17.3 C
London
Saturday, September 13, 2025
Homeखेलमैकुलम से आगे निकले विलियमसन, दोहरा शतक जड़ किया 2022 का अंत

मैकुलम से आगे निकले विलियमसन, दोहरा शतक जड़ किया 2022 का अंत

Published on

नई दिल्ली

केन विलियमसन ने गुरुवार को कराची में पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में दोहरा शतक जड़ा। इसके साथ ही वह न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बनगए। उन्होंने पूर्व कीवी कप्तान ब्रेंडन मैकुलम को पीछे छोड़ दिया।

इस महीने की शुरुआत में टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी छोड़ने वाले केन विलियमसन ने पहले टेस्ट के चौथे दिन यह उपलब्धि हासिल की। 32 वर्षीय विलियमसन के अब टेस्ट में पांच दोहरे शतक हैं, जो मैकुलम से एक अधिक है। विलियमसन ने 395 गेंदों पर अपनी नाबाद पारी में 21 चौके और एक छक्का जड़ा।

न्यूजीलैंज के लिए ब्रेंडन मैकुलम के नाम चार डबल सेंचुरी है। वहीं रॉस टेलर और स्टीफन फ्लेमिंग ने 3-3 दोहरा शतक जड़ा है। गौरतलब है कि न्यूजीलैंड के लिए ब्रेंडन मैकुलम तिहरा शतक जड़ने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं। केन विलियमसन ने शानदार ढंग से साल 2022 का अंत किया।

केन विलियमसन का साल 2022 में टेस्ट में प्रदर्शन
पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच से पहले केन विलियमसन ने इस साल दो टेस्ट खेले थे और 96 रन बनाए थे। दोनों ही टेस्ट उन्होंने जून में इंग्लैंड के खिलाफ खेले थे। इस दौरान 4 पारियों में उन्होंने 2,15,31 और 48 का स्कोर किया था। साल 2022 में अब उन्होंने 3 टेस्ट की 5 पारियों में 296 रन बना लिए हैं।

केन विलियमसन करियर
केन विलियमसन ने अबतक 89 टेस्ट की 155 परियों में 54.05 की औसत से 7568 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 25 शतक और 33 अर्धशतक जड़े हैं। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली उनसे 3 शतक आगे हैं। उन्होंने साल 2019 के बाद से टेस्ट में शतक नहीं जड़ा है।

Latest articles

बीएचईएल में “उद्योग में हरित ऊर्जा का उपयोग” पर प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

भोपाल।बीएचईएल, भोपाल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से “उद्योग में हरित ऊर्जा के उपयोग”...

रुक्मणी विवाह की कथा

भोपाल lश्री सिद्ध संकटमोचन हनुमान मंदिर आजाद नगर अयोध्या नगर बाय पास में श्री...

एमएसएमई जागरूकता व वित्तीय क्षमता कार्यक्रम की सफलता

गोविंदपुरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशनGIA हॉल में हुआ आयोजनगोविंदपुरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (GIA) ने QistonPe — एक...

ये कैसा सिस्टम कंप्यूटर व स्मार्ट क्लास के दौर में गर्मी व उमस के बीच पढ़ने को मजबूर विद्यार्थी

बड़वाह ब्लाक में 31 स्कूल ऐसे है जहां केवल चुनाव के समय बिजली आती...

More like this

Asia Cup 2025:अभिषेक शर्मा की धमाकेदार पारी के मुरीद हुए शोएब मलिक, कहा- ‘हमारे खिलाड़ियों में टैलेंट तो है, लेकिन…’

Asia Cup 2025:सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 में...

BCCI Fitness Test: बीसीसीआई के ‘ब्रोंको टेस्ट’ में पास हुए रोहित-बुमराह, लेकिन राहुल समेत इन खिलाड़ियों की फिटनेस पर सस्पेंस

BCCI Fitness Test: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा कराए गए नए फिटनेस टेस्ट...