भरतपुर
दो बार विधायक रह चुके और पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह के पुत्र जगत सिंह जो वर्तमान भाजपा जिला प्रमुख है ,उन्होंने तमाम अटकलों पर विराम देते हुए कामां से विधानसभा से आगामी चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। इतना ही नहीं बीजेपी नेता जगत सिंह ने मध्यावधि चुनाव होने का दावा भी कर दिया है। विगत दिन जगत सिंह दौलावास इलाके में जनसुनवाई के लिए पहुंचे थे। उन्होंने राहुल गांधी को पप्पू कहते हुए कहा कि पप्पू ने ही कांग्रेस को खत्म कर दिया है | इसके अलावा कामां विधायक जाहिदा खान जो मंत्री है ,उनको संबोधित करते हुए कहा कि मैं अभी जिंदा हूं।
मंत्री जाहिदा खान को कहा लड़ने मै आ रहा हूं
बीजेपी पार्टी से जिला प्रमुख बने जगत सिंह ने कहा कि जब आप किसी काम से विधायक जाहिदा खान के घर जाते हो तो आपको अपमानित किया जाता है। आपको जमीन पर तक नहीं बैठाया जाता। आप लोगों ने उन्हें सम्मान दिया। अपना बहुमूल्य वोट दिया उसकी एवज में उन्होंने आपको क्या दिया, कुछ भी नहीं, आज भी वह लोग हवा में उड़ रहे हैं कि हमें हराने वाला कोई नहीं है, तो मैं क्या यहां भूत हूं, मैं अभी जिंदा हूं, और मैं आ रहा हूं। अगले साल अखाड़े में फैसला होगा।
भाजपा चाहती है कांग्रेस सरकार का झगड़ा चलता रहे
जगत ने कहा कि अब गहलोत और सचिन पायलट में खूब घमासान हो रहा है। मुझे लग रहा है अगले 2 या 3 महीने में मध्यवर्ती चुनाव न हो जाएं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी ऐसा चाह नहीं रही है, हम तो कह रहे हैं कि यह झगड़ा चलता रहे 1 साल के लिए, यह दोनों खुद दब जाएंगे और यह सरकार वैसे ही टूट जाएगी। सिंह ने कहा कि गहलोत सचिन का समर्थन नहीं कर सकता और सचिन गहलोत का समर्थन नहीं कर सकता। अब दीपावली होते ही देख लेना, इन दोनों कितना भयंकर झगड़ा होता है। सिंह ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मार्च में राजस्थान में चुनाव हो जाएंगे, आप तैयार हो जाओ।
मध्यवर्ती चुनाव के लिए जनता हो तैयार
जगत ने कहा कि आज मैं आपको अवगत करवाने जा रहा हूं कि भविष्य में क्या होने जा रहा है। यह सरकार 1 साल भी नहीं चल रही। लोग कहते हैं न सरकार का अभी 1 साल है, जो ख़त्म हो गया है, यहां मार्च में चुनाव हो जाएंगे, आप तैयार हो जाओ। ऐसी ठोकर देनी है इस परिवार को कि दोबारा यह मूड़ कर कामां विधानसभा की तरफ न देखें। सिंह ने जाहिदा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कितनी गलत बात की आप किसी को उभरने नहीं दे रहे।