यूपी के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र को 1 साल का सेवा विस्‍तार, अटकलों पर लगा विराम

लखनऊ

यूपी के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र को 1 साल के लिए सेवा विस्तार मिला है। 1984 बैच के आईएएस दुर्गा शंकर मिश्र पिछले साल दिसंबर में 60 वर्ष के हो गए थे। तब वह केंद्र सरकार में सचिव थे। रिटायरमेंट से कुछ दिनों पहले ही मिश्र को सेवा विस्तार देते हुए यूपी मूल काडर में भेज दिया गया था। उन्हें 31 दिसंबर, 2022 तक का सेवा विस्तार मिला था।

अब शुक्रवार को यूपी शासन की ओर से उनके सेवा व‍िस्‍तार को मंजूरी दे दी गई है। जब तक इसका आदेश नहीं हुआ था उस समय तक चर्चा थी कि मिश्र को सेवा विस्तार न मिलने और किसी दूसरे अफसर पर सहमति न बनने की स्थिति में 1988 या 1989 बैच के अफसर को कार्यवाहक मुख्य सचिव नियुक्त किया जा सकता है। लेकिन अब इन कयासों पर विराम लग गया है।

दुर्गा शंकर मिश्र जब आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के सचिव थे तब उनके कार्यकाल में पांच मेट्रो रेल प्रॉजेक्ट्स पूरे हुए। दुर्गा शंकर मिश्रा ने जून 2017 में आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय सचिव के पद का चार्ज लिया था। उनके कार्यकाल में 5 सितंबर 2017 को लखनऊ मेट्रो का उद्घाटन हुआ, 29 नवंबर 2017 को हैदराबाद मेट्रो, 25 जनवरी 2019 को नोएडा मेट्रो, 4 मार्च 2019 को अहमदाबाद मेट्रो, 8 मार्च 2019 को नागपुर मेट्रो और एक दिन पहले 28 दिसंबर 2021 को कानपुर मेट्रो का उद्घाटन हुआ था। उनके समय में रेकॉर्ड 2 साल 43 दिनों के भीतर कानपुर मेट्रो का काम पूरा हुआ था।

About bheldn

Check Also

क्या सुरजेवाला और कुमारी शैलजा लड़ेंगे चुनाव? हरियाणा कांग्रेस प्रभारी ने दिया ये जवाब

चंडीगढ़, हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने शुक्रवार को उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची …