राहुल गांधी ने पहली बार पुराने दोस्त पर बोला हमला, एमपी में कमलनाथ सरकार के गिरने की बताई वजह

बुरहानपुर

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा बुधवार को मध्यप्रदेश में प्रवेश की। राहुल गांधी का कांग्रेस के सीनियर नेताओं ने यात्रा का भव्य स्वागत किया। पहले दिन राहुल गांधी ने करीब 27 किमी की यात्रा की। राहुल ने बुरहानपुर में सभा को संबोधित करते हुए पहली बार अपने पुराने दोस्त ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक विधायकों के खिलाफ हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी ने 25 भ्रष्ट विधायकों को पैसों से खरीदकर अपनी सरकार बनाई है। बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक 25 विधायकों ने 2020 में कांग्रेस से खिलाफत करते हुए पार्टी छोड़ दी थी। ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने के बाद सभी विधायक बीजेपी में शामिल हो गए थे और कमलनाथ की सरकार गिर गई थी।

ये पहला मौका है जब राहुल गांधी ने सिंधिया समर्थक विधायकों के बारे में मंच से कहा है। इससे पहले राहुल गांधी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर कहा था कि वो अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर चिंता में थे इसी कारण से उन्होंने विचारधारा से समझौता कर लिया।

क्यों शुरू की यात्रा
राहुल गांधी ने कहा कि बुरहानपुर मोहब्बत का शहर है। राहुल गांधी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमें भारत जोड़ो यात्रा निकालने की जरूरत इसलिए पड़ी कि हम अपनी बात जनता तक नहीं पहुंचा पा रहे थे। नरेंद्र मोदी जी ने हर सेक्टर पर अपना कब्जा कर लिया देश के सारे रास्ते बंद कर दिए। उसके बाद हमने मन बनाया की हम खुद सड़क पर उतर कर देश की जनता को गले लगाएंगे।

बीजेपी नफरत का माहौल बना रही है
राहुल गांधी ने कहा- बीजेपी ने देश में भय और नफरत का माहौल फैलाया रही है। हमने उसी से लड़ने के लिए भारत जोड़ो यात्रा निकाली है। ये हिन्दुस्तान है यहां किसी को डरने की जरूरत नहीं है।

सिंधिया ने दिया था इस्तीफा
बता दें कि मार्च 2020 में मध्यप्रदेश की सियासत में भूचाल आया था जब सियासी हंगामे के बीच अचानक ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। सिंधिया के इस्तीफा देने के बाद उनके समर्थक विधायकों ने भी कांग्रेस छोड़ दी थी। इसके बाद कमलनाथ की सरकार गिर गई थी।

About bheldn

Check Also

केस में मिली फिर तारीख तो गुस्से में आए आरोपी ने जज पर फेंकी चप्पल, ठाणे की कोर्ट में हुई घटना से सब हैरान

ठाणे महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां …