12.4 C
London
Saturday, September 13, 2025
Homeराज्यआरजेडी-जेडीयू नागनाथ-सांपनाथ, एक को चुनना था तो नीतीश को चुना: गिरिराज

आरजेडी-जेडीयू नागनाथ-सांपनाथ, एक को चुनना था तो नीतीश को चुना: गिरिराज

Published on

पटना

बिहार में बीजेपी-जेडीयू का गठबंधन टूटने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी को बिहार में नागनाथ और सांपनाथ (जेडीयू और आरजेडी) में से किसी एक को चुनना था। इसलिए पार्टी ने प्रदेश की भलाई के लिए नीतीश कुमार को चुना था। गिरिराज ने कहा कि उन्हें पहले ही पता था कि बिहार में एनडीए का गठबंधन टूटेगा। गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर नीतीश कुमार को सांप की संज्ञा भी दी।

गिरिराज सिंह ने बुधवार को पटना में मीडिया से बातचीत में कहा कि हम नीति और नियत के साथ चलते हैं। नीतीश कुमार के मन में महत्वाकांक्षा सिर पर नाचने लगी। जेडीयू को गठबंधन तोड़ने के लिए कुछ न कुछ बहाना चाहिए था। अगर हमें साथ छोड़ना होता तो 43 सीटों वाली जेडीयू और 74 सीटों वाली बीजेपी की कोई तुलना थी क्या?

‘अकेले चुनाव लड़कर दिखाएं नीतीश’
उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार आज दिन तक कभी अकेले चुनाव नहीं लड़े। उन्हें बीजेपी ने ही मुख्यमंत्री बनाए रखा। बिहार में अमरमत्ता कहा जाता है, वो नीतीश कुमार हैं जो कभी अकेले चुनाव नहीं जीत पाएंगे। पहले नीतीश कुमार बिहार में अपनी लोकप्रियता साबित करें, बाद में पीएम बनने के सपने देखना।

‘कभी पीएम नहीं बनेंगे नीतीश कुमार’
इससे पहले मंगलवार को गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार अपनी नाकामी दूसरो पर थोप रहे हैं। उनकी प्रधानमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा जाग रही है। बिहार की जनता उन्हें सबक सिखाएगी। नीतीश कुमार उनके साथ जा मिले हैं जो बिहार को तोड़ने का काम कर रहे हैं। वे कभी जिन्दगी में प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे।

गिरिराज ने लालू को याद दिलाया पुराना बयान, नीतीश को बताया ‘सांप’
इसके अलावा गिरिराज सिंह ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के एक पुराने ट्वीट को रिट्वीट करते हुए नीतीश कुमार को सांप की संज्ञा दी। अगस्त 2017 में जब नीतीश ने आरजेडी का साथ छोड़कर बीजेपी का दामन थामा था, तब लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट करते हुए कहा था, ‘नीतीश सांप हैं, जैसे सांप केंचुल छोड़ता है वैसे ही नीतीश भी हर दो साल में केंचुल छोड़ते हैं।’ इस पर रिट्वीट करते हुए गिरिराज सिंह ने लालू को कहा कि अब वही सांप आपके घर घुस गया है।

Latest articles

भेल में 17 सितम्बर को मनाई जाएगी विश्वकर्मा पूजा, प्रवेश के लिए जारी हुए दिशा-निर्देश

भेल भोपाल।भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल), भोपाल में आगामी 17 सितम्बर 2025 को विश्वकर्मा...

भेल कर्मचारियों की मांगों को लेकर दिल्ली में कॉर्पोरेट प्रबंधन एवं ऐबू यूनियन के पदाधिकारियों के बीच बैठक

भेल भोपाल।बीएचईल कॉर्पोरेट कार्यालय में ऑल इंडिया बीएचईल एम्प्लॉईज यूनियन संबद्ध निफ्टु (दिल्ली एनसीआर)...

आगामी जेसीएम की बैठक में होगा पीपीपी बोनस का फैसला— BHEL -संयुक्त उप-समिति की बैठक

नई दिल्ली।BHEL में प्लांट परफॉरमेंस फॉर्मूला पर उप समिति की बैठक 12 सितंबर 2025...

गोवर्धन पूजा का प्रसंग सुनाया,56 भोग लगाए,विधायक,नपाध्यक्ष भी शामिल हुए

बडवाह।कवर कालोनी स्थित पूजा गार्डन में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के पांचवे दिन कथा...

More like this

गोवर्धन पूजा का प्रसंग सुनाया,56 भोग लगाए,विधायक,नपाध्यक्ष भी शामिल हुए

बडवाह।कवर कालोनी स्थित पूजा गार्डन में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के पांचवे दिन कथा...

सतना में शिवराज सिंह चौहान का काफिला रोका, कांग्रेस नेताओं ने उठाई किसानों की समस्या

सतना में कांग्रेस नेताओं ने केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज...

बड़वाह के मुराल्ला में गश खाकर गिरा अधेड़, मौत—महिलाएं बोलीं- 10 रुपए में बिक रही शराब, स्कूली बच्चे भी पीने लगे

बड़वाह।बड़वाह के समीप ग्राम मुराल्ला में राह चलता अधेड़ हरिजन मोहल्ले में गश खाकर...