-0.7 C
London
Sunday, January 11, 2026
Homeभोपाललड़कियां रूम में कपड़े बदलती हैं तो प्रिंसिपल के मोबाइल में सब...

लड़कियां रूम में कपड़े बदलती हैं तो प्रिंसिपल के मोबाइल में सब दिखता है… जांच में मिला CCTV

Published on

कटनी,

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के ट्वीट ने सीएम शिवराज सिंह चौहान और कटनी जिले की शिक्षा व्यवस्था को कटघरे में खड़ा कर दिया है. दरअसल, कटनी के बरही शासकीय महाविद्यालय की छात्राओं ने विधायक संजय पाठक के सामने कॉलेज के प्राचार्य पर गंभीर आरोप लगाए हैं.छात्राओं ने कहा कि प्राचार्य डॉ. आरके वर्मा ने कॉमन रूम में सीसीटीवी कैमरे लगवा रखे हैं. गर्ल्स जब कपड़े बदलने जाती हैं तो प्राचार्य अपने मोबाइल में वीडियो देखते हैं. यही नहीं, प्राचार्य गलत नीयत से टच करते हैं.

यह घटनाक्रम बीते कुछ दिनों का बताया जा रहा है. विधायक संजय पाठक अफसरों और कर्मचारियों के साथ गेस्ट हाउस में विजयराघवगढ़ महोत्सव को लेकर बैठक ले रहे थे. उस दौरान शासकीय कॉलेज बरही के प्राचार्य डॉ. आरके वर्मा भी मौजूद थे. इसी बीच महाविद्यालय की छात्राएं मौके पर पहुंच गईं और विधायक संजय पाठक से मिलकर प्राचार्य डॉ. आरके वर्मा की लिखित और मौखिक शिकायत की.

छात्राएं बोलीं- रूम में बंद नहीं किए जाते CCTV
छात्राओं ने आपबीती सुनाते हुए कहा कि लड़कियां रूम में कपड़े बदलती हैं तो सर के मोबाइल में सब दिखता है. गर्ल्स कॉमन रूम में कैमरे लगवाए हैं. कोई बड़ा आयोजन होता है तो छात्राएं यहां पर कपड़े बदलती हैं. रूम में सीसीटीवी बंद नहीं किए जाते. प्राचार्य लड़कियों को कपड़े बदलते देखते हैं. छात्राओं की बात सुनकर विधायक संजय पाठक तुरंत गुस्से में आ गए.

उन्होंने कहा कि इज्जत पर बात आएगी तो काट डालेंगे. हालांकि बाद में उन्होंने कहा कि छात्राएं मेरी बेटी की उम्र की हैं. उनकी इज्जत पर बात आई तो मैं आवेश में काटने जैसी बात कह गया. विधायक ने कहा कि मेरे संज्ञान में अभी तक नहीं आया कि दिग्विजय सिंह से किसी ने शिकायत की है. हां मुझे शिकायत मिली थी. जिस पर सीएम शिवराज सिंह चौहान को अवगत कराते हुए प्राचार्य को हटाने के साथ ही कठोर कार्रवाई की मांग की है. कलेक्टर ने जांच टीम भी गठित की है.

कलेक्टर ने गठित की पांच सदस्यीय जांच टीम
मामला तूल पकड़ता देख कलेक्टर अवि प्रसाद ने कटनी के तिलक राष्ट्रीय कॉलेज की प्राचार्य डॉ. चित्रा प्रभात के नेतृत्व में 5 सदस्यीय जांच टीम गठित कर दी. इसके बाद जांच दल ने बरही महाविद्यालय पहुंचकर मौके से तकरीबन 150 लोगों के बयान लिए. वहीं कॉमन रूम में सीसीटीवी कैमरे वाली बात भी सच पाई गई.

जांच टीम से मिली रिपोर्ट का हवाला देते हुए कलेक्टर अवि प्रसाद ने आगे की कार्रवाई के लिए अतिरिक्त संचालक जबलपुर को बरही महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आरके वर्मा को तत्काल प्रभाव से अन्यत्र पदस्थ करने के लिए पत्र लिखा है. वहीं कांग्रेस इस मामले को लेकर आंदोलन कर रही है और प्राचार्य पर कानूनी कार्रवाई की मांग कर रही है.

 

Latest articles

जयपुर में ‘मौत’ बनकर दौड़ी तेज रफ़्तार ऑडी! रईसजादे की रेसिंग ने उजाड़ा घर, 1 की मौत, 4 की हालत नाजुक

गुलाबी नगरी जयपुर का मानसरोवर इलाका शुक्रवार की रात एक खौफनाक मंजर का गवाह...

भेल में वेडर डेवलपमेंट प्रोग्राम

भोपाल, भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड, भोपाल ने एक स्ट्रक्चर्ड वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम के ज़रिए...

सीबीओए सीपीएल 5वां क्रिकेट लीग प्रतियोगिताभोपाल रीजनल ऑफिस विजेता, रायपुर उपविजेता रही

भोपाल. राजधानी के अंकुर मैदान पर शनिवार को सीबीओए सीपीएल की 5वीं क्रिकेट लीग...

विश्व हिंदी दिवस पर बीएचईएल में प्रभागीय काव्य गोष्ठी का आयोजन

हरिद्वार, 10 जनवरी: राजभाषा कार्यान्वयन समिति, बीएचईएल, हरिद्वार के तत्वावधान में, विश्व हिंदी दिवस...

More like this

भेल में वेडर डेवलपमेंट प्रोग्राम

भोपाल, भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड, भोपाल ने एक स्ट्रक्चर्ड वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम के ज़रिए...

सीबीओए सीपीएल 5वां क्रिकेट लीग प्रतियोगिताभोपाल रीजनल ऑफिस विजेता, रायपुर उपविजेता रही

भोपाल. राजधानी के अंकुर मैदान पर शनिवार को सीबीओए सीपीएल की 5वीं क्रिकेट लीग...