14.8 C
London
Sunday, September 14, 2025
Homeभोपालरितिक रोशन के 'महाकाल थाली' के विज्ञापन पर बवाल, पुजारियों ने Zomato...

रितिक रोशन के ‘महाकाल थाली’ के विज्ञापन पर बवाल, पुजारियों ने Zomato से की माफी की मांग

Published on

उज्जैन

फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के विज्ञापन में महाकाल के प्रसाद का नाम लेने पर विवाद खड़ा हो गया है। उज्जैन में महाकाल मंदिर के पुजारियों ने विज्ञापन पर विरोध दर्ज कराते हुए अभिनेता रितिक रोशन और कंपनी से माफी की मांग की है। पुजारियों ने कंपनी पर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए विज्ञापन को तत्काल बंद करने की भी मांग की है।

विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर के नाम पर थाली मंगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुजारियों ने रोष जताया है। ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के लिए फिल्म अभिनेता ऋतिक रोशन विज्ञापन में ये कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि थाली का मन किया, तो मैंने उज्जैन के महाकाल से मंगवा लिया। महाकाल मंदिर के पुजारियों ने इस विज्ञापन कोलेकर विरोध जताया है।

पुजारियों का आरोप है कि महाकाल मंदिर से इस तरह की कोई थाली पूरे देश में तो क्या उज्जैन में भी डिलीवर नहीं की जाती है। यह सिर्फ श्रद्धालुओं को मंदिर क्षेत्र में निशुल्क दी जाती है। मंदिर के अन्न क्षेत्र में रोजाना हजारों श्रद्धालु भोजन प्रसादी लेने पहुंचते हैं। मंदिर समिति की ओर से फ्री खाने का इंतजाम किया जाता है। श्रद्धालु सुबह 11 से 2 बजे तक और शाम 5 से रात 8 बजे तक अन्न क्षेत्र में बैठकर भोजन प्रसादी ग्रहण कर सकते हैं। यह परंपरा सैकड़ों साल से चली आ रही है। इस विज्ञापन से श्रद्धालु भ्रमित हो सकते हैं।

महाकाल मंदिर के पुजारियों ने कहा कि जो कंपनी नॉनवेज खाना भी डिलीवर कर रही हो, उसे तुरंत महाकाल के नाम की थाली का भ्रामक विज्ञापन बंद कर देना चाहिए। कंपनी ने हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। अगर कंपनी ने इस पर माफी नहीं मांगी तो वे कोर्ट में जाएंगे। महाकाल मंदिर के पंडित आशीष पुजारी का कहना है कि ऐसे विज्ञापन जारी करने से पहले कंपनी को सोचना चाहिए। हिंदू समाज सहिष्णु है। वो कभी उग्र नहीं होता। कंपनी हमारी भावनाओं के साथ ऐसा खिलवाड़ न करे। पुजारियों ने रितिक रोशन और कम्पनी से माफी की मांग की है। उज्जैन के कलेक्टर ने कहा है कि यह मामला उनकी जानकारी में आया है। वे इसकी जांच करवा रहे हैं। जांच के बाद जरूरी कार्रवाई की जाएगी।

Latest articles

बीएचईएल में “उद्योग में हरित ऊर्जा का उपयोग” पर प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

भोपाल।बीएचईएल, भोपाल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से “उद्योग में हरित ऊर्जा के उपयोग”...

रुक्मणी विवाह की कथा

भोपाल lश्री सिद्ध संकटमोचन हनुमान मंदिर आजाद नगर अयोध्या नगर बाय पास में श्री...

एमएसएमई जागरूकता व वित्तीय क्षमता कार्यक्रम की सफलता

गोविंदपुरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशनGIA हॉल में हुआ आयोजनगोविंदपुरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (GIA) ने QistonPe — एक...

ये कैसा सिस्टम कंप्यूटर व स्मार्ट क्लास के दौर में गर्मी व उमस के बीच पढ़ने को मजबूर विद्यार्थी

बड़वाह ब्लाक में 31 स्कूल ऐसे है जहां केवल चुनाव के समय बिजली आती...

More like this

बीएचईएल में “उद्योग में हरित ऊर्जा का उपयोग” पर प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

भोपाल।बीएचईएल, भोपाल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से “उद्योग में हरित ऊर्जा के उपयोग”...

रुक्मणी विवाह की कथा

भोपाल lश्री सिद्ध संकटमोचन हनुमान मंदिर आजाद नगर अयोध्या नगर बाय पास में श्री...

एमएसएमई जागरूकता व वित्तीय क्षमता कार्यक्रम की सफलता

गोविंदपुरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशनGIA हॉल में हुआ आयोजनगोविंदपुरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (GIA) ने QistonPe — एक...