श्रीकांत त्यागी की सोसाइटी में पकड़े गए 15 लड़कों का परिवार उन्हें क्यों कह रहा निर्दोष?

नोएडा

नोएडा की ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में रविवार की रात उपद्रव करने के आरोपी 15 युवकों में से कई को पुलिस ने जेल भेज दिया है। इन सभी ने अदालत में जमानत की अर्जी दी थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया। इन युवकों को कोर्ट में पेश करने से पहले इनके परिवार के लोगों ने नोएडा के फेज-2 थाने पर जमकर हंगामा किया। परिवार के लोगों ने कहा कि जिन लोगों को उपद्रव का दोषी बताया जा रहा है, वह असल में श्रीकांत त्यागी के परिवार को खाना देने के लिए यहां पर गए थे। परिवार के लोगों से मुलाकात के लिए गए इन लोगों को उपद्रवी बताकर पुलिस ने गिरफ्तार किया और एकपक्षीय कार्रवाई की।

About bheldn

Check Also

बिहार: नालंदा में 65 लाख की शराब जब्त, भूसा में छिपाकर ले जाई जा रही थी वैशाली

नालंदा एक कहावत है ‘भूसे के ढेर में सुई ढूंढना’, शायद इसी कहावत के चलते …