जो केजरीवाल से सटा उसका कद घटा…. बीजेपी का दिल्ली सीएम पर निशाना

नई दिल्ली

केंद्र के लाए अध्यादेश पर आप-बीजेपी आमने-सामने है। आम आदमी पार्टी ने इसे संविधान से खिलवाड़ करार दिया तो वहीं बीजेपी इस अध्यादेश का समर्थन कर रही है। आज दिल्ली बीजेपी के नेताओं ने इस मुद्दे पर सीएम केजरीवाल पर हमला बोला। भारतीय जनता पार्टी की तरफ से सांसद हर्षवर्धन सिंह और मनोज तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि दिल्ली को भ्रष्टाचार से बचाना है। उन्होंने सीएम केजरीवाल पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि जो केजरीवाल से सटा उसका पद घटा।

दिल्ली बीजेपी ने आगे कहा कि केजरीवाल का साथ तो उनके सहयोगियों तक ने छोड़ दिया। उनसे बड़ा भ्रष्टाचारी कोई नहीं है। सांसद हर्षवर्धन ने कहा कि केजरीवाल उच्च पद पर बैठे व्यक्ति यानी पीएम के लिए सबसे निचली स्तर की भाषा का इस्तेमाल करते हैं। विपक्षी पार्टियों से हाथ मिलाने पर बीजेपी ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि केजरीवाल ने मोदी को हराने के लिए भ्रष्टाचारियों से हाथ मिलाया है।

About bheldn

Check Also

‘आंदोलन करने वाले खिलाड़ियों पर हो देशद्रोह का मुकदमा’, विनेश-बजरंग के कांग्रेस में शामिल होने पर बोले कुश्ती संघ अध्यक्ष

नई दिल्ली, रेसलर विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया हरियाणा विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस …