10.8 C
London
Sunday, September 14, 2025
HomeभोपालMP: कारम नदी पर बने डैम के टूटने का खतरा बढ़ा, 18...

MP: कारम नदी पर बने डैम के टूटने का खतरा बढ़ा, 18 गांव खाली कराए गए, आर्मी-एयरफोर्स तैयार

Published on

धार/खरगोन,

मध्य प्रदेश के धार जिले में कारम नदी (नर्मदा की एक सहायक नदी) पर बन रहे कोठेरा बांध से जारी पानी का रिसाव बढ़ने से दहशत पसरी हुई है. अब पानी से भरे इस बांध के टूटने का खतरा पैदा हो गया है. इसके मद्देनजर प्रशासन ने बांध के निचले क्षेत्र में बसे 18 गांवों को ऐहतियातन खाली करा लिया है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर बने राहत शिविरों में भेज दिया है. उधर, प्रशासन और जल संसाधन विभाग ने रिसाव रोकने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है. साथ ही दो हेलीकॉप्टर और सेना को तैयार रखा गया है.

धार जिले की धर्मपुरी तहसील में कारम मध्यम सिंचाई परियोजना के तहत इस बांध का निर्माण हो रहा है. लेकिन पिछले दिनों से रुक-रुककर भारी बारिश के चलते इस निर्माणाधीन बांध के लबालब भर जाने से रिसाव और मिट्टी का दरकना शुरू हो गया है.

1.5 करोड़ MCM पानी
राज्य गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा ने बताया कि बांध की ‘डाउन स्ट्रीम’ की मिट्टी स्लिप हो जाने से शुक्रवार को सुबह खतरे के हालात पैदा हो गए थे. इस बांध की लंबाई 590 मीटर और ऊंचाई 52 मीटर है. वहीं, मौजूदा वक्त में 1.5 करोड़ घन मीटर (MCM) पानी इस बांध में भरा हुआ है.

दो जिलों के 18 गांव खाली
राजौरा ने बताया, बांध के टूटने के खतरे को देखते हुए ऐहतियातन धार जिले के 12 गांव और खरगोन जिले के 6 गांवों यानी कुल 18 गांवों को खाली कराके लोगों को सुरक्षित स्थानों पर राहत शिविरों में भेज दिया गया है.

2 हेलीकॉप्टर तैयार
वहीं, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) की टीम, राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) धार और इंदौर की टीम और पड़ोस के थानों का पुलिस बल बचाव कार्य में होम गार्ड तथा राजस्व विभाग के अमले के साथ लगा हुआ है. साथ ही वायुसेना के 2 हेलीकॉप्टर और सेना की एक कंपनी को तैयार रखा गया है, ताकि जरूरत पड़ने पर उन्हें तुरंत भेजा जा सके.
MP के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट समेत आला अधिकारी मौके पर.

जिले के कलेक्टर डॉ. पंकज जैन ने बताया कि इस बांध में पहली बार पानी भरा है. गुरुवार को दोपहर एक बजे सूचना मिली थी कि बांध से पानी का रिसाव हो रहा है. इसके बाद जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को बुलाया गया और इस रिसाव को रोकने के प्रयास शुरू किए गए. हालांकि, शुक्रवार सुबह से इस बांध से पानी का रिसाव बढ़ गया है. हम सभी संभावित उपाय कर रहे हैं और हालात पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं.

Latest articles

बीएचईएल में “उद्योग में हरित ऊर्जा का उपयोग” पर प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

भोपाल।बीएचईएल, भोपाल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से “उद्योग में हरित ऊर्जा के उपयोग”...

रुक्मणी विवाह की कथा

भोपाल lश्री सिद्ध संकटमोचन हनुमान मंदिर आजाद नगर अयोध्या नगर बाय पास में श्री...

एमएसएमई जागरूकता व वित्तीय क्षमता कार्यक्रम की सफलता

गोविंदपुरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशनGIA हॉल में हुआ आयोजनगोविंदपुरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (GIA) ने QistonPe — एक...

ये कैसा सिस्टम कंप्यूटर व स्मार्ट क्लास के दौर में गर्मी व उमस के बीच पढ़ने को मजबूर विद्यार्थी

बड़वाह ब्लाक में 31 स्कूल ऐसे है जहां केवल चुनाव के समय बिजली आती...

More like this

बीएचईएल में “उद्योग में हरित ऊर्जा का उपयोग” पर प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

भोपाल।बीएचईएल, भोपाल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से “उद्योग में हरित ऊर्जा के उपयोग”...

रुक्मणी विवाह की कथा

भोपाल lश्री सिद्ध संकटमोचन हनुमान मंदिर आजाद नगर अयोध्या नगर बाय पास में श्री...

एमएसएमई जागरूकता व वित्तीय क्षमता कार्यक्रम की सफलता

गोविंदपुरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशनGIA हॉल में हुआ आयोजनगोविंदपुरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (GIA) ने QistonPe — एक...