19.1 C
London
Friday, July 4, 2025
HomeखेलICC रैकिंग में बाबर आजम का जलवा कायम, श्रेयस को भी बंपर...

ICC रैकिंग में बाबर आजम का जलवा कायम, श्रेयस को भी बंपर फायदा

Published on

नई दिल्ली,

आईसीसी रैंकिग में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का जलवा कायम है. बाबर आजम ने टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है. बाबर आजम के 818 रेटिंग अंक हैं. दूसरी ओर वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को 11 रेटिंग अंक का नुकसान हुआ है. हालांकि सूर्या अब भी टी20 रैंकिंग में नंबर 2 पर मजबूती के साथ बरकरार हैं.

बाबर को पीछे छोड़ने का था मौका
सूर्यकुमार यादव के पास बाबर आजम को पीछे छोड़ने का मौका था, लेकिन विंडीज के खिलाफ आखिरी टी20 मैच नहीं खेलने के चलते उनकी यह ख्वाहिश अधूरी रह गई. पाकिस्तान के कप्तान बाबर ने आखिरी बार अप्रैल में टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था, लेकिन फिर भी वह टॉप पर बने हुए हैं.

एशिया कप 2022 में सूर्यकुमार यादव और बाबर आजम के बीच टॉप स्थान पाने के लिए दिलचस्प लड़ाई होगी. पाकिस्तान एशिया कप के लिए यूएई जाने से पहले नीदरलैंड के खिलाफ 3 एकदिवसीय मैच खेलेगा. दूसरी ओर टीम इंडिया शिखर धवन की कप्तानी में जिम्बाब्वे में 3 मैचों की वनडे सीरीज में भाग लेगी.

भुवनेश्वर कुमार को नुकसान
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद भुवनेश्वर कुमार गेंदबाजी रैंकिंग में नौवें स्थान पर खिसक गए. दूसरी ओर रवि बिश्नोई ने 50 स्थान की छलांग लगाकर 44 वां स्थान हासिल किया है. टी20 रैंकिंग में श्रेयस अय्यर को भी जबरदस्त फायदा हुआ है. श्रेयस अय्यर ने फ्लोरिडा में विंडीज के खिलाफ पांचवें मैच के दौरान शानदार पारी खेली, जिसके चलते वह छह स्थान की छलांग लगाकर 19वें स्थान पर पहुंच गए.

ICC T20I बल्लेबाजी रैंकिंग (10 अगस्त, 2022 तक)
1. बाबर आजम (पाकिस्तान) – 818
2. सूर्यकुमार यादव (भारत)- 805
3. मोहम्मद रिजवान (पाकिस्तान)- 794
4. एडेन मार्करम (साउथ अफ्रीका) -792
5. डेविड मलान (इंग्लैंड)- 731
6. एरॉन फिंच (ऑस्ट्रेलिया) – 716
7. पथुम निसंका (श्रीलंका) – 661
8. डेवोन कॉन्वे (न्यूजीलैंड) – 655
9. निकोलस पूरन (वेस्टइंडीज)- 644

Latest articles

America Sanctions on Iran:8000 करोड़ के तेल व्यापार पर प्रतिबंध, हिजबुल्लाह से कनेक्शन

America Sanctions on Iran: अमेरिका ने एक बार फिर ईरान के लगभग एक अरब...

Lucky Zodiac Signs: 4 जुलाई को इन 5 राशियों की चमकेगी किस्मत हर काम में मिलेगी सफलता

Lucky Zodiac Signs: ज्योतिषाचार्य हर्षवर्धन शांडिल्य के अनुसार, 4 जुलाई 2025 का दिन कुछ...

More like this

T20 World Cup 2026: 13वीं टीम ने मारी एंट्री, अब भारत-पाक मुकाबले पर सबकी नज़र

T20 World Cup 2026: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 शुरू होने में अब सिर्फ़...

Asia Cup 2025: पहलगाम हमले के बाद भी होगा एशिया कप भारत-पाक भिड़ंत सितंबर में UAE में होंगे सभी मुक़ाबले

Asia Cup 2025:पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के संबंध और बिगड़...