16.4 C
London
Tuesday, September 16, 2025
Homeभोपाल'...देखा कि विधायक कांग्रेस के हैं तो रगड़ दो', छेड़खानी के आरोप...

‘…देखा कि विधायक कांग्रेस के हैं तो रगड़ दो’, छेड़खानी के आरोप पर बोले MLA

Published on

नई दिल्ली,

मध्य प्रदेश के दो कांग्रेस विधायकों पर ट्रेन में यात्रा करते समय एक महिला से छेड़खानी करने का आरोप लगा है. पुलिस मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुटी है वहीं दूसरी तरफ सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) इसे कांग्रेस का चरित्र बताते हुए हमलावर है. मामले ने सियासी रंग लिया तो अब ट्रेन में महिला के साथ छेड़खानी के आरोपी विधायकों की मामले पर प्रतिक्रिया आई है.

कांग्रेस विधायक सुनील सर्राफ ने अपने खिलाफ लगे छेड़खानी के आरोप को साजिश बताया है. उन्होंने कहा कि ये पूरी तरह से साजिश है. जब देख लिया कि दोनों विधायक कांग्रेस के हैं तो रगड़ दो. ट्रेन की बर्थ को लेकर विवाद था तो चरित्र पर सवाल क्यों उठा रहे हैं. कांग्रेस विधायक सुनील ने कहा है कि बहन (पीड़िता) अगर ऐसा कर रही है तो ये पाप है. हम हमेशा सफर करते हैं.

उन्होंने कहा कि हम विधायक हैं और 50 साल की उम्र हो गई है. अब यह करेंगे? सुनील सर्राफ ने कहा कि कटनी से ट्रेन में सवार हुआ. 200 किलोमीटर का सफर तय किया था कि भूख लग गई. उन्होंने कहा कि विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा मिल गए. महिला ने कहा कि लाइट मत जलाइएगा बच्चा है तो हमने छोटी वाली लाइट के प्रकाश में ही खाना खाया.

कांग्रेस विधायक सुनील सर्राफ ने कहा कि स्टाफ से भी पूछा जा सकता है. दरवाजा बार-बार टकरा रहा था, क्योंकि उसमें क्लिप नहीं थी. उन्होंने कहा कि इस वजह से बच्चा बार-बार जग जा रहा था. सुनील सर्राफ ने कहा कि विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा ने सिर्फ इतना पूछा कि आपकी बर्थ कौन सी है? क्योंकि वह इनकी बर्थ पर लेटी हुई थीं. क्या यह अपराध है? उन्होंने कहा कि महिला के साथ छह महीने का बच्चा था. जब पुलिस आई तब हमने उनसे कहा कि बच्चे के सिर पर हाथ रख कसम खाकर बोल दें कि हमने छेड़खानी की है.

कांग्रेस विधायक सुनील सर्राफ ने कहा कि महिला की बर्थ चेंज हो गई तो वह चली गई. सागर में पुलिस आई. उन्होंने कहा कि सौगंध खाकर बोल रहा हूं कि हमने महिला का चेहरा तक नहीं देखा. अंधेरा था. विधायक सुनील ने कहा कि साजिश की बू इसलिए आ रही है क्योंकि मुझे किसी ने बताया कि एफआईआर में मेरा विधानसभा क्षेत्र और मेरी उम्र तक लिखी है. आप कैसे जानती हो कि मेरी उम्र क्या है. उन्होंने कहा कि लोग कहते हैं कि महिलाओं को सुरक्षा की जरूरत है. मैं तो कहता हूं कि अब पुरुषों को सुरक्षा की जरूरत है. पुरुष भी सुरक्षित नहीं है.

सिद्धार्थ कुशवाहा ने भी दी सफाई
कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा ने कहा कि मेरे सभी साथी, मेरे दोस्त जानते हैं कि मैंने कई महीने से खाना-पीना सब बंद कर रखा है. मैंने तो उन्हें देखा तक नहीं साहब, छूने की तो बात ही छोड़ दीजिए. उन्होंने कहा कि हमारा रिकॉर्ड है कि ऐसा कुछ कभी नहीं किया. घर-परिवार, दोस्त-यार सबसे पूछ लीजिए. सिद्धार्थ कुशवाहा ने कहा कि मैंने तो अपनी सीट उन्हें दे दी थी. हमारे खिलाफ लगाए गए आरोप निराधार हैं.

 

Latest articles

सुभाष नगर विश्राम घाट किया पिंडदान

भेल भोपाल।सुभाष नगर विश्राम घाट पर 16 श्रादों में तर्पण पिंडदान के साथ भागवत...

बजरंग दल की प्रांत बैठक व दायित्वबोध वर्ग का हुआ शुभारंभ

बड़वाह।बड़वाह के उत्सव गार्डन में 3 दिवसीय बजरंग दल की बैठक व दायित्वबोध वर्ग...

अनजुमन तरक्‍की-ए-उर्दू (हिंद) ने राहत सामग्री गुरुद्वारा समिति को सुपुर्द की

भेल भोपाल।अनजुमन तरक्‍की-ए-उर्दू (हिंद), भेल भोपाल ने सोमवार को पंजाब के बाढ़ प्रभावित लोगों...

गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में “लाइन फॉलोवर रोबोट” पर कार्यशाला का आयोजन

हरिद्वार।गुरुकुल कांगड़ी (मानद विश्वविद्यालय), हरिद्वार के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग...

More like this

गोविंदपुरा विधानसभा के बरखेड़ा पठानी मे पांच परिवारों के मकान ढहाए

भेल भोपाल।गोविंदपुरा विधानसभा के वार्ड 56 में बीते दिनों हुई भारी बारिश के बीच...

बीएचईएल सेवानिवृत्त सुपरवाइजर को साइबर धोखेबाजों ने लगाया 68 लाख का चूना

भोपाल।वर्षीय सेवानिवृत्त बीएचईएल सुपरवाइजर दो महीने तक चले "डिजिटल गिरफ्तारी" घोटाले का शिकार हो...

भोपाल नगर निगम को ‘घिनौनी’ लापरवाही के लिए नोटिस, हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर करने की धमकी

भोपाल।— मुख्यमंत्री आवास से कुछ ही मीटर की दूरी पर, प्रसिद्ध 'बड़ा तालाब' पर,...