सोनाली फोगाट केस में तंत्र-मंत्र का क्या है रहस्य? ड्रग्स ऐंगल के बाद नया खुलासा

हिसार

सोनाली फोगाट की हत्याकांड मामले में एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं। अब इस घटना में तंत्रमंत्र का ऐंगल सामने आ रही है। आरोप है कि सोनाली के पीए सुधीर सांगवान ने कई बार वशीकरण के लिए तांत्रिक बुलवाए थे। वह तंत्रमंत्र करवाता था। वह रोहतक का रहने वाला है और वहां से तांत्रिकों को बुलाकर लाता था। सुधीर के बारे में यह भी सामने आया है कि उसने रोहतक में कई लोगों के साथ फ्रॉड किया। कई किसानों को ठगने के बाद वह भागकर हिसार चला गया था।

ऋषभ बेनीवाल ने बताया कि तांत्रिक को लेकर आया। सोनाली से कहा कि बहुत पहुंचे हुए बाबा हैं। सब भविष्य बताते हैं। सुधीर तीन साल से सोनाली से जुड़ा था। सुधीर ने एक षडयंत्र रचा। उसने तांत्रिक को सोनाली के अंदर की बातें बताईं। उस तांत्रिक ने सोनाली के दिमाग में यह बातें भरीं कि आपकी जान को खतरा है। आपका रक्षक आसपास ही है। तांत्रिक ने इशारों में सोनाली को यह यकीन दिलवाया कि सुधीर ही उसकी रक्षा कर सकता है।

सोनाली को घंटों बंद करके रखता था सुधीर
सोनाली फोगाट के पीए पर आरोप है कि वह कई तांत्रिकों के संपर्क में था और सोनाली के ऊपर तंत्रमंत्र करवाता था। उसने सोनाली को सबसे दूर कर दिया था। वह ही सोनाली को रिमोट कंट्रोल की तरह यूज करता था। दावा किया जा रहा है कि तंत्रमंत्र के बाद से सोनाली के व्यवहार में बदलाव होने लगा था। वह गुमसुम रहने लगी थी। वह सुधीर के साथ घंटों कमरे में बंद रहती थी।

राखी भाई ने लगाए आरोप
ऋषभ ने एक चैनल से बात करते हुए बताया कि सोनाली उन्हें राखी बांधती थीं। वह निडर थी लेकिन सुधीर के सामने बेबस सी नजर आती थी। ऐसा लगता था कि सोनाली सुधीर के कंट्रोल में थी लेकिन उन्होंने कभी कुछ नहीं कहा। सुधीर हमेशा सोनाली को परिवार से दूर रखता था। ऋषभ ने बताया कि उन्हें हमेशा लगता था कि कुछ तो है जिससे सुधीर ने सोनाली को कंट्रोल कर रखा है।

सोनाली की बेटी ने भी पीए पर लगाए थे आरोप
सोनाली के बेटी ने उनके पीएम पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसे वह बिल्कुल पसंद नहीं था। वह जब अपनी मां को फोन करती तो उनका पीए ही उठाता था। फोन उठाकर कहता था मां बिजी हैं। कभी उनसे बात नहीं कराता था। मां का पलटकर कई बार फोन भी नहीं आता था। बाद में वह मां से पूछती थी तो वह भी कहती थीं कि सुधीर सांगवान ने नहीं बताया। कहीं भी वह मां के साथ जाती तो बोलता था कि जल्दी चलो, बातें करोगी तो यहीं पूरा टाइम निकल जाएगा। परिवार से दूर रखने की कोशश करता था। हमें वो लोग अच्छे नहीं लगते थे।

About bheldn

Check Also

बिहार: नालंदा में 65 लाख की शराब जब्त, भूसा में छिपाकर ले जाई जा रही थी वैशाली

नालंदा एक कहावत है ‘भूसे के ढेर में सुई ढूंढना’, शायद इसी कहावत के चलते …