सिपाही ने की थी खाने में शिकायत, जांच करने पहुंचे एडीजी… वायरल वीडियो पर दिया ये बयान

फिरोजाबाद

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में मेस के खाने की शिकायत के बाद अब जांच तेज हो गई है। मेस के खाने में शिकायत के मामले की जांच करने स्वयं आगरा क्षेत्र के डीआईजी राजीव कृष्ण फिरोजाबाद पहुंचे। उन्होंने आदर्श भोजनालय का जायजा लिया। सिपाहियों के साथ बैठकर खाना खाया। मेस संचालक से खाने की क्वालिटी में किसी प्रकार का समझौता न करने का निर्देश दिया। पुलिसकर्मियों से उन्होंने बात की। एडीजी ने कहा कि अगर सिपाहियों को किसी प्रकार की दिक्कत है तो वे विभागीय तौर पर इसकी शिकायत कर सकते हैं। उन्होंने पुलिसकर्मियों से किसी भी स्थिति में अनुशासन से समझौता न करने की बात कही।

फिरोजाबाद मेस का मामला पिछले दिनों एक सिपाही की रोते हुए खाने की शिकायत किए जाने को लेकर गरमाया हुआ है। सिपाही मनोज कुमार ने रोते हुए मेस के खाने की शिकायत का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो उच्च स्तर तक यह मामला पहुंचा। इसके बाद पूरे मामले में जांच का दौर शुरू हुआ। मनोज कुमार पर अनुशासनहीनता का आरोप लगा है। एडीजी आगरा जोन राजीव कृष्ण ने निरीक्षण के बाद कहा कि हमने मेस का निरीक्षण किया है। खाने के गुणवत्ता की जांच की है। यहां पर ढाई सौ जवान भोजन करते हैं। उनसे भी बात हुई है। उन्हें कोई समस्या नहीं हुई है। इसके बाद भी मेस संचालक को खाने की गुणवत्ता को लेकर आदेश जारी किए गए हैं।

खाने की गुणवत्ता का प्रबंधन
एडीजी ने कहा कि हमें पिछले दिनों एक कॉन्स्टेबल की ओर से खाने की गुणवत्ता को लेकर शिकायत मिली थी। इस शिकायत के आधार पर एसपी से भी जानकारी मांगी गई थी। उन्होंने कहा कि हमारे पुलिस कप्तान की ओर से खाने की गुणवत्ता और मेन्यू को लेकर प्रबंधन किया गया है। यहां पर रोज 200 से 250 जवान खाना खाते हैं। उस प्रकार की समस्या सामने नहीं आई थी। इसके बाद भी जब यह समस्या सामन आई है, तो इसकी जांच सीओ स्तर के अधिकारी से कराई जा रही है। हर रोज एक अधिकारी को जवानों के साथ भोजन करने का शेड्यूल बनाया गया है। वे सुनिश्चित करते हैं कि खाने की गुणवत्ता में कोई गिरावट न आए।

एडीजी ने कहा कि पुलिस एक अनुशासित विभाग है। इस अनुशासित विभाग में तमाम माध्यम हैं, जिनके जरिए अपनी बातों को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाया जा सकता है। मेरी यह इच्छा है और यह नियमानुकूल भी है कि अगर किसी जवान की कोई शिकायत है तो वह नियम के दायरे में रहते हुए अपनी बात हम तक पहुंचाए।

सिपाही ने उठाए थे सवाल
सिपाही मनोज कुमार ने फिरोजाबाद मेस के खाने की गुणवत्ता पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि इस प्रकार का खाना खाकर सिपाही बीमार पड़ सकते हैं। सिपाही ने रोते हुए वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। इसके बाद से मामला गरमाया तो उसने दावा किया कि उसे छुट्‌टी पर जाने को कहा गया है। इसके अलावा उसने एसपी और अन्य उच्च अधिकारियों के स्तर पर शिकायत किए जाने के बाद कार्रवाई न होने की बात कही। इस मामले में एसपी आशीष तिवारी ने सिपाही पर अनुशासनहीनता का मामला चलने की बात कही थी।

About bheldn

Check Also

मशहूर RJ सिमरन सिंह ने फांसी लगाकर दी जान, गुरुग्राम वाले घर में मिला शव, लोग कहते थे ‘जम्मू की धड़कन’

गुरुग्राम दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में जम्मू-कश्मीर की मशहूर RJ सिमरन सिंह ने …