20.3 C
London
Tuesday, July 1, 2025
Homeग्लैमर'बड़े अच्छे लगते हैं 2' फेम एक्टर अजय नागरथ का रोड एक्सिडेंट,...

‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ फेम एक्टर अजय नागरथ का रोड एक्सिडेंट, शरीर में हर जगह लगीं कई चोटें

Published on

फिल्म और टीवी इंडस्ट्री का हाल इन दिनों बहुत बुरा है। कब किसको क्या हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है। जहां कुछ दिनों पहले एक टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर की मौत की खबर सामने आई। वहीं अब ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ के फेमस एक्टर अजय नागरथ का बुरा हाल है। कुछ दिन पहले उनका बाइक एक्सीडेंट हो गया है। ETimes TV के पास यह रिपोर्ट है कि पीछे से आ रही एक कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी और अजय के शरीर पर चोट के कई निशान थे।

बुरी तरह जख्मी हुए अजय
संपर्क करने पर अजय ने पुष्टि की और कहा कि दुर्घटना ने उन्हें झकझोर कर रख दिया था। उन्होंने कहा, ‘दरअसल मैं दाहिनी ओर गाड़ी चला रहा था और अचानक मुझे याद आया कि मुझे बाएं मुड़ना है। पीछे से एक कार मेरी बाईं ओर आ रही थी। कार ने बाइक को टक्कर मार दी और मैं गिर गया।’

एक्सिडेंट में अजय की ही गलती थी
हादसा मुंबई के मॉडल टाउन (अंधेरी में) के पास हुआ जब अजय शूटिंग के लिए जा रहे थे। अजय ने साफ कहा कि यह उनकी गलती थी और कार चालक को दोष नहीं देना चाहिए। इस पर उन्होंने कहा, ‘कोई फ्रैक्चर नहीं है। लेकिन मुझे अभी तक पूरे शरीर का एमआरआई नहीं करवाना है। मुझे बहुत अधिक चोट के निशान हैं, शरीर में बहुत दर्द हो रहा है। यह डरावना था। भगवान का शुक्र है कि मैंने हेलमेट पहना था, हेलमेट भी बुरी तरह से खराब हो गया है।’

कार छोड़कर बाइक से चलते हैं अजय
दुर्घटना के बाद से अजय, एकता कपूर के शो की शूटिंग से दूर हैं। एकता के बारे में उन्होंने कहा, ‘एकता मैम बहुत दयालु हैं। मैं एक दिन में बस कुछ घंटों के लिए गया था और मुझे ठीक होने के लिए हर समय दिया गया है।’ उन्होंने ये भी कहा कि बाइक छोड़ो अजय। गाड़ी लो। आप काफी कमा रहे हैं। लेकिन अयज का कहना है कि शूटिंग वाली जगह पर पहुंचने वाले रास्ते में बहुत ट्रैफिक होता है, इसलिए मैं बाइक से ही जाता हूं।

Latest articles

PMC: पुणे महानगरपालिका में काउंसलर और लैब टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती 30 जून से 7 जुलाई तक करें आवेदन

PMC : पुणे महानगरपालिका (PMC) ने 2025 में काउंसलर और लेबोरेटरी टेक्नीशियन के पदों को...

IND vs ENG:जसप्रीत बुमराह दूसरे टेस्ट में खेलेंगे इंग्लैंड से मिली हार के बाद टीम इंडिया का बड़ा फ़ैसला

IND vs ENG: इंग्लैंड के ख़िलाफ़ दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के...

Mangal Gochar 2025:इन 3 राशियों की चमकेगी क़िस्मत धन करियर और सेहत में होगा ज़बरदस्त सुधार

Mangal Gochar 2025: ग्रहों के सेनापति मंगल ने आज 30 जून 2025 को रात...

More like this