हावड़ा,
पश्चिम बंगाल के हावड़ा में राखी पूर्णिमा पूजा को लेकर विवाद में घर के 4 सदस्यों की हत्या का मामला सामने आया है. इन सभी को एक-एक कर कटारी से मारा गया है. घटना एमसी घोष लेन थाना इलाके की है. वारदात को बुधवार रात में अंजाम दिया गया. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया. महिला ने अपनी सास, जेठ-जेठानी और भतीजी की हत्या की है. आरोपी महिला के पति पर भी शक है, लेकिन वो फिलहाल फरार है.
TOI की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार की रात करीब 10.30 बजे घर में राखी पूर्णिमा मनाने को लेकर कहासुनी हो गई. विवाद तब और बिगड़ गया, जब पल्लबी घोष ने देखा कि ग्राउंड-फ्लोर पर टॉयलेट में एक नल खुला है और पानी बह रहा है. इस पर पल्लबी ने अपनी सास से शिकायत की कि पानी बर्बादी होने से घर में अक्सर किल्लत हो जाती है.
गर्दन और सीने पर किए वार
बातों ही बातों में विवाद गहरा गया और गुस्से में पल्लबी ने कटारी उठा ली और सबसे पहले अपनी सास माधबी (58) पर हमला कर दिया. इस दौरान बचाने आए जेठ देबाशीष (36), उनकी पत्नी रेखा (31) और 13 साल की भतीजी पर भी पल्लबी ने कटारी से हमला किया. चारों के गर्दन, कंधे, सीने और हाथ पर गहरे जख्म आए, जिससे उनकी मौत हो गई.
पुलिस बोली- महिला की मानसिक बीमारी का पता कर रहे
बाद में सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. पुलिस ने पल्लबी को हिरासत में ले लिया. पूछताछ में पल्लबी ने चारों की हत्या की बात स्वीकार की. उसने बताया कि वह दिनभर दवा लेती है. पुलिस का कहना है कि महिला के बारे में डॉक्टरों से परामर्श किया जा रहा है कि वो मानसिक बीमारी तो नहीं जूझ रही है. महिला ने पुलिस को यह भी बताया कि उनका कई मसलों पर घर में अक्सर झगड़ा होता रहता था. स्थानीय लोगों ने कहा कि परिवार में ज्यादा मेलजोल नहीं था.
एक ही घर में रहता था संयुक्त परिवार
पुलिस के मुताबिक, ये संयुक्त परिवार एक ही घर में रहता था. आरोपी महिला अपने पति और आठ साल के बेटे के साथ पहली मंजिल पर रहती थी, जबकि जेठ देबाशीष, उसकी पत्नी और बेटी ग्राउंड फ्लोर पर रहते थे.