7 C
London
Thursday, December 4, 2025
Homeराज्यमैं झुकूंगा नहीं... संजय राउत का आरोप, 'लोगों को मार-पीटकर झूठे कागज...

मैं झुकूंगा नहीं… संजय राउत का आरोप, ‘लोगों को मार-पीटकर झूठे कागज बनाए जा रहे’

Published on

मुंबई

पात्रा चॉल भूमि घोटाले मामले में हिरासत में लिए जाने के बाद संजय राउत ने आरोप लगाया कि शिवसेना को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि संजय राउत झुकेगा नहीं और न ही शिवसेना छोड़ेगा। ईडी ने रविवार को तकरीबन 9 घंटे तक छापेमारी के बाद संजय राउत को हिरासत में लिया। ईडी की तरफ से संजय राउत को 27 जुलाई को नोटिस जारी किया गया था लेकिन संसद सत्र का हवाला देते हुए वह पेश नहीं हुए थे।

ईडी की ओर से हिरासत में लिए जाने के बाद संजय राउत ने मीडिया में कहा, ‘जिस प्रकार झूठी कार्रवाई, झूठे कागज, झूठे सबूत लोगों को मार-मारकर पीट-पीटकर बनाए जा रहे हैं, केवल महाराष्ट्र और शिवसेना को कमजोर करने के लिए है। लेकिन शिवसेना और महाराष्ट्र कमजोर नहीं होगा। संजय राउत झुकेगा नहीं और न ही शिवसेना छोड़ूंगा।’

हिरासत में जाने के बाद राउत का ट्वीट
संजय राउत ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, ‘आप उस व्यक्ति को हरा नहीं सकते जो कभी हार नहीं मानता। झुकेंगे नहीं। जय महाराष्ट्र।’ ईडी के अधिकारी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के कर्मियों के साथ रविवार सुबह सात बजे राउत के भांडुप उपनगर स्थित आवास ‘मैत्री’ पहुंचे और छापेमारी शुरू की थी। राउत ने कुछ भी गलत करने से इनकार किया और आरोप लगाया कि उन्हें राजनीतिक प्रतिशोध लेने के लिए निशाना बनाया जा रहा है।

‘जांच एजेंसियों से बचाने के लिए बगावत की थी’
संजय राउत ने बागी विधायकों पर भी निशाना साधा। राउत ने कहा कि उन्हें ईमानदारी पूर्वक यह स्वीकार करना चाहिए कि उन्होंने केंद्रीय जांच एजेंसियों से खुद को बचाने के लिए पार्टी नेतृत्व के खिलाफ विद्रोह किया था। राउत ने पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ में प्रकाशित साप्ताहिक लेख ‘रोखठोक’ में कहा, ‘विद्रोही समूह को यह कहना बंद करना चाहिए कि उन्होंने इसलिए पाला बदला क्योंकि शिवसेना ने हिंदुत्व को छोड़ दिया था। हिंदुत्व को बेवजह बदनाम क्यों कर रहे हैं? ईमानदारी दिखाते हुए कहिए कि सभी प्रवर्तन निदेशालय से खुद को बचाने के लिए भागे थे।’

‘गवली के करीबी को ईडी ने छोड़ दिया’
राउत ने दावा किया कि शिवसेना के नेता अर्जुन खोतकर ने ईमानदारी पूर्वक स्वीकार किया है कि वह दबाव में थे और यही कारण था कि वह विद्रोही गुट में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि ईडी ने शिवसेना सांसद भावना गवली के करीबी सहयोगी रईस खान को गिरफ्तार किया, लेकिन शिवसेना के खिलाफ गवली के विद्रोह करते ही खान को छोड़ दिया गया और गवली की जब्त संपत्ति पर से रोक हटा ली गई।

Latest articles

भोपाल बोट क्लब पर नई शिकारा सेवा का शुभारंभ

भोपाल।राजधानी के बोट क्लब पर आज एक भव्य कार्यक्रम के दौरान नई शिकारा सेवा...

जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस का विधानसभा परिसर में प्रदर्शन

भोपाल। विधानसभा सत्र के तीसरे दिन मध्यप्रदेश में विपक्ष ने सरकार पर तीखा हमला...

गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 54 में मतदाता सूची दुरुस्ती का कार्य तेज़

भोपाल।गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 54 में पार्षद एवं एमआईसी...

More like this

लालच देकर छात्राओं के साथ मुस्लिम युवक ने की छेड़छाड़

गंजबासौदा ।गंजबासौदा क्षेत्र के हाईवे मार्ग स्थित ग्राम कस्बा बागरोद के हाट बाजार में...

साढ़े ग्यारह माह में 4.60 करोड़ का अवैध मादक पदार्थ जब्त

इंदौर।मध्यप्रदेश में पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थों के तस्करों पर लगातार...

यूपी में भीषण हादसा बस में लगी आग, 3 जिंदा जले, 24 यात्री घायल

बलरामपुर।उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में सोमवार देर रात हुए दर्दनाक हादसे में एक...