8.6 C
London
Saturday, December 6, 2025
Homeखेलबॉक्सर लवलीना ने बॉक्सिंग फेडरेशन पर लगाया प्रताड़ना का आरोप, CWG से...

बॉक्सर लवलीना ने बॉक्सिंग फेडरेशन पर लगाया प्रताड़ना का आरोप, CWG से पहले मचा बवाल

Published on

बर्मिंघम

तोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली महिला बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन ने बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (BFI)पर गंभीर आरोप लगाया है। कॉमनवेल्थ गेम्स से ठीक पहले लवलीना बोरगोहेन ने बीएफआई पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। लवलीना का कहना है कि बीएफआई में चल रही राजनीति के कारण वह अपने ट्रेनिंग पर ध्यान नहीं दे पा रही हैं। लवलीना ने आरोप लगाते हुए कहा, ‘बीएफआई के अधिकारी बार बार मेरे कोच संध्या गुरुंगजी को खेल गांव नहीं आने दे रहे हैं, जिसके कारण मैं ट्रेनिंग नहीं कर पा रही हूं जिससे कि मुझे अब मानसिक प्रताड़ना से गुजरना पड़ रहा है।’

सोशल मीडिया पर रखी अपने बात
बता दें कि पिछले साल तोक्यो ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली स्टार भारतीय बॉक्सर लवलीना ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी व्यथा सुनाई। लवलीना ने आरोप लगाया कि 28 जुलाई से शुरू हो रहे गेम्स से ठीक पहले उनकी कोच संध्या गुरुंग को बिना बताए हटा दिया गया था और फिर जब आखिर में उन्हें शामिल किया गया, तो अब खेल गांव में उन्हें एंट्री नहीं मिल रही है, जिसने उनकी तैयारियों को प्रभावित किया है।

लवलीना ने अपने ट्वीट में कहा, ‘मैं बड़े दुख के साथ कह रही हूं कि मेरे साथ प्रताड़ना किया जा रहा है। जिस कोच की मदद से मैं ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था उन्हें बार-बार हटा कर मेरे खेल और ट्रेनिंग को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है। बहुत कोशिशों के बाद उन्हें जब आने गया तो खेल में उन्हें एंट्री नहीं दी जा रही है।’

किसी का नाम नहीं लिया
उन्होंने कहा, ‘मुझे ट्रेनिंग में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है और मानसिक प्रताड़ना भी होता है। मेरे साथ ऐसा तब किया जा रहा है जब कॉमनवेल्थ गेम्स में मेरे मुकाबले के सिर्फ 8 दिन बचे हुए हैं। मेरे दूसरे कोच को भी वापस भेज दिया गया। मैं नहीं समझ पा रही हूं कि कैसे मैं अपने ट्रेनिंग पर ध्यान दूं। इन्हीं सब कारणों से पिछले वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेरा प्रदर्शन खराब रहा था और कॉमनवेल्थ गेम्स में भी मेरे साथ ऐसा ही करना चाहते हैं।’ हालांकि लवलीना ने अपने इस नोट में BFI से जुड़े किसी भी अधिकारी का नाम नहीं लिया।

हालांकि लवलीना के इस सनसनीखेज आरोप के बात कहा जा रहा है कि उनके कोच संध्या गुरुंग को भारतीय दल में शामिल कर लिया गया है। द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता संध्या नेशनल कैंप में सहायाक कोच भूमिका में है और लवलीना बोरगोहेन का मार्गदर्शन कर रही हैं।

लवलीना के समर्थन में प्रियंका गांधी
लवलीना के इस आरोप के बाद कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी भी उनके समर्थन एक ट्वीट किया है। प्रियंका ने लिखा, ‘लवलीना हमारे देश के लिए एक संपत्ति है, उन्हे हर तरह से प्रोत्साहित और समर्थन किया जाना चाहिए। मैं उम्मीद करती हूं कि लवलीना की शिकायत पर सरकार गौर करेगी और उन्हें हो रही परेशानी को फौरन दूर करने का प्रयास करेगी।

Latest articles

भेल इंटक नेता स्व. आरडी त्रिपाठी की पुण्यतिथि आज

भेल भोपाल ।भेल इंटक के वरिष्ठ नेता स्व. आरडी त्रिपाठी की प्रथम पुण्यतिथि शनिवार...

स्व. त्रिपाठी की पुण्यतिथि पर कस्तूरबा अस्पताल में व्हीलचेयर की डोनेट,किया फल वितरण

भेल भोपाल ।मजदूरो के पुरोधा श्रमिको के  आर्थिक क्रांति के लिए सदैव संघर्ष करने...

राष्ट्रपति भवन में पुतिन का भव्य स्वागत

नई दिल्ली।पुतिन का भारत दौरा आज दूसरे दिन भी जारी है। राष्ट्रपति भवन में...

More like this