एशिया कप: पाकिस्तान ने किया टीम का ऐलान, ये स्टार प्लेयर बाहर

इस्लामाबाद

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इसी महीने के आखिर में होने वाले एशिया कप के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. साथ ही पीसीबी ने एशिया कप से ठीक पहले होने वाले नीदरलैंड दौरे के लिए भी टीम का ऐलान किया है.दोनों ही टूर्नामेंट में बाबर आजम ही कप्तान रहेंगे. तेज गेंदबाज हसन अली को दोनों ही टूर्नामेंट के लिए टीम में नहीं चुना गया है. हसन अली इस समय काफी शानदार फॉर्म में चल रहे थे. उन्हें बाहर रखने का फैसला थोड़ा चौंकाने वाला है.

नीदरलैंड दौरे की टीम से 5 प्लेयर एशिया कप नहीं खेलेंगे
पाकिस्तान को नीदरलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलना है. इस सीरीज के लिए जो टीम चुनी गई है, जिसमें से पांच को एशिया कप से बाहर किया गया है. नीदरलैंड दौरे पर जाने वाले यह पांच प्लेयर अब्दुल्ला शफीक, इमाम उल हक, मोहम्मद हारिस, सलमान अली और जाहिद महमूद हैं.इनको एशिया कप के लिए नहीं चुना गया है. इनकी जगह एशिया कप की टीम में आसिफ अली, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद और उस्मान कादिर को मौका मिला है.

28 अगस्त को होगा भारत-पाकिस्तान मैच
एशिया कप का आगाज इसी महीने 27 अगस्त से शुरू होगा. एशिया कप इस बार टी-20 फॉर्मेट में खेला जाना है. यहां पर पहला मैच श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच दुबई में खेला जाएगा. जबकि रविवार (28 अगस्त) को भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी, यह मैच भी दुबई में ही खेला जाएगा.इस इवेंट में 27 अगस्त से 31 अगस्त तक ग्रुप मैच होंगे, इसके बाद सुपर-4 की टीमों के मैच होंगे जो 3 सितंबर से 9 सितंबर तक होंगे. जबकि रविवार 11 सितंबर को एशिया कप 2022 का फाइनल मुकाबला होगा.

नीदरलैंड दौरे के लिए पाकिस्तान स्क्वॉड
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, अब्दुल्ला शफीक, इमाम उल हक, मोहम्मद हारिस, सलमान अली, जाहिद महमूद, फखर जमान, हारिस रऊफ, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह आफरीदी, शाहनवाज दहानी.

एशिया कप के लिए पाकिस्तान स्क्वॉड
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, उस्मान कादिर, फखर जमान, हारिस रऊफ, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह आफरीदी, शाहनवाज दहानी.

About bheldn

Check Also

विराट और रोहित नहीं, मैं खुद अपनी क्रिकेट का MVP हूं, संन्यास के बाद अश्विन ने दिल की बात कह दी

नई दिल्ली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के धाकड़ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अचानक रिटायरमेंट …