यूपी में सांसद को भी मिल रहा पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा !

मिर्जापुर,

उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर में पीएम किसान सम्मान निधि को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आयी है. राबर्ट्सगंज से अपना दल (S) के सांसद पकौड़ी लाल और उनके विधायक बेटे राहुल प्रकाश का नाम किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों में शामिल है.खास बात तो यह है कि सांसद के खाते में किसान सम्मान निधि की 9 किस्तें भी भेजी जा चुकी हैं.अंतिम बार सांसद के नाम से जुड़े खाते में 1 जून 2022 को पैसा भेजा गया है. कृषि विभाग में किसान सम्मान निधि के लिए दर्ज SBI के खाते में यह पैसा डाला गया है.

इससे पहले किसान सम्मान निधि का पैसा पंजाब एंड सिंध बैंक में भेजा जाता रहा है. वहीं सांसद पकौड़ी लाल के बेटे और छानबे से अपना दल(S) के विधायक राहुल प्रकाश का नाम भी किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों में दर्ज है. हालांकि आधार कार्ड अपडेट नहीं होने के कारण विधायक के खाते में अभी तक पैसा नहीं भेजा गया है. हैरानी की बात ये है कि दोनों नेताओं का किसान सम्मान निधि के लिए रजिस्ट्रेशन किसान सम्मान निधि पोर्टल पर 21 अगस्त 2019 को कराया गया था.

रिपोर्ट के मुताबिक सांसद की पत्नी पन्ना देवी का नाम भी किसान सम्मान निधि में दर्ज है. कृषि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि विधायक राहुल प्रकाश के खाते में पैसा नहीं भेजा गया है. वहीं सांसद पकौड़ी लाल के खाते की जांच की जा रही है. रिपोर्ट के मुताबिक मामला सही पाए जाने पर पैसे की रिकवरी की जाएगी.

वहीं इस मामले को लेकर मिर्जापुर के उप कृषि निदेशक अशोक उपाध्याय ने बताया कि विधायक राहुल प्रकाश के खाते में तो पैसा नहीं जा रहा है, जो सांसद का खाता है उसकी जांच करवाई जा रही है जिसके बाद कानूनी कार्रवाई होगी और पैसों की रिकवरी की जाएगी.

About bheldn

Check Also

‘यूपी अभी भी पूरी तरह से सुरक्षित नहीं, लेकिन कोशिश जारी’, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का बयान

लखनऊ , उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज लखनऊ में पत्रकारों से संवाद …