T20 World Cup 2026: क्रिकेट के सबसे बड़े महाकुंभ ICC टी20 वर्ल्ड कप 2026 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। 7 फरवरी से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट की मेजबानी इस बार भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से कर रहे हैं। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में टीम इंडिया अपने खिताब को बचाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले ही चर्चाओं का बाजार गर्म है और पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने अपनी उन 4 पसंदीदा टीमों के नाम बता दिए हैं, जो इस बार सेमीफाइनल का टिकट कटा सकती हैं। पठान की इस लिस्ट में कुछ नाम तो हैरान करने वाले हैं।
भारत और पाकिस्तान के साथ ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड ठोकेंगे ताल
इरफान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स के एक शो में अपनी भविष्यवाणी करते हुए उन चार धुरंधर टीमों को चुना है जो अंतिम चार में जगह बना सकती हैं। पठान के मुताबिक, भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड इस बार सेमीफाइनल में पहुंचने की प्रबल दावेदार हैं। पठान का मानना है कि इन चारों टीमों के पास ऐसे मैच विनर खिलाड़ी मौजूद हैं जो किसी भी वक्त पासा पलट सकते हैं। खासकर भारतीय टीम जिस तरह की ‘लल्लनटॉप’ फॉर्म में है, उसे रोकना किसी भी टीम के लिए लोहे के चने चबाने जैसा होगा।
रोहित की विरासत को आगे बढ़ाएंगे सूर्यकुमार यादव
साल 2024 में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप जीता था। अब जिम्मेदारी सूर्या के कंधों पर है। टी20 क्रिकेट के इतिहास में आज तक कोई भी टीम अपना खिताब डिफेंड (Defend) नहीं कर पाई है। पठान का मानना है कि भारत के पास इस बार इस मिथक को तोड़ने का सुनहरा मौका है। हालांकि, मेजबान देश का टी20 वर्ल्ड कप जीतना भी एक दुर्लभ रिकॉर्ड रहा है, लेकिन घरेलू दर्शकों के शोर के बीच टीम इंडिया के हौसले सातवें आसमान पर होंगे।
युवा जोश और अनुभव का खतरनाक मेल है टीम इंडिया
इरफान पठान ने टीम इंडिया की मजबूती का कारण उसकी गहरी बल्लेबाजी को बताया है। ओपनिंग में अभिषेक शर्मा जिस तरह से गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा रहे हैं, वो विपक्षी टीमों के लिए डेंजर सिग्नल है। उनके साथ कप्तान सूर्या और हार्दिक पांड्या का अनुभव टीम को मिडिल ऑर्डर में मजबूती देता है। पठान का मानना है कि अगर ये तीनों बल्लेबाज अपनी लय में रहे, तो भारत को 200+ का स्कोर बनाने से कोई नहीं रोक सकता।
वरुण चक्रवर्ती की फिरकी में फंसेंगे विदेशी बल्लेबाज
गेंदबाजी की बात करें तो जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह की जोड़ी शुरुआती ओवर्स में ही विकेट चटकाने के लिए मशहूर है। पठान ने विशेष रूप से वरुण चक्रवर्ती का जिक्र किया, जो अपनी मिस्ट्री स्पिन से किसी भी बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस कर सकते हैं। भारतीय पिचों पर स्पिनर्स का रोल बहुत अहम होने वाला है और इरफान को भरोसा है कि भारत का बॉलिंग अटैक इस बार भी सूपड़ा साफ करने का दम रखता है।
Read Also: खौफनाक हादसा: प्लेन क्रैश में डिप्टी सीएम अजित पवार का निधन, बारामती में पसरा मातम!
टूर्नामेंट में कांटे की टक्कर की उम्मीद
भले ही पठान ने भारत को नंबर-1 दावेदार माना है, लेकिन उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को ‘डार्क हॉर्स’ बताया है। ऑस्ट्रेलिया हमेशा आईसीसी इवेंट्स में अपना बेस्ट खेल दिखाती है, वहीं इंग्लैंड के पास पावर-हिटर की लंबी फौज है। सबसे चौंकाने वाला नाम पाकिस्तान का रहा, क्योंकि उनकी हालिया फॉर्म उतनी अच्छी नहीं रही है, फिर भी पठान को लगता है कि बड़े टूर्नामेंट में पाकिस्तान उलटफेर करने की काबिलियत रखता है।
