17.9 C
London
Monday, September 15, 2025
Homeभोपालप्रेग्नेंट हो गई है नामीबिया से आई 'आशा', देश में चीतों की...

प्रेग्नेंट हो गई है नामीबिया से आई ‘आशा’, देश में चीतों की संख्या बढ़ने की जागी उम्मीद

Published on

भोपाल

देश में करीब 70 साल बाद विदेशी सरजमीं से 8 चीतों को भारत लाया गया। जब से ये 8 चीते नामीबिया से कूनो लाए गए हैं, लोगों में इन्हें देखने की उत्सुकता बढ़ गई है। हर कोई इन चीतों को एक बार देखना चाहता है। यही नहीं देश में चीतों की आबादी बढ़े इसके लिए भी कोशिशें जारी हैं। इसी बीच मध्य प्रदेश के कुनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) से गुड न्यूज सामने आई है। ‘आशा’ नाम की मादा चीता के गर्भवती होने की खबर सामने आ रही है। नामीबिया से आए 8 चीतों में 3 मादा चीता हैं। इनमें से एक ‘आशा’ भी शामिल है, ये नाम खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही दिया है। ‘आशा’ के गुड न्यूज देने की सूचना से वन अधिकारियों में उम्मीद जगी है कि जल्द चीतों की आबादी देश में बढ़ेगी।

नामीबिया से आई ‘आशा’ दे सकती है गुड न्यूज
कुनो में चीता प्रोजेक्ट की बारीकी से निगरानी कर रहे अधिकारियों का कहना है कि ‘आशा’ के गर्भवती होने के सभी संकेत नजर आ रहे हैं। उसके व्यवहारिक, शारीरिक और हार्मोनल बदलाव से प्रेग्नेंसी की पुष्टि हो रही। हालांकि, चीता प्रोजेक्ट से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि अभी तक के संकेत से हम उत्साहित हैं लेकिन हमें यह सुनिश्चित करने के लिए अक्टूबर के आखिर तक इंतजार करना होगा।

MP के कुनो से आई खुशखबरी
चीता कंजर्वेशन फंड (CCF) के कार्यकारी निदेशक लॉरी मार्कर ने कहा कि अगर आशा गर्भवती है, तो यह उसका पहला मौका है। माना जा रहा कि नामीबिया में ही ऐसा हुआ, उसे जंगल में देखा गया था। अगर उसके पास शावक हैं, तो हमें उसे प्राइवेसी और शांत माहौल देना होगा। उसके आस-पास कोई भी नहीं होना चाहिए। इसके साथ ही उसके बाड़े में खाने-पीने की पूरी व्यवस्था होनी चाहिए।

देश में चीतों की संख्या बढ़ने की जागी उम्मीद
डॉ लॉरी मार्कर ने टीओआई को बताया कि आशा जंगल से होकर आई है, ऐसे में संभव है कि वह गर्भवती हो सकती है। अगर ऐसा है, तो यह चीता प्रोजेक्ट के लिए बेहद अहम और गंभीर हो जाता है। खास तौर से प्रबंधन में मदद करने के लिए जमीन पर प्रशिक्षित कर्मचारियों की तैनाती होनी चाहिए। ‘आशा’ चीते के तनाव को कम करने के लिए खाली जगह और शांत माहौल की जरूरत होगी। ताकि वह अपने शावकों के पालन-पोषण पर ध्यान केंद्रित कर सके। अगर आशा शावक को जन्म देती है तो नामीबिया से आए 8 चीतों के बाद ये एक और उपहार होगा।

55 दिन में होगी ‘आशा’ के गर्भवती होने की पुष्टि
17 सितंबर को नामीबिया से 8 चीते मध्य प्रदेश के कुनो लाए गए। खुद प्रधानमंत्री मोदी ने अपने जन्म दिन पर इन चीतो को कुनो पार्क में छोड़ा। इन चीतों को नए घर में अपनापन महसूस हो इसके लिए कई तैयारियां की गईं। WII-देहरादून और एमपी वन विभाग लगातार इनकी निगरानी में जुटे हैं। एक अधिकारी ने नाम न बताने का अनुरोध करते हुए कहा कि हां, आशा के गर्भावस्था का संकेत है, लेकिन हमें पुष्टि के लिए कुछ सप्ताह इंतजार करना होगा। आम तौर पर इसकी पुष्टि के लिए 55 दिन का वक्त लगता है।

चीता शावकों की सुरक्षा भी बड़ी टेंशन
प्रोजेक्ट चीता में एक और चुनौती है कि गैर-संरक्षित इलाकों में बड़े शिकारियों की वजह से चीता शावकों की मृत्यु दर नेशनल पार्क और वन्यजीव अभ्यारण्य जैसे संरक्षित क्षेत्रों में अधिक होता है। ऐसे इलाको में, चीता शावक मृत्यु दर 90 फीसदी तक हो सकती है। जन्म के समय, शावकों का वजन 240 ग्राम से 425 ग्राम तक होता है और वे अंधे और असहाय होते हैं। सीसीएफ का कहना है कि एक या दो दिन बाद, मां को अपने शिकार के लिए शावकों को छोड़ना होगा, ताकि वह उनकी देखभाल करना जारी रख सकें।

Latest articles

सुभाष नगर विश्राम घाट किया पिंडदान

भेल भोपाल।सुभाष नगर विश्राम घाट पर 16 श्रादों में तर्पण पिंडदान के साथ भागवत...

बजरंग दल की प्रांत बैठक व दायित्वबोध वर्ग का हुआ शुभारंभ

बड़वाह।बड़वाह के उत्सव गार्डन में 3 दिवसीय बजरंग दल की बैठक व दायित्वबोध वर्ग...

अनजुमन तरक्‍की-ए-उर्दू (हिंद) ने राहत सामग्री गुरुद्वारा समिति को सुपुर्द की

भेल भोपाल।अनजुमन तरक्‍की-ए-उर्दू (हिंद), भेल भोपाल ने सोमवार को पंजाब के बाढ़ प्रभावित लोगों...

गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में “लाइन फॉलोवर रोबोट” पर कार्यशाला का आयोजन

हरिद्वार।गुरुकुल कांगड़ी (मानद विश्वविद्यालय), हरिद्वार के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग...

More like this

गोविंदपुरा विधानसभा के बरखेड़ा पठानी मे पांच परिवारों के मकान ढहाए

भेल भोपाल।गोविंदपुरा विधानसभा के वार्ड 56 में बीते दिनों हुई भारी बारिश के बीच...

बीएचईएल सेवानिवृत्त सुपरवाइजर को साइबर धोखेबाजों ने लगाया 68 लाख का चूना

भोपाल।वर्षीय सेवानिवृत्त बीएचईएल सुपरवाइजर दो महीने तक चले "डिजिटल गिरफ्तारी" घोटाले का शिकार हो...

भोपाल नगर निगम को ‘घिनौनी’ लापरवाही के लिए नोटिस, हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर करने की धमकी

भोपाल।— मुख्यमंत्री आवास से कुछ ही मीटर की दूरी पर, प्रसिद्ध 'बड़ा तालाब' पर,...