भोपाल में बावड़ियाकलां की सोसाइटी में घुसा पानी,18 परिवार फंसे:कई घरों की पहली मंजिल डूबी

भोपाल

राजधानी भोपाल में दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है। पिछले 24 घंटे में 7.5 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। बावड़ियाकलां इलाके के इंडस एम्पायर में पानी भर गया। कई घरों की पहली मंजिल डूबने से यहां के 40 मकानों में 18 परिवार फंसे हुए हैं। राफ्ट की मदद से टीम यहां रेस्क्यू कर रही है। तरुण पुष्कर के पास बाइक सवार पर पेड़ गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। रातभर से आधे से ज्यादा शहर की बिजली गुल है।

शिक्षा विभाग हालात को देखते हुए मंगलवार को स्कूलों की छुट्टी को लेकर शाम तक निर्णय लेने की बात कह रहा है। मिसरोद में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। ​​​​​​ईंटखेड़ी स्थित हलाली नदी उफान पर होने से भोपाल-बैरसिया मार्ग बंद हो गया है। 32KM प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चल रही है। 200 से ज्यादा काॅलाेनियों में पानी घुस गया है। 200 से अधिक पेड़ गिरने की भी सूचना है। कई रास्ते बंद हैं, जिससे ट्रैफिक रेंग रहा है। इसी सीजन अब तक भोपाल में 56 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। शहर में सीजन की बारिश का कोटा 42 इंच है।

कलियासोत डैम के 7 और भदभदा के 5 और केरवा डैम के 5 गेट खुल दिए गए हैं। बड़ा तालाब के बोट क्लब में खड़ा क्रूज लेक प्रिंसेस डूब गया है। 20 से ज्यादा कर्मचारियों ने रस्सी की मदद से उसे सुरक्षित किया। बाइक सवार पर चलते समय बाइक पर पेड़ गिरा या वह पेड़ के नीचे खड़ा हुआ था। इसकी जांच कर रही है। टीटी नगर थाना प्रभारी चैन सिंह रघुवंशी ने बताया कि मृतक की पहचान साउथ टीटी नगर निवासी अकबर के रूप में हुई है। फिलहाल यह खुलासा नहीं हो सका कि बाइक सवार पर चलते समय बाइक पर पेड़ गिरा या कि वह पेड़ की नीचे खड़ा हुआ था।

भोपाल में मकान गिरा, प्रशासन अकादमी के सामने वैन फंसी
प्रशासन अकादमी के सामने दो से तीन फीट भरे पानी में एक वैन फंस गई। पुलिस ने दोनों ओर से ट्रैफिक रोक दिया। रायसेन रोड पर सड़क पर ही पेड़ गिरने की वजह से ट्रैफिक डायवर्ट किया गया। कोतवाली थाने के पास एक पुराने मकान का हिस्सा गिर गया। घर में रहने वाले लोग दूसरे हिस्से में थे।

200 से ज्यादा कॉलोनियों में भरा पानी
राजधानी के कोलार में सबसे ज्यादा पानी भरा हुआ है। ललिता नगर और नयापुरा की 50 से ज्यादा दुकानों पर एक से दो फीट तक पानी भर गया है। बावड़िया कलां, दानिशकुंज, मंदाकिनी, शाहपुरा, करौंद, भानपुर, शिवनगर छाेला, ऐशबाग, चांदबड़ बजरिया, अशोका गार्डन, टीला जमालपुरा, महामाई का बाग, जगदीशपुर, इस्लामनगर, ईंटखेड़ी, पटेल नगर, आनंद नगर, मिसरोद, बागसेवनिया, बाग मुगलिया, दानिश नगर, अरेरा कॉलोनी, नेहरू नगर, गोमती कॉलोनी, इंद्रपुरी, आकृति इको ग्रीन सिटी, नीलबबड़, रातीबड़ समेत 200 से ज्यादा कॉलोनियों में घरों में पानी घुस गया है। यहां के हाल बेहाल होने से कई लोग दूसरी जगह शिफ्ट हो रहे हैं।

कई कंपनियों के मोबाइल नेटवर्क ठप
आंधी के साथ भारी बारिश का असर दूर संचार कंपनियों पर भी पड़ा है। सोमवार सुबह अचानक कई कंपनियों के मोबाइल नेटवर्क गायब हो गए। फोन और इंटरनेट सेवाओं के बाधित होने से कस्टमर परेशान होते रहे।

About bheldn

Check Also

MP: 30 पैसेंजर्स को ले जा रही बस बनी आग का गोला; बड़वानी में जयपुर हादसे को याद कर सहम गई लोगों की रूह

बड़वानी मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के नागलवाड़ी थाना क्षेत्र में आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग …