रिकी पोटिंग ने टी20 में इन 5 प्लेयर्स को बताया बेस्ट, हार्दिक-बुमराह को भी मिली जगह

नई दिल्ली,

इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलियाई धरती पर टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है. इस बड़े टूर्नामेंट से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने मौजूदा समय के पांच बेस्ट टी20 इंटरनेशनल खिलाड़ियों का चयन किया है. इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद रिकी पोटिंग कमेंट्री या कोचिंग की भूमिका निभाते आए हैं. फिलहाल वह दिल्ली कैपिटल्स टीम के हेड कोच हैं.

आईसीसी रिव्यू के नवीनतम एपिसोड में पोंटिंग ने पांच खिलाड़ियों के नामों का खुलासा किया. पोंटिंग ने टी20 इंटरनेशल के टॉप- पांच खिलाड़ियों में हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह को भी जगह दी है. पोंटिंग की लिस्ट में पाकिस्तान, अफगानिस्तान और इंग्लैंड के एक-एक खिलाड़ियों को भी जगह मिली है.

पोंटिंग ने राशिद को रखा पहले नंबर पर
वैसे पोंटिंग के टॉप पांच टी20 क्रिकेटरों की सूची में पहले स्थान पर अफगानिस्तान के सुपरस्टार खिलाड़ी राशिद खान थे. पांच खिलाड़ियों को चुनना अपेक्षाकृत आसान होता है. लेकिन उन्हें एक से पांच तक क्रम में करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. मैं वास्तव में राशिद खान के साथ नंबर एक पर गया हूं. मैंने उन्हें उनकी निरंतरता, विकेट लेने की क्षमता के चलते नंबर एक पर रखा है. यह बात भी सही है कि टी20 में उनकी इकोनॉमी रेट शानदार है.’

फिर बाबर और हार्दिक को दी जगह
रिकी पोंटिंग की सूची में अगला स्थान पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का था. पोंटिंग कहते हैं, ‘बाबर आजम को मैं दूसरे नंबर पर रखूंगा. सिर्फ इसलिए नहीं कि टी20 वह नंबर एक रैंकिंग के बल्लेबाज है, उनका रिकॉर्ड भी यह बयां करता है..उन्होंने काफी हद तक पाकिस्तानी टीम का शानदार नेतृत्व किया है.’

पोंटिंग ने अपनी लिस्ट में तीसरा स्थान ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को दिया. उन्होंने कहा, ‘मौजूदा फॉर्म में तीसरे नंबर पर हार्दिक पंड्या को पछाड़ना काफी मुश्किल है. उनका आईपीएल शानदार रहा। वह गेंदबाजी में 140 किमी प्रति घंटे की अपनी स्पीड पर वापस आ चुके हैं है. लेकिन उनकी बल्लेबाजी के दौरान उनकी परिपक्वता और बेहतर हो चुकी है. वह खेल को बेहतर ढंग से समझते हैं और अभी वह शायद टी20 क्रिकेट में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर हैं.’

बटलर-बुमराह आखिरी दो प्लेयर्स
रिकी पोंटिंग ने इसके बाद इंग्लैंड की सीमित ओवर्स के कप्तान जोस बटलर को अपना पांचवां प्लेयर चुना. वहीं पांचवें प्लेयर के तौर पर पोंटिंग की पसंद भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रहें. पोंटिंग का मानना है कि बुमराह क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शानदार प्लेयर हैं. पोंटिंग ने जोर देकर कहा कि बुमराह में नई गेंद से गेंदबाजी करने की क्षमता है और वह डेथ ओवर में स्लोअर और बाउंसर बॉल्स का शानदार मिश्रण करते हैं.

 

About bheldn

Check Also

नौ गुनी कीमत पर बिके अर्शदीप, पहले काव्या मारन ने खरीदा था, लेकिन पंजाब ने RTM लगा दिया

जेद्दा: इंडियन प्रीमियर लीग के 2025 सीजन के लिए रविवार को हुए मेगा ऑक्शन की …