वाह कोझिकोड! प्लेन क्रैश में जिन्होंने बचाई जान, अब उनके लिए मुआवजे से बनेगा अस्पताल

कोझिकोड

तारीख थी 7 अगस्‍त 2020। वंदे भारत योजना के तहत दुबई से 184 यात्रियों को लेकर केरल के कोझिकोड में उतरा एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान (IX 1344) दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। तब देश में कोरोना महामारी का प्रकोप था। रोज सैकड़ों लोगों की जान जा रही थी। इसके अलावा जोरदार बार‍िश हो रही थी। घायल मदद के इंतजार में थे। ऐसे में स्‍थानीय लोगों ने अपनी जान की परवाह किये ब‍िना 169 घायल यात्रियों की जान बचाई। हादसे में दो पायलट समेत 21 लोगों की मौत हो गई थी। हादसे में बचे यात्री हादसे की दूसरी बरसी पर इकट्ठा हुए औन उन्‍होंने फैसला लिया है क‍ि मुआवजे में मिले पैसों से वे स्‍थानीय लोगों के लिए उनके नाम से एक अस्‍पताल बनवाएंगे।

दुर्घटना में जीवित बचे लोग 7 अगस्त को दुर्घटना की दूसरी बरसी पर इ‍कट्ठा हुए। इस दौरान उन्‍होंने ऐलान किया क‍ि उन्‍हें मुआवजे में जो पैसे मिले हैं उससे वे उन बहादुरों के लिए अस्‍पताल बनवाएंगे जिन्‍होंने उस दिन भयंकर बार‍िश और कोविड महामारी के बावजूद उनकी जान बचाई थी। सरकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए एक नए भवन के निर्माण के लिए पैसे देने की योजना बनाई गई है जो विमान दुर्घटना स्थल से सिर्फ 300 मीटर दूर है।

उस दिन उसी प्‍लेन में शमीर वडक्कन भी थे। उनके साथ उनकी पत्‍नी और दो बच्‍चे भी थे जिन्‍हें बचाया गया था। उन्‍होंने कहा क‍ि कोंडोट्टी के लोगों ने निस्वार्थ होकर हमारी जान बचाई थी और पूरी दुनिया के लोगों के लिए एक मॉडल पेश किया। उन्‍होंने अपनी जान जोख‍िम में डालकर हमारी जान बचाई। मालाबार विकास मंच (एमडीएफ) के महासचिव अब्दुरहीमन एडकुन्नी ने बताया क‍ि दुर्घटना पीड़ितों के संघ एक ओएमयू हस्ताक्षर करेगा और इसे खेल और मत्स्य पालन मंत्री वी को सौंप देगा। एमडीएफ अधिकारियों ने कहा कि लगभग सभी 169 बचे लोगों को हुए नुकसान के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस से मुआवजा मिला था।

2020 में वंदे भारत मिशन के तहत दुबई से एआईई की एक उड़ान कोझीकोड में उतरते ही दुर्घटना की श‍िकार हो गई थी। इसमें दो पायलट सहित 21 लोगों की मौत हो गई थी और 169 दूसरे लोग घायल हो गये थे। स्थानीय विधायक टीवी इब्राहिम ने बताया कि खेल मंत्री वी अब्दुरहिमान रविवार को जिला स्वास्थ्य अधिकारियों को प्रस्ताव सौंपेंगे। मलप्पुरम जिले में स्थित हवाई अड्डे के पास कोंडोट्टी में चिरयिल में सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए आधुनिक सुविधाओं के साथ एक नया भवन बनाने की योजना है।

About bheldn

Check Also

मशहूर RJ सिमरन सिंह ने फांसी लगाकर दी जान, गुरुग्राम वाले घर में मिला शव, लोग कहते थे ‘जम्मू की धड़कन’

गुरुग्राम दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में जम्मू-कश्मीर की मशहूर RJ सिमरन सिंह ने …