85% मुस्लिम, सिर्फ 2% हिंदू… फिर इंडोनेशिया की करेंसी में भगवान गणेश की तस्‍वीर कैसे है?

नई दिल्‍ली

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को अपने एक सुझाव से भारतीय जनता पार्टी (BJP) में खलबली मचा दी। उन्‍होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भारतीय करेंसी नोटों पर भगवान गणेश और लक्ष्मी के चित्र प्रकाशित करने पर विचार करने को कहा। मुख्यमंत्री ने इंडोनेशिया का उदाहरण दिया। मुस्लिम देश होते हुए भी उसके करेंसी नोट पर भगवान गणेश का चित्र है। उन्होंने सवाल किया कि जब इंडोनेशिया ऐसा कर सकता है तो हम क्यों नहीं? केजरीवाल के मुताबिक, अगर हमारे करेंसी नोटों पर भगवान गणेश और लक्ष्मी के चित्र होंगे तो हमारा देश तरक्की करेगा। उन्‍होंने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री को एक-दो दिन में पत्र लिखने की बात की है। इसे लेकर सियासत गरमा गई है। बीजेपी ने इसे लेकर पलटवार किया है। उसने कहा है कि करेंसी नोट पर भगवान के चित्र छापने की आम आदमी पार्टी (AAP) की मांग हिंदू-विरोधी चेहरा छिपाने की कोशिश है। बहरहाल, इन सब के बीच एक सवाल जरूर खड़ा हो गया है। आखिर मुस्लिम देश होते हुए भी इंडोनिशिया की करेंसी में भगवान गणेश ) की तस्‍वीर क्‍यों रखी गई है? इंडोनेशिया में इसके क्‍या मायने हैं? आइए, यहां इन पहलुओं को समझने की कोशिश करते हैं।

इंडोनेशिया दुनिया की सबसे ज्‍यादा मुस्लिम आबादी वाला देश है। यह दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा लोकतंत्र भी है। इंडोनेशिया में 85 फीसदी मुस्लिम और सिर्फ 2 फीसदी हिंदू हैं। यह और बात है कि इसके 2000 रुपये के करेंसी नोट पर आपको भगवान गणेश की तस्‍वीर दिखाई देती है। इंडोनेशिया इकलौता ऐसा देश है जहां भगवान गणेश की तस्‍वीर करेंसी नोट पर है। भगवान गणेश की तस्‍वीर के साथ नोट पर इंडोनेशिया के पूर्व शिक्षा मंत्री की हजर देवान्‍तर की तस्‍वीर भी दिखती है। नोट के पीछे के साइड में क्‍लास में पढ़ते बच्‍चों की पिक्‍चर बनी है।

करेंसी नोट पर भगवान गणेश की तस्‍वीर का कारण
इंडोनेशिया की सरकार ने 6 धर्मों को आधिकारिक तौर पर मान्‍यता दी है। इनमें इस्‍लाम, प्रोटेस्‍टैंटिज्‍म, कैथोलिज्‍म, हिंदू, बौद्ध और कन्‍फ्यूशिअनिज्‍म शामिल हैं। देश में सिर्फ 1.7 फीसदी हिंदू आबादी होने के बावजूद इसका इतिहास हिंदू मान्‍यताओं और संस्‍कृति से जुड़ा रहा है। ऐसी कई ऐतिहासिक साइट मिली हैं जो इंडोनेशियाई लोगों के साथ हिंदू धर्म के जुड़ाव को दिखाती हैं।

एक समय इंडोनेशिया का एक हिस्‍सा चोल वंश के राजाओं के अधीन रहा है। इसी दौरान वहां कई मंदिर बनाए गए। भगवान गणेश को बुद्धि, समृद्धि कला और विज्ञान के प्रतीक के तौर पर देखा जाता है। उनकी पूजा-अर्चना शिक्षा के भगवान के तौर पर होती है। इस तरह भगवान गणेश करेंसी नोट की थीम में बिल्‍कुल फिट बैठते हैं। इन्‍हीं बातों के कारण इंडोनेशिया ने भगवान गणेश को अपने 2000 रुपये के करेंसी नोट में जगह दी है।

दिल्‍ली के सीएम ने क्‍या कहा है?
दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि अगर हमारे करेंसी नोटों पर भगवान गणेश और लक्ष्मी के चित्र होंगे तो हमारा देश तरक्की करेगा। उन्‍होंने इस मुद्दे पर पीएम मोदी को एक-दो दिन में पत्र लिखने की बात कही है। उन्होंने सवाल किया, ‘जब इंडोनेशिया ऐसा कर सकता है तो हम क्यों नहीं? नए करेंसी नोटों पर ये चित्र प्रकाशित किए जा सकते हैं।’

भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिति का जिक्र करते हुए केजरीवाल बोले कि अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये के लगातार कमजोर होने के कारण देश नाजुक स्थिति से गुजर रहा है। उन्होंने कहा, ‘हम सभी चाहते हैं कि भारत समृद्ध हो और यहां का हर परिवार समृद्ध हो। हमें बड़े पैमाने पर स्कूल और अस्पताल खोलने हैं।’

बीजेपी ने दिया केजरीवाल को जवाब
बीजेपी नेता और सांसद मनोज तिवारी ने जवाब में कहा कि करेंसी नोटों पर भगवान गणेश और देवी लक्ष्मी के चित्र छापने की केजरीवाल की मांग चुनाव से पहले अपनी पार्टी के ‘हिंदू विरोधी कुरूप चेहरे’ को छिपाने की ‘असफल कोशिश’ है। उन्‍होंने मांग की है कि केजरीवाल ने जो कहा, यदि वह वास्तव में उस बात से इत्तेफाक रखते हैं, तो उन्हें दिल्ली के पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम और आप की गुजरात इकाई के अध्यक्ष गोपाल इटालिया को ‘हिंदू देवताओं के खिलाफ बोलने’ के कारण पार्टी से निष्कासित कर देना चाहिए।

About bheldn

Check Also

बार काउंसिल के प्रेसिडेंट मनन कुमार मिश्रा ने उठाए सवाल, बातचीत के जरिये मामला सुलझाने का दिया सुझाव

पटनाः बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और राज्य सभा के सांसद और सीनियर वकील …