेशक, बच्‍चों की पढ़ाई जरूरी है। लेकिन, उनके लिए सुरक्षित माहौल बनाना भी अहम है। 12 साल से अधिक उम्र के बच्‍चों का वैक्‍सीनेशन शुरू हो चुका है। ऐसे में पैरेंट्स को उन्‍हें जरूर से जरूर टीका लगवा देना चाहिए। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही घातक साबित हो सकती है।

Latest articles

बीएचईएल में “उद्योग में हरित ऊर्जा का उपयोग” पर प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

भोपाल।बीएचईएल, भोपाल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से “उद्योग में हरित ऊर्जा के उपयोग”...

रुक्मणी विवाह की कथा

भोपाल lश्री सिद्ध संकटमोचन हनुमान मंदिर आजाद नगर अयोध्या नगर बाय पास में श्री...

एमएसएमई जागरूकता व वित्तीय क्षमता कार्यक्रम की सफलता

गोविंदपुरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशनGIA हॉल में हुआ आयोजनगोविंदपुरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (GIA) ने QistonPe — एक...

ये कैसा सिस्टम कंप्यूटर व स्मार्ट क्लास के दौर में गर्मी व उमस के बीच पढ़ने को मजबूर विद्यार्थी

बड़वाह ब्लाक में 31 स्कूल ऐसे है जहां केवल चुनाव के समय बिजली आती...

More like this

नेपाल की पहली महिला अंतरिम प्रधानमंत्री बनीं सुशीला कार्की

काठमांडू।नेपाल ने एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए सुशीला कार्की को देश की पहली...

Vaishno Devi latest Update: भूस्खलन के कारण यात्रा 5 सितंबर को भी बंद, जानें कब होगी दोबारा शुरू

Vaishno Devi latest Update: वैष्णो देवी के भक्तों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर है....

पटरियों पर दौड़ेगी हाइड्रोजन फ्यूल वाली ट्रेन, बीएचईएल ने सिंगापुर की कंपनी से किया समझौता

नई दिल्ली।आने वाले समय में भारत की पटरियों पर हाइड्रोजन फ्यूल वाली ट्रेनें दौड़ती...