शिवसेना में ‘धनुष बाण’ की जंग: उद्धव ठाकरे गुट ने चुनाव आयोग से मांगा 4 हफ्ते का समय

मुंबई

शिवसेना के उद्धव ठाकरे ने पार्टी के चुनाव चिह्न पर दावेदारी के समर्थन में दस्तावेज जमा कराने के लिए 4 हफ्ते का समय निर्वाचन आयोग से मांगा है। पार्टी नेता ने सोमवार को यह जानकारी दी। पिछले महीने निर्वाचन आयोग ने शिवसेना के उद्धव ठाकरे और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट को 8 अगस्त तक पार्टी के चुनाव चिह्न ‘तीर और धनुष’ पर अपने-अपने दावे के समर्थन में दस्तावेज जमा कराने को कहा था।

ठाकरे के प्रति निष्ठावान अनिल देसाई ने कहा, ‘हमने निर्वाचन आयोग से चार हफ्ते का समय मांगा है क्योंकि बागी विधायकों को अयोग्य ठहराने संबंधी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है। पहले अर्जी पर फैसला हो जाए,इस मुद्दे (चुनाव चिह्न पर) पर बाद में फैसला हो सकता है।’ गौरतलब है कि चार अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने निर्वाचन आयोग से कहा था कि वह एकनाथ शिंदे गुट की अर्जी पर कार्रवाई नहीं करे जिसमें उसे वास्तविक शिवसेना मानने और पार्टी चुनाव चिह्न आवंटित करने का अनुरोध किया गया है।

About bheldn

Check Also

पटना में अटल जयंती समारोह में ‘ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम…’ पर बीजेपी को आपत्ति, गायिका को मांगनी पड़ी माफी

पटना, बिहार में बुधवार को अटल जयंती समारोह के दौरान महात्मा गांधी के प्रिय भजन …