5.6 C
London
Saturday, November 22, 2025
Homeराज्यराजौरी में मारा गया एक आतंकी, दूसरे को लगी गोली... कश्मीर में...

राजौरी में मारा गया एक आतंकी, दूसरे को लगी गोली… कश्मीर में सेना का ऑपरेशान त्रिनेत्र जारी

Published on

श्रीनगर

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के घने जंगली क्षेत्र में जारी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने शनिवार को एक आतंकवादी को मार गिराया। वहीं अन्य आतंकवादी के घायल होने की संभावना है। शुक्रवार को आतंकवादियों की तरफ से किए गए विस्फोट में सेना के पांच जवान शहीद हो गए थे और मेजर रैंक का एक अधिकारी घायल हैं। राजौरी सेक्टर के कांडी वन में जारी सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के संयुक्त अभियान में सुबह करीब सात बजे आतंकवादियों की घेराबंदी की गई। वहीं बारामूला में भी एक आतंकी को मार गिराया गया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जम्मू-कश्मीर पहुंच रहे हैं। वहीं शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा पहुंचे।

सेना ने बताया कि आतंकियों और सेना के बीच हुई गोलीबारी में एक आतंकवादी को ढेर कर दिया गया और एक आतंकवादी घायल हुआ है। घायल आतंकी को भी घेर लिया गया है। कुछ ही देर में उसे पकड़ा जा सकता है।

भारी मात्रा में हथियार बरामद
अधिकारियों ने कहा कि मारे गए आतंकवादी के पास से एके-56 राइफल, चार मैगजीन, 56 गोलियां, नौ एमएम का एक पिस्तौल, उसके तीन मैगजीन और तीन ग्रेनेड बरामद किए गए। उन्होंने कहा कि आतंकवादी की पहचान नहीं हो पाई है, साथ ही यह भी फिलहाल पता नहीं चल सका है कि वह किस संगठन से जुड़ा था।

कई आतंकियों के छिपे होने की सूचना
प्रवक्ता ने बताया कि अभियान जारी है। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के कंडी इलाके में सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन 06 मई 2023 को रात एक बजकर 15 मिनट पर शुरू किया था। आतंकवादियों ने खुद को घिरा देखा तो फायरिंग शुरू कर दी। जम्मू क्षेत्र के भाटा दूरियां के टोटा गली इलाके में सेना के एक ट्रक पर आतंकवादी हमले के बाद खुफिया सूचना के आधार पर सेना आतंकवादियों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन चला रही है।

ग्राउंड जीरो सेना के अधिकारी
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे के साथ जम्मू सेक्टर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए जम्मू का दौरा कर रहे हैं। उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी पहले से ही ग्राउंड जीरो पर हैं।

Latest articles

भोपाल में ईओडब्ल्यू की बड़ी कार्रवाई, व्यापारी के ठिकानों पर छापा

भोपाल।मध्य प्रदेश आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) ने भोपाल के कारोबारी दिलीप गुप्ता के कई...

ईडी की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों बरामद  

भोपाल ।झारखंड और पश्चिम बंगाल में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोयला माफिया से जुड़े...

सड़क दुर्घटना में घायल वृद्ध ने अस्पताल में तोड़ा दम

भोपाल।हबीबगंज क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए एक वृद्ध...

More like this

बदमाशों ने मुनीम से छीने 19 लाख रुपए

जबलपुर।शहर में दिनदहाड़े बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए दो स्कूटर सवार बदमाशों ने...

बिहार में 10वीं बार मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमार

पटना।नीतीश कुमार ने सोमवार को लगातार 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ...