हिमाचल में सरकार बनी तो 300 यूनिट मुफ्त बिजली और महिलाओं को 1500 रुपये महीने देगी कांग्रेस

शिमला

हिमाचल प्रदेश में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके मद्देनजर राज्य में कांग्रेस ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। हिमाचल के मुख्य चुनाव पर्यवेक्षक भूपेश बघेल ने राज्य का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कहा है कि अगर हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तो घरेलू उपभोक्ताओं को 300 यूनिट मुफ्त बिजली और गरीब महिलाओं को 1,500 रुपये प्रति माह की वित्तीय सहायता दी जाएगी।

बघेल ने राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने पर पुरानी पेंशन योजना को लागू करने का भी वादा किया। गौरतलब है कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने पर 10 दिनों के भीतर पुरानी पेंशन योजना को लागू कर दिया गया था। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने यहां शिमला में मीडिया को संबोधित करते हुए यह घोषणाएं कीं।

धनराशि की उपलब्धता के बारे में पूछे जाने पर बघेल ने कहा कि यदि उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो वादों को पूरा करने के लिए राज्य के बजट में उपयुक्त प्रावधान किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इन वादों को पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र में शामिल किया जाएगा, जो जल्द ही जारी किया जाएगा। हिमाचल प्रदेश में संभवत: दिसंबर महीने में चुनाव होंगे।

About bheldn

Check Also

फासीवादियों के पहरुआ पलटू कुमार, BPSC अभ्यर्थियों के सपोर्ट में आईं रोहिणी आचार्य का नीतीश पर निशाना

पटना पटना में बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) कार्यालय के सामने बुधवार को अपनी मांगों …